scorecardresearch
 

कोयला तस्करी में कसा CID का शिकंजा, अनूप माझी का करीबी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल CID कोल स्कैम मामले में मुख्य आरोपी अनूप माझी के करीबी सहयोगी रणधीर सिंह को गिरफ्तार किया है. सीआईडी ने रणबीर सिंह को दुर्गापुर उपमंडल के अंडाल से गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
अनूप माझी का करीबी सहयोगी रणबीर सिंह अरेस्ट (सांकेतिक फोटो)
अनूप माझी का करीबी सहयोगी रणबीर सिंह अरेस्ट (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनूप माझी का करीबी रणबीर सिंह गिरफ्तार
  • कोयला तस्करी मामले में कसा CID का शिकंजा
  • इसी मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी से हुई थी पूछताछ

पश्चिम बंगाल CID ने कोल स्कैम मामले में मुख्य आरोपी अनूप माझी के करीबी सहयोगी रणधीर सिंह को गिरफ्तार किया है. सीआईडी ने रणधीर सिंह को पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर उपमंडल के अंडाल से गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी रणधीर सिंह अंडाल पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कजोरा इलाके का रहने वाला है. रणधीर को शनिवार को आसनसोल अदालत में पेश किया जाएगा. सीआईडी अधिकारियों का मानना है कि गिरफ्तार रणधीर सिंह से पूछताछ के बाद कोयला तस्करी के मामले की जानकारी सामने आएगी.

पेशी के दौरान CID मामले में और पूछताछ के लिए रणधीर सिंह की रिमांड के लिए अदालत से अनुरोध करेगी. यह वही कोयला तस्करी का मामला है जिसमें पिछले महीने अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा नरोला से पूछताछ की गई थी.

(इनपुटः प्रेमा राजाराम)

 

Advertisement
Advertisement