पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हिंसा जारी है. अब हुगली जिले के अरामबाग में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समर्थक ने बवाल किया. इस दौरान दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि चुनाव के तुरंत बाद हुई हिंसा के कारण अरामबाद से कई बीजेपी समर्थक पलायन किए थे. यह घर वापसी कर रहे थे, इसको लेकर बैठक हो रही थी. तभी वहां मौजूद भीड़ ने बवाल शुरू किया. इस दौरान भीड़ को समझाने पहुंची पुलिस पर पथराव किया गया. इस पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं और कई गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की गई है.
क्या है पूरा मामला
घटना अरामबाग के भेटिपारा के केशव पूर्व इलाके की है. यहां पर स्थानीय स्तर पर हुई राजनीतिक हिंसा के बाद पलायन कर चुके भाजपा समर्थकों की वापसी कर रहे थे. उन्होंने टीएमसी समर्थकों के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाने के लिए पुलिस के साथ एक बैठक भी की है. आरोप है कि इस बैठक में लाठीचार्ज किया गया.
इसके बाद वहां उपस्थित भीड़ उत्तेजित हो गए और फिर टीएमसी-बीजेपी के बीच की लड़ाई का गुस्सा पुलिस वालों पर फूटा. उत्तेजित भीड़ ने पुलिस वालों का सिर फोड़ दिया. पुलिस वालों के सिर से खून बहने लगा. यहां तक की पुलिस वालों के जीप और गाड़ियों को भी तोड़फोड़ करके पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया गया.
पुलिसकर्मियों पर हमले की खबर सुनकर हुगली ग्रामीण के एसपी अमनदीप, आरामबाग महकमे के SDPO अभिषेक मंडल और अरामबाग थाने के आईसी पार्थ सार्थी हालदार मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की तहकीकात जारी है. पुलिस ने लाठीचार्ज से इनकार किया है.
(इनपुट-भोलानाथ साहा)