scorecardresearch
 

Weather Forecast Live Updates: देशभर में अचानक बदला मौसम, इन 15 राज्यों में आज बारिश की संभावना

Weather Forecast Live Updates: अचानक बदले मौसम के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों के तापमान में गिरावट आई है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान देश के 15 से ज्यादा राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.

Advertisement
X
Weather Forecast Live Updates
Weather Forecast Live Updates

Weather Forecast Live Updates: अचानक बदले मौसम के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों के तापमान में गिरावट आई है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान देश के 15 से ज्यादा राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. वहीं, दिल्ली व आस पास के राज्यों में धूल भरी आंधी और गर्जना के साथ बारिश के आसार हैं.

दिल्ली में गुरुवार को हुई बारिश के बाद तापमान में थोड़ी गिरावट आई. इससे दिल्लीवासियों को काफी राहत मिली. दिल्ली में गरज चमक के साथ धूल भरी हवाएं चलीं. इससे पहले गुरुवार की सुबह में गर्मी रही क्योंकि न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री अधिक था.

कैसा रहेगा देश का मौसम, किन राज्यों में होगी बारिश!
मौसम विभाग के मुताबिक देश के कई राज्यों में आज से कल तक यानी 07 मई और 08 मई को बारिश हो सकती है. पश्चिम बंगाल, केरल, कर्नाटक, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर तेज वर्षा संभव है. वहीं, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी व बादलों की गरज के साथ बारिश की संभावना है.

Advertisement

इन राज्यों में हुई बारिश
गुरुवार को अचानक बदले मौसम का असर देश के कई राज्यों में देखने को मिला. दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, मेघालय, असम, सिक्किम, हिमाचल, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई.

राजस्थान के इन जिलों में बारिश
जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ 6 मई से राज्य के ऊपर सक्रिय हुआ है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से वायुमंडल के निचले स्तरों में राज्य के ऊपर एक बार फिर परिसंचरण तंत्र बनेगा तथा अरब सागर की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं से 7 मई यानी आज आंधी के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है.

इस दौरान बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के जिलों में बारिश की संभावना है. साथ ही इन इलाकों में 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.

 

Advertisement
Advertisement