scorecardresearch
 

Railway News: इस रूट की कई ट्रेनें प्रभावित, रेलवे ने जारी की रद्द और रीशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट

पश्चिम रेलवे (Western Railway) के मुताबिक, पालघर में 28 मई को मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण कई ट्रेनें प्रभावित हैं. मुंबई-गुजरात रूट की ट्रेनों पर खास असर है. रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, दहानू रोड-पनवेल-वसई रोड, वसई रोड-पनवेल-वसई रोड और वसई रोड-पनवेल-दहानू रोड की ट्रेनें पूरी तरह रद्द कर दी गई हैं.

Advertisement
X
Trains Cancelled due to Palghar Goods Train Derailed
Trains Cancelled due to Palghar Goods Train Derailed

Mumbai Local Trains Cancelled: महाराष्ट्र के पालघर में बीते दिन (मंगलवार), 28  मई को मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद से कई ट्रेनें प्रभावित हैं. वेस्टर्न रेलवे ने मुंबई की कुछ लोकल ट्रेनों को आज यानी 29 मई के लिए कैंसिल कर दिया गया. जबकि कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट हैं. 

पश्चिम रेलवे (Western Railway) के मुताबिक, मुंबई की दहानू रोड-पनवेल-वसई रोड, वसई रोड-पनवेल-वसई रोड और वसई रोड-पनवेल-दहानू रोड ट्रेनें पूरी तरह रद्द कर दी गई हैं. पश्चिमी रेलवे ने अपने आधिकारिक X हैंडल के जरिए रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट जारी की है.

ये ट्रेनें आज पूरी तरह रद्द

इन ट्रेनों को रेलवे ने किया रीशेड्यूल

कब और कैसे हुआ था हादसा?
पश्चिम रेलवे के अनुसार, बुधवार शाम करीब 5.10 बजे पालघर यार्ड में प्वाइंट नंबर 117/118 पर एक मालगाड़ी के 6 वैगन और एक बीवीजी के पटरी से उतरने के कारण मुंबई-सूरत खंड की अप लाइन प्रभावित हुई है. मालगाड़ी पर लोहे के तार के बंडल (आयरन कॉइल) लदे हुए थे. डिब्बों के पटरी से उतरने पर तार के बंडल भी ट्रैक पर गिर गए. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. 

Advertisement

मुंबई और गुजरात के बीच चलने वाली ट्रेनों पर खास असर पड़ा है. रेलवे के मुताबिक, इस लाइन को ठीक करने का काम किया जा रहा है. साथ ही प्रभावित लाइन पर यातायात बहाल करने की कोशिश की जा रही है

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement