scorecardresearch
 

IMD Rainfall Alert: छतरी लेकर रहें तैयार... अगले 5 दिनों तक देशभर में बारिश का अलर्ट

Weather Update: देशभर में मौसम को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. सूरज की तपिश से अगले कुछ दिनों तक देशवासियों को राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक अगले 5 दिन तक देशभर के लगभग सभी राज्यों में बारिश होने के आसार हैं.

Advertisement
X
Weather Update
Weather Update

IMD Weather Update, Rainfall Alert: मौसम की आंख मिचौली जारी है. 21 और 22 अप्रैल को उत्तर भारत के राज्यों में बारिश के चलते मौसम सुहावना हुआ था. हालांकि, उसके बाद फिर से सूरज की तपिश ने लोगों को परेशान कर दिया. तापमान भी 40 के पार चला गया था. इधर मौसम विभाग ने जो अलर्ट जारी किया है, उसके मुताबिक अगले चार से पांच दिनों तक देशभर के कई हिस्सों में बारिश के आसार बन रहे हैं. इस दौरान तापमान सामान्य या सामान्य से कुछ डिग्री नीचे रह सकता है.

अगले 5 दिन बारिश ओलावृष्टि के आसार

मौसम विभाग द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की बहुत संभावना है. राज्य में कई स्थानों पर ओलावृष्टि की भी स्थिति नजर आ सकती है. इसके अलावा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और केरल और माहे में भी अगले 5 दिनों के दौरान बारिश के आसार बनते नजर आ रहे हैं.

पहाड़ी राज्यों में बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी

मौसम विभाग द्वारा जारी प्रेस रिलीज में  27 और 28 अप्रैल को ओडिशा और झारखंड में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की आशंका जाहिर की है. वहीं,असम, अरुणाचल, मेघालया में 28 से 30 अप्रैल.  इसके अलावा नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम त्रिपुरा में 29 और 30 अप्रैल को बारिश के साथ तेज हवाएं चलती देखी जा सकती हैं.

Advertisement
Bhubaneswar (Odisha's Capital) Weather Update
Bhubaneswar (Odisha's Capital) Weather Update

मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़ा और गुजरात में अगले 5 दिनों तक बारिश की आशंका है. उत्तराखंड में 27 से 30 तक बारिश दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा राजस्थान में भी अगले 4 से 5 दिनों तक बारिश के आसार बनते नजर आ रहे हैं.

उत्तर भारत के भी तमाम राज्यों में अगले पांच दिनों तक गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी दर्ज की जा सकती है. दिल्ली, लखनऊ समेत तमाम राज्यों में बारिश की बात कही गई है. नई दिल्ली में आज से तीन मई तक बारिश का अलर्ट है. इन सात दिनों में बारिश की तीव्रता कम-ज्यादा हो सकती है. 

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

आंधी-बारिश के दौरान सतर्क रहने का निर्देश

मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए IMD ने निर्देश जारी किए हैं. इन निर्देशों के मुताबिक, बारिश, आंधी और बिजली गिरने से बागवानी के साथ-साथ फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. इस दौरान कच्चे घरों, दीवारों और झोपड़ियों को मामूली नुकसान पहुंच सकता है. ऐसी स्थिति आने पर विभाग ने लोगों को घरों के अंदर रहने को कहा है. इस दौरान खिड़कियां और दरवाजे बंद करने के निर्देश दिए हैं. यदि संभव है तो यात्रा से बचने को कहा गया है. मौसम विभाग ने आंधी-तूफान के दौरान सुरक्षित जगह आश्रय लेने की बात कही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement