scorecardresearch
 
Advertisement

Weather Forecast Updates: अरब सागर में हलचल से टेंशन, चक्रवात की चेतावनी, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 सितंबर 2020, 10:11 AM IST

पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर बने चक्रवाती दशा ने टेंशन बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों में प्रायद्वीपीय भारत में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग ने कहा कि कर्नाटक समेत कई तटीय राज्यों में 10 सितंबर और उसके बाद के दिनों में बहुत भारी बारिश होगी. असम, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के ऊपर चक्रवाती दशा होने के कारण पूर्वोत्तर भारत में 10 सितंबर को बहुत भारी बारिश की संभावना है. विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बंगाल, बिहार, झारखंड में छिटपुट स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने का भी पूर्वानुमान किया है.

Rain Alert Updates Rain Alert Updates

हाइलाइट्स

  • अरब सागर के ऊपर बने चक्रवाती दशा से बढ़ी चिंता
  • प्रायद्वीपीय भारत में भारी बारिश की चेतावनी जारी
  • पूर्वोत्तर भारत में 10 सितंबर को भारी बारिश की संभावना
  • UP, MP, बंगाल, बिहार, झारखंड में भी बारिश के आसार
12:38 PM (5 वर्ष पहले)

रायपुर में बारिश

Posted by :- Ajit Tiwari

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कई इलाकों में बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक आज शाम तक प्रदेश के कई और हिस्सों में बारिश हो सकती है.

11:01 AM (5 वर्ष पहले)

चक्रवाती दशा से टेंशन

Posted by :- Ajit Tiwari

पश्चिमी असम और इससे लगे उप हिमालयी पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम के ऊपर चक्रवाती दशा होने के चलते पूर्वोत्तर भारत और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम में 10 सितंबर को बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बंगाल, बिहार, झारखंड में छिटपुट स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने का भी पूर्वानुमान व्यक्त किया है.

11:00 AM (5 वर्ष पहले)

10 सितंबर और उसके बाद भारी बारिश का अलर्ट

Posted by :- Ajit Tiwari

मौसम विभाग ने कहा कि कनार्टक तट से लगे पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती दशा बनने के कारण अगले 4-5 दिनों के दौरान प्रायद्वीपीय भारत में भारी बारिश होने की संभावना है. विभाग ने कहा कि तटीय कर्नाटक, केरल में 10 सितंबर और उसके बाद बहुत भारी बारिश होगी. 

10:57 AM (5 वर्ष पहले)

यूपी के इन इलाकों में बारिश के आसार

Posted by :- Ajit Tiwari

उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में पिछले 24 घंटों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने बताया कि महाराजगंज, बिंदकी (फतेहपुर), अलीगंज (एटा), और अलीगढ़ में दो-दो सेंटीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान कानपुर में 37.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. विभाग के अनुसार बुधवार को भी प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में कई स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है.

Advertisement
10:53 AM (5 वर्ष पहले)

पंजाब में शुष्क रहेगा मौसम

Posted by :- Ajit Tiwari

पंजाब और हरियाणा में ज्यादातर स्थानों पर गर्म और नमी वाला मौसम रहा. अधिकतम तापमान सामान्य से दो-तीन डिग्री अधिक रहा. विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक हरियाणा और पंजाब में में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 

पंजाब का मौसम अपडेट
10:50 AM (5 वर्ष पहले)

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

Posted by :- Ajit Tiwari

मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान किया है. तापमान और बढ़ने की संभावना है.

दिल्ली के मौसम का अपडेट
10:48 AM (5 वर्ष पहले)

अगले 4-5 दिनों में भारी बारिश का पूर्वानुमान

Posted by :- Ajit Tiwari

मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर और प्रायद्वीपीय भारत में छिटपुट स्थानों पर अगले चार-पांच दिनों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान किया है. उत्तर भारत में मंगलवार को हल्की बारिश के साथ तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. दिल्ली में तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई और अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक, 35.3 डिग्री दर्ज किया गया. दिल्ली में आर्द्रता 57 से 89 प्रतिशत के बीच रही.

Advertisement
Advertisement