IMD Weather Report: दिसंबर में मौसम ने अपना रंग दिखाना अब शुरू कर दिया है. पहाड़ों पर खूब बर्फबारी हो रही है तो मैदानी इलाकों के तापमान (Temperature) में गिरावट देखने को मिल रही है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर के इलाकों में भारी बर्फबारी (Heavy Snowfall) हो रही है. जिसके चलते सड़कों से लेकर पेड़ों और घरों पर बर्फ की सफेद चादर जम गई है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बिहार, यूपी, दिल्ली, झारखंड समेत कई और राज्यों में ठंड बढ़ रही है.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों में ठंड में और इजाफा होगा. उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बर्फबारी के बाद तापमान में तेजी से गिरावट आई है. रुद्रप्रयाग में सीजन की पहली बर्फबारी हुई. जिसके बाद केदारनाथ धाम पूरी तरह से बर्फ में ढक गया है. वहीं, चमोली में भी ताजा हिमपात ने इलाके को बर्फ से ढक दिया है. उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल औली में एक बार फिर जबरदस्त बर्फबारी देखने को मिली है.
हेमकुंड साहिब में 3-4 फीट तक जमी बर्फ
इसके अलावा सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब में भी लगातार बर्फबारी का दौर जारी है. पिछले 4 दिनों से लगातार बर्फबारी के बाद हेमकुंड साहिब तीन से चार फीट बर्फ के आगोश में आ गया है. हिमाचल में भी बर्फबारी तेज हो गई है. मनाली में हुई ताज़ा बर्फ़बारी से घाटी सफेत चादर के आगोश में है. मनाली में सीजन की पहली बर्फ़बारी से पर्यटक चहक उठे हैं. बर्फ़बारी के बाद समूची घाटी का तापमान काफी नीचे चला गया है.
बर्फ़बारी के बीच सोलंगनाला में खेलों की धूम मच गई है. यहां पहुंचकर पर्यटक स्नो स्लेज, स्नो स्कीइंग, स्नो स्कूटर, माउंटेन बाइक, पैराग्लाइडिंग, घुड़सवारी जैसी खेलों का आनंद ले रहे हैं. मंडी जिले के बरोट, गाड़ा गुसेणी में भी सीजन की पहली बर्फबारी हो रही है और बर्फ की फाहें गिरने का दौर जारी है.
हिमाचल की हंसी वादियां बर्फ की सफेद चांदी से गुलजार है. बारिश और बर्फबारी से जिला में कड़ाके की ठंड है. वहीं, शिमला में भी मौसम की पहली बर्फबारी ने यहां आए सैलानियों की खुशी कई गुना बढ़ा दी है. जम्मू और कश्मीर में सर्दी की पहली बर्फबारी हुई. गुलमर्ग इलाका सफेद चादर में ढक गया. बर्फबारी से ठंड में इजाफा हुआ है और कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो गई है. वहीं, रजौरी में भारी बर्फबारी के बाद मुगल रोड को बंद करना पड़ा. जिसके बाद बर्फ हटाने का काम जारी है.
ये भी पढ़ें -