Weather Live Updates Himachal Pradesh: Kufri received fresh snowfall today afternoon pic.twitter.com/ZNZyaX0Fzc
— ANI (@ANI) November 16, 2020
#WATCH उत्तराखंड: आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारी बर्फबारी के बीच केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद करने के समारोह में भाग लिया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2020
यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री समारोह के बाद बर्फ से ढके केदारनाथ मंदिर के परिसर से गुजरते हुए। pic.twitter.com/tu6MS9y9Te
हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है. जयपुर में 11.6 मिलीमीटर बारिश हुई. इसके बाद अलवर में 6.9 मिलीमीटर, भीलवाडा में एक मिलीमीटर बारिश जबकि श्रीगंगानगर में बूंदाबांदी दर्ज की गई. प्रवक्ता ने बताया कि राजधानी जयपुर में दोपहर के बाद तेज हवा के साथ कुछ हिस्सों में बारिश हुई. राज्य के अधिकतर हिस्सों में रविवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से लेकर 19.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.
दो महीने तक मौसम शुष्क रहने के बाद जम्मू के अधिकतर क्षेत्रों में रविवार को वर्षा हुई लेकिन सीजन के इस हिस्से में दिन का तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे चले जाने से यह क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया. वहां मुगल रोड और पीर पंजाल समेत ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है. मुगल रोड, कश्मीर और देश को जोड़ने वाला एक वैकल्पिक मार्ग है जो रविवार को दूसरे दिन भी बंद रहा. मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू में अधिकतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सीजन के इस हिस्से में सामान्य से 7.6 डिग्री कम है. विभाग के अनुसार रात का तापमान 14.7 डिग्री रहा जो सामान्य से 1.3 डिग्री अधिक है. प्रवक्ता ने कहा कि 17 नवंबर से मौसम में क्रमिक सुधार आने की संभावना है.
#WATCH Uttarakhand: Chopta in Rudraprayag district receives the first snowfall of the season.
— ANI (@ANI) November 16, 2020
Visuals of fresh snowfall in the morning from Chopta region. pic.twitter.com/Wf2GYl3Zny
#WATCH उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग ज़िले के केदारनाथ में बर्फबारी हो रही है। pic.twitter.com/th1mfW2gUp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2020
हिमाचल प्रदेश: शिमला ज़िले के मंढोल गांव में बर्फबारी हुई। pic.twitter.com/oxT8xHWOcE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2020
बद्रीनाथ पहुंचे योगी आदित्यनाथ और त्रिवेंद्र सिंह रावत.
#WATCH उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ताजा बर्फबारी के बीच चमोली ज़िले में स्थित बद्रीनाथ पहुंचे। pic.twitter.com/RR75VLDb6g
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2020
दिल्ली-एनसीआर में रविवार की शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. पूरे दिल्ली एनसीआर एकाएक बारिश शुरू हुई. बारिश की वजह से मौसम तो साफ हुआ ही, साथ ही दिल्ली की हवाएं नम हुईं और तापमान में गिरावट के साथ सर्दी बढ़ गई है.

जम्मू कश्मीर के पीर पंजाल में मौसम खुशनुमा है, यहां जबरदस्त बर्फबारी शुरू हो गई है, पीरपंजाल के ज्यादातर इलाके में सर्द बर्फ छिपी है, जहां तक नजर जाए बर्फ की सफेद चादर दिखती है, जबरदस्त बर्फबारी से यहां तापमान में गिरावट आई है.
