scorecardresearch
 

बंगाल: हिंसा के बाद मोमिनपुर में तनाव, धारा 144 लागू और 40 गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के मोमिनपुर में हुई हिंसा के बाद से पुलिस एक्शन में आ गई है. अब तक 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. 12 अक्टूबर तक स्थिति को देखते हुए धारा 144 लागू रहने वाली है.

Advertisement
X
हिंसा के बाद मोमिनपुर में तनाव
हिंसा के बाद मोमिनपुर में तनाव

पश्चिम बंगाल के मोमिनपुर इलाके में रविवार को दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प की वजह से पैदा हुआ तनाव अभी भी कम नहीं हुआ है. सोमवार को पुलिस ने इस मामले में ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां कीं. अब तक पुलिस द्वारा चार मामले दर्ज किए गए हैं और 40 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

जानकारी के लिए बता दें कि रविवार को लक्ष्मी पूजा के मौके पर दो गुट आमने-सामने आ गए थे. उसी रात बाद में इकबालपुर पुलिस थाने का प्रदर्शनकारियों ने घेराव किया था और जमकर पत्थरबाजी की. पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंके गए, ईंटों से हमला हुआ. दावा तो यहां तक हुआ कि उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर बम फेंके. इस हमले में 9 पुलिसकर्मी जिसमें दो IPS भी शामिल रहे, घायल हुए. IPS सौम्या राय को तो पैर में गंभीर चोटें आई हैं और उनका अस्पताल में इलाज जारी है.

तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए 12 अक्टूबर तक इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं जिन 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, कोर्ट ने उन्हें सात दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. इन सभी आरोपियों पर मारपीट, प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने जैसे कई गंभीर आरोप लगे हैं. पुलिस के मुताबिक रविवार को हुए बवाल में कुल 6 दुकानों को नुकसान हुआ, चार टैक्सी, 20 स्कूटर को भी तोड़ दिया गया. इसके अलावा 2 बाइकों को आग के हवाले भी किया गया. अब जब ये तोड़फोड़ की जा रही थी, सीसीटीवी में सबकुछ कैद हुआ, ऐसे में पुलिस दावा कर रही है कि आने वाले दिनों में और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.

Advertisement

इस विवाद को लेकर बीजेपी के सोशल मीडिया प्रमुख अमित मालवीय ने ट्विटर के जरिए राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने 1946 के नोआखाली दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि लोग इतिहास से सबक नहीं ले रहे और उसे दोहरा रहे हैं. उन्होंने इसी दिन कोजागरी लक्ष्मी पूजा के दिन हुई घटना से मामले की तुलना की. इस हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल में नेता विपक्ष सुभेंदु अधिकारी ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इलाके में सेंट्रल फोर्स को तैनाती की मांग की है.

राजेश साहा का इनपुट

Advertisement
Advertisement