scorecardresearch
 

आज का दिन: पाकिस्तान में प्रदर्शन, इमरान का लॉन्ग मार्च लेगा एक नई करवट?

इमरान खान पर कल शाम हुए हमले के बाद कैसे है वहां के हालात? विजय माल्या के वकील क्यों उसका केस अब नहीं लड़ना चाहते? और, आम आदमी पार्टी आज किसे अपना सीएम कैंडिडेट अनाउंस कर सकती है?

Advertisement
X
ुु
ुु

आजतक रेडियोके मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में सुनेंगे - इमरान खान पर कल शाम हुए हमले के बाद कैसे हैं वहां के हालात, क्या अब नई करवट लेगा लॉन्ग मार्च? विजय माल्या के वकील क्यों उसका केस अब नहीं लड़ना चाहते? और, आम आदमी पार्टी आज किसे अपना सीएम कैंडिडेट एनाउंस कर सकती है?

आजतक
 रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’, जहां आप हरसुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ हीसुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ और आज की तारीख में जो घटाउसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर जमशेद क़मर सिद्दीक़ी किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं. 

इमरान ख़ान पर जानलेवा हमला
कल हुए हमले में इमरान को पैर में गोली लगी, उन्हें लाहौर अस्पताल ले जाया गया. हालांकि वो ख़तरे से अब बाहर हैं. हमलावर 20 और 30 की उम्र के बीच का है, उसका कहना है कि उसने ये काम अकेले किया और वो पूर्व प्रधानमंत्री को मार देना चाहता था क्योंकि वे आवाम को गुमराह कर रहे हैं. उधर रात को दूर लंदन में भी नवाज शरीफ के घर के बाहर कुछ इमरान के सपोर्टर्स जुट गए और प्रदर्शन किया. फिलहाल पाकिस्तान में क्या चल रहा है, बता रही हैं लाहौर में मौजूद सीनियर जर्नलिस्ट सुमैरा असलम

 

विजय माल्या की नई मुसाबत
विजय माल्या के वकील ईसी अग्रवाल अब ये
केस नहीं लड़ना चाहते. क्यों माल्या के वकील पीछे हट रहे हैं और उन्होंने क्या दलीलें इसके लिए कोर्ट को दी है? आजतक रेडियो रिपोर्टर कनु शारदा से सुनिए

Advertisement


कौन होगा आप का सीएम चेहरा
आज आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल पांच दिन के दौरे पर गुजरात पहुंच रहे हैं. इस दौरान वे गांधीधाम, अंजार से लेकर राजकोट ईस्ट, जूनागढ़ और दूसरे इलाकों में 11 रोड शो करेंगे. केजरीवाल यहां प्रेस 
कॉन्फ़्रेन्स कर गुजरात के लिए आम आदमी पार्टी के CM कैंडिडेट की घोषणा कर सकते हैं. गोपाल इटालिया, इस नाम की बड़ी चर्चा है, क्या ये नाम तय है या फिर कुछ और नाम है जो लास्ट मिनट सरप्राइज हो सकते हैं? बता रहे हैं आजतक रेडियो रिपोर्टर आशुतोष मिश्रा


इसके अलावा सुनिए आज के अखबार में देश दुनिया की सुर्खियां और इतिहास में आज की तारीख की अहमियत, क्या क्या हुआ था आज की तारीख में, सूरज कुमार से   

Advertisement
Advertisement