scorecardresearch
 

दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह से मिले बंगाल के राज्यपाल, बोले- कानून व्यवस्था पर हुई बात

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. बंगाल में हाल ही में राजनीतिक हिंसा के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, इस दौरान इस विषय पर भी मंथन हुआ.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में गृह मंत्री से मिले जगदीप धनखड़
  • बंगाल की कानून व्यवस्था पर हुई बात

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. यहां राज्य की मौजूदा कानून व्यवस्था पर चर्चा की गई. बंगाल में काफी वक्त से जिस तरह राजनीतिक हिंसा देखने को मिली है, ऐसे में ये मुलाकात काफी अहम थी. 

बैठक के बाद जगदीप धनखड़ ने कहा कि उन्होंने मां दुर्गा से बंगाल को राजनीतिक हिंसा से मुक्त करने की प्रार्थना की है. बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी और गृह मंत्री की एक घंटे तक बैठक चली, जिसमें राज्य की मौजूदा परिस्थितियों पर चर्चा हुई. राज्यपाल ने कहा कि बैठक में बंगाल की कानून व्यवस्था को लेकर बात की गई. 

देखें: आजतक LIVE TV


मिदनापुर की घटना को लेकर राज्यपाल ने फिर ममता सरकार की निंदा की, उन्होंने कहा कि मैंने राज्य सरकार को इस बारे में कहा है और उन्हें याद दिलाया है कि वो भी कानून से ऊपर नहीं हैं. 

राज्यपाल के मुताबिक, जब मनीष शुक्ला की मौत हुई तो उससे पहले मैंने डीजीपी को चिट्ठी लिखी थी जिसके जवाब में उन्होंने सबकुछ सही होने की बात कही थी. कई मुद्दों पर मैंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी चिट्ठी लिखी है, मैंने उन्हें कहा है कि राज्य में स्थिति काफी नाजुक चल रही है.

राज्यपाल और गृह मंत्री की मुलाकात पर टीएमसी ने भी निशाना साधा है. पार्टी की ओर से कहा गया कि वो गृह मंत्री से मिलने गए हंं या फिर बीजेपी नेता से, क्योंकि राज्यपाल लगातार बीजेपी नेताओं से ही मिलते रहते हैं. 

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में अगले साल चुनाव होना है और उससे पहले राज्य में राजनीतिक हिंसा बढ़ गई है. हाल ही में कई बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई, जिसपर बीजेपी की ओर से कई बार प्रदर्शन किया गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement