मौसम विभाग ने उत्तर पूर्वी राज्यों और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल में 1 जून तक भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. विभाग ने साथ ही बताया कि अगले 3-4 दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में गरज के साथ आंधी-पानी और तेज हवा चलने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि केरल और कर्नाटक में भारी बारिश अगले 4-5 दिन, दक्षिण कर्नाटक में 2 जून तक और महाराष्ट्र के कोंकण और गोवा में 3 जून तक जारी रह सकता है. मणिपुर में भी लगातार बारिश की वजह से गंभीर जलजमाव और नदियां उफान पर हैं, जिससे इमरजेंसी जैसे हालात बने हुए हैं.
मणिपुर में 48 घंटे हुई बारिश, नदियां उफान पर
मणिपुर में पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश की वजह से नदियों में पानी का फ्लो बढ़ गया है. खासतौर से इंफाल नदी के किनारे कई हिस्सों में बाढ़ आने से इंफाल पश्चिम और पूर्व जिलों के निचले इलाकों में पानी घुस गया है. लोगों के घर, खेती के क्षेत्र और सार्वजनिक स्थल जलमग्न हो गए हैं, जिससे स्थानीय प्रशासन ने इमरजेंसी की चेतावनी जारी की है.
यह भी पढ़ें: गुवाहाटी में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, 9 फ्लाइट डायवर्ट, कई उड़ानों का शेड्यूल भी बदला
आने वाले दिनों में बारिश जारी रहने की चेतावनी
राज्य की डिजास्टर मैनेजमेंट टीम को एक्टिव कर दिया गया है, जबकि भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश जारी रहने की चेतावनी दी है. अधिकारी नदियों के जल स्तर और ड्रेनेज सिस्टम की निगरानी कर रहे हैं ताकि और नुकसान को रोका जा सके.
शहरी क्षेत्र भी बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं, जहां सड़कों पर पानी भर जाने से आवाजाही और सार्वजनिक परिवहन ठप हो गए हैं. इंफाल और आसपास के इलाकों में सड़कों के जलमग्न होने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
अजय कुमार भल्ला ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
मणिपुर सरकार ने लोगों से सतर्क रहने और स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन एजेंसियों द्वारा जारी की गई सलाहों का पालन करने की अपील की है. राहत बचाव कार्य भी तेजी से चल रहे हैं, जहां प्रभावित लोगों के लिए अस्थायी कैंप और जरूरी वस्तुओं की व्यवस्था की जा रही है.
यह भी पढ़ें: MP: आंधी-बारिश में पेड़ के नीचे खड़े परिवार पर गिरी बिजली, पति-पत्नी और बेटे की मौत
इस बीच राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी किया है. वे इंफाल नदी के किनारों पर गए और कांगला नोंगपोक थोंग, लैरिकवेंगबाम लेइकै, सिंग्जमई ब्रिज जैसे प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया. उनके साथ मुख्यमंत्री सचिव, होम कमिश्नर, पुलिस अधीक्षक (इम्फाल पूर्व) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे