बंगाल चुनाव से पहले राजनीतिक उठापटक जारी है. इसी क्रम में रविवार को एक समय में ममता बनर्जी के खासमखास में गिने जाने वाले शिशिर अधिकारी ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. मिदनापुर में अमित शाह की मौजूदगी में शुभेंदु अधिकारी के पिता और दिग्गज नेता शिशिर अधिकारी ने तृणमूल को छोड़ बीजेपी को चुन लिया है. बीजेपी ज्वाइन करते ही दिग्गज नेता ने कहा कि मिदनापुर की प्रतिष्ठा के लिए लड़ने के लिए ही यह फैसला लिया गया है.
शिशिर अधिकारी ने रविवार को बीजेपी में शामिल होने से पहले इंडिया टुडे से बातचीत की. उन्होंने कहा, 'हमारा कहीं जाने का कोई इरादा नहीं है लेकिन वे (टीएमसी) मेरे परिवार को वहां जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.' बता दें कि शुभेंदु पहले ही तृणमूल को छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे, लेकिन उनके पिता तृणमूल में ही बने रहे. ऐसे में माना जा रहा था कि बंगाल चुनाव में इस बात से काफी असर पड़ सकता है. लेकिन अब शिशिर ने ममता बनर्जी का साथ छोड़ बीजेपी को अपनाया तो शायद समीकरण कुछ बदल सकते हैं.
हालांकि शिशिर के बीजेपी में जाने की कयास काफी समय से लगाई जा रही थी. जिसके बीच में शुभेंदु के बयान कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में मैं और मेरे पिता भी शामिल होंगे, ने चर्चा का बाजार और भी गर्म कर दिया था. शुभेंदु के इस बयान के बाद शिशिर ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा था कि मैं अपने बेटे का समर्थन करूंगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर मुझसे पार्टी में शामिल होने को कहा जाएगा तो मैं ऐसा जरुर करूंगा.