scorecardresearch
 
Advertisement

Weather Forecast Updates: पहाड़ों पर बर्फबारी और कई राज्यों में बारिश से बढ़ी ठिठुरन

aajtak.in | नई दिल्ली | 16 नवंबर 2020, 4:55 PM IST

उत्तर भारत समेत कई पहाड़ी राज्यों में भी मौसम ने अचानक करवट ली है. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में हुई बर्फबारी और यूपी, दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों में रविवार को हुई बारिश के कारण तापमान एकाएक नीचे आ गया है. ताजा पश्चिमी विक्षोभ और तेज चल रही हवाओं ने सिहरन पैदा कर दी हैं तो वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फ की सफेद चादर ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है.

Weather Live Updates Weather Live Updates
1:46 PM (5 वर्ष पहले)

कुफरी में बर्फबारी शुरू

Posted by :- Ajit Tiwari
12:22 PM (5 वर्ष पहले)

बंद हुए केदारनाथ मंदिर के कपाट

Posted by :- Ajit Tiwari
11:30 AM (5 वर्ष पहले)

हरियाणा और राजस्थान में बदला मौसम

Posted by :- Ajit Tiwari

हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है. जयपुर में 11.6 मिलीमीटर बारिश हुई. इसके बाद अलवर में 6.9 मिलीमीटर, भीलवाडा में एक मिलीमीटर बारिश जबकि श्रीगंगानगर में बूंदाबांदी दर्ज की गई. प्रवक्ता ने बताया कि राजधानी जयपुर में दोपहर के बाद तेज हवा के साथ कुछ हिस्सों में बारिश हुई. राज्य के अधिकतर हिस्सों में रविवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से लेकर 19.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.

11:28 AM (5 वर्ष पहले)

मुगल रोड और पीर पंजाल में हिमपात

Posted by :- Ajit Tiwari

दो महीने तक मौसम शुष्क रहने के बाद जम्मू के अधिकतर क्षेत्रों में रविवार को वर्षा हुई लेकिन सीजन के इस हिस्से में दिन का तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे चले जाने से यह क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया. वहां मुगल रोड और पीर पंजाल समेत ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है. मुगल रोड, कश्मीर और देश को जोड़ने वाला एक वैकल्पिक मार्ग है जो रविवार को दूसरे दिन भी बंद रहा. मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू में अधिकतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सीजन के इस हिस्से में सामान्य से 7.6 डिग्री कम है. विभाग के अनुसार रात का तापमान 14.7 डिग्री रहा जो सामान्य से 1.3 डिग्री अधिक है. प्रवक्ता ने कहा कि 17 नवंबर से मौसम में क्रमिक सुधार आने की संभावना है.

Advertisement
11:22 AM (5 वर्ष पहले)

रुद्रप्रयाग मे बर्फबारी

Posted by :- Ajit Tiwari
11:14 AM (5 वर्ष पहले)

केदारनाथ में बर्फबारी

Posted by :- Ajit Tiwari
11:13 AM (5 वर्ष पहले)

हिमाचल में बर्फबारी की चादर

Posted by :- Ajit Tiwari
11:10 AM (5 वर्ष पहले)

चमोली में बर्फबारी

Posted by :- Ajit Tiwari

बद्रीनाथ पहुंचे योगी आदित्यनाथ और त्रिवेंद्र सिंह रावत.

10:38 AM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में बढ़ी सर्दी

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली-एनसीआर में रविवार की शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. पूरे दिल्ली एनसीआर एकाएक बारिश शुरू हुई. बारिश की वजह से मौसम तो साफ हुआ ही, साथ ही दिल्ली की हवाएं नम हुईं और तापमान में गिरावट के साथ सर्दी बढ़ गई है. 

दिल्ली में हुई बारिश से बचते लोग
Advertisement
10:37 AM (5 वर्ष पहले)

पीर पंजाल में बर्फबारी

Posted by :- Ajit Tiwari

जम्मू कश्मीर के पीर पंजाल में मौसम खुशनुमा है, यहां जबरदस्त बर्फबारी शुरू हो गई है, पीरपंजाल के ज्यादातर इलाके में सर्द बर्फ छिपी है, जहां तक नजर जाए बर्फ की सफेद चादर दिखती है, जबरदस्त बर्फबारी से यहां तापमान में गिरावट आई है. 

लाहौल स्पीति में गिरी बर्फ
Advertisement
Advertisement