scorecardresearch
 

Weather forecast Today: दिल्ली में अभी नहीं मिलेगी कंपकंपाती ठंड से राहत, पंजाब-UP समेत इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather forecast: मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि अगले दो दिनों तक राजधानी दिल्ली में ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. यूं ही ठिठुरन जारी रहेगी. हालांकि, उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी जरूर दर्ज की जा सकती है.

Advertisement
X
उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप (फोटो-PTI)
उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में आज भी शीतलहर का कहर रहेगा जारी
  • दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश के आसार

Weather Update Today, North India Codwave: उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में बर्फबारी की वजह से दिल्ली, यूपी, बिहार जैसे प्रदेशों में ठिठुरन भरी सर्दी का कहर जारी है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो दिनों तक राजधानी दिल्ली में ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. यूं ही ठिठुरन जारी रहेगी. हालांकि, उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी जरूर दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा, अगले 24 घंटों में तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश आदि राज्यों के कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में केरल में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावनाएं हैं.

इन राज्यों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया, ''एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) उत्तर भारत के ऊपर 21 जनवरी से सक्रिय हो रहा है. इसका असर हल्का होगा, लेकिन इसकी वजह से दिल्ली में 21, 22 और 23 जनवरी को बारिश होने की संभावना है. हालांकि, न्यूनतम तापमान नॉर्मल से 2-4 डिग्री ऊपर ही उत्तर भारत में रहेगा.'' IMD ने चेतावनी जाारी करते हुए बताया कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अगले दो दिनों तक कड़ाके की शीतलहर जारी रहेगी. पिछले कुछ दिनों से इन जगहों पर कड़ाके की ठंड जारी है. 

दिल्ली समेत उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. सुबह और रात के समय कोहरे के छाए रहने के अनुमान हैं. उत्तराखंड के देहरादून की बात करें तो यहां आज का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इसके अलावा, चंडीगढ़ का मिनिमम टेम्प्रेचर 12 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. यहां भी कोहरा छाया रहेगा.

Advertisement

उधर, लेह में कड़ाके की ठंड आज भी पड़ने की संभावना है. यहां का मिनिमम टेम्प्रेचर माइनस 13 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेम्प्रेचर माइनस एक डिग्री सेल्सियस रह सकता है. लेह में काले बादल छाए रहेंगे. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. यहां भी कोहरा छाया रहेगा. बिहार के पटना की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. श्रीनगर का न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

Weather Forecast Today

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 10.0 18.0
श्रीनगर 1.0 8.0
अहमदाबाद 14.0 28.0
भोपाल 10.0 22.0
चंडीगढ़ 12.0 15.0
देहरादून 9.0 20.0
जयपुर 8.0 19.0
चुरू 08.0 20.0
मुंबई  23.0 23.0
लखनऊ 8.0 17.0
गाजियाबाद 9.0 17.0
जम्मू 8.0 14.0
लेह -13.0 -1.0
पटना 8.0 20.0

अपने शहर का न्यूनतम और अधिकतम तापमान जानने के लिए यहां क्लिक करें. 

मौसम और ठंड से जुड़े आज के अन्य अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें 

कैसा रहेगा मध्य प्रदेश का तापमान?
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रह सकता है. उधर, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई का मिनिमम टेम्प्रेचर आज 23 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 
 
उत्तराखंड में शीतलहर का प्रकोप जारी
उधर, उत्तराखंड के  उत्तरकाशी जिले के उच्च हिमालयी इलाकों में पड़ी बर्फ के कारण शीतलहर का प्रकोप जारी है. शीतलहर का असर निचले इलाकों में भी देखा जा सकता है. लोग आलाव का सहारा लेकर समय काटने को मजबूर है. तापमान में लगातार गिरावट के कारण यमुनोत्री धाम मंदिर के आसपास पानी भी जम चुका है. बर्फ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि करीब दो फीट से भी अधिक बर्फ अब भी छतों और रास्तों में टिकी हुई है. इससे आवाजाही करना भी मुसीबतों भरा साबित हो सकता है. यहां तापमान में गिरावट के कारण सब कुछ लगभग जम सा गया है. पहाड़ की चट्टान से टपकता पानी भी धरती पर गिरने से पहले ही जम चुका है. बर्फीली हवाओ के कारण निचले इलाकों में भी ठंड में इजाफा होने लगा है. शाम ढलते ही लोग अलाव का सहारा लेने लगे हैं. इतना ही नहीं, पशु तक ठंड सहन नहीं कर पा रहे हैं.
(ओमकार बहुगुणा के इनपुट सहित)

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement