scorecardresearch
 
Advertisement

Weather Updates: दिल्ली में 10 जुलाई तक मॉनसून की दस्तक! जानें मौसम विभाग का अपडेट

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 जुलाई 2021, 5:43 PM IST

Weather Forecast Today Updates: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में गर्मी का सितम जारी है. जबकि बिहार के कई जिलों में बाढ़ (Flood) से बुरा हाल है. मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश (Light Rain/Drizzle) की संभावना जताई है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

Today Weather Forecast Latest Updates 5 July 2021: मौसम की जानकारी-16:9-16:9 Today Weather Forecast Latest Updates 5 July 2021: मौसम की जानकारी-16:9-16:9

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार (5 जुलाई) अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है. वहीं, विभाग ने शहर के कुछ हिस्सों में बिजली चमकने और गरज के साथ बारिश (Rain) होने का भी अनुमान जताया है. हालांकि, 8 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आने की उम्मीद है. दिल्ली में अगले तीन दिन यानी 7 जुलाई तक तापमान 40 से 41 डिग्री के बीच रह सकता है जबकि 10 जुलाई के आस-पास मॉनसून (Monsoon) की गतिविधियां तेज हो सकती हैं.

5:43 PM (4 वर्ष पहले)

Monsoon Updates: दिल्ली में 10 जुलाई तक मॉनसून की दस्तक

Posted by :- Sana Zaidi

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को बताया कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून इस साल 10 जुलाई के आस-पास दिल्ली पहुंचेगा. इस बार मॉनसून 15 साल में पहली बार इतनी देर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दस्तक देगा. आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ और हिस्सों तथा दिल्ली में 10 जुलाई के आस-पास मॉनसून के आगे बढ़ने की संभावना है.

4:56 PM (4 वर्ष पहले)

Rajasthan Rain: राजस्थान के इन इलाकों में बारिश की संभावना

Posted by :- Sana Zaidi

मौसम विभाग ने कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई है.

2:56 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान के गर्मी, कुछ हिस्सों में बारिश से मामूली राहत

Posted by :- Sana Zaidi

राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई तो वहीं कुछ इलाकों में गर्मी का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग के अनुसार चित्तौड़गढ़ में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहा है. जबकि करौली, श्रीगंगानगर, पाली में 41 डिग्री के पार तापमान पहुंच गया है.

1:36 PM (4 वर्ष पहले)

इन राज्यों में 10 जून तक मॉनसून के पहुंचने की संभावना

Posted by :- Sana Zaidi

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 07 जुलाई के बाद मॉनसून की स्थिति मजबूत होने की संभावना है. दरअसल, उत्तरी मैदानी इलाकों में मौसमी ट्रफ के गहरा होने की संभावना है, जिससे अगले 3 दिनों के दौरान बंगाल की खाड़ी से उत्तर-पश्चिम भारत में पूर्वी हवाएं चलेंगी. जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होंगी. 10 जुलाई के आस-पास हरियाणा, पंजाब और राजस्थान और दिल्ली में मॉनसून पहुंच सकता है.

Advertisement
1:29 PM (4 वर्ष पहले)

UP Weather: उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल

Posted by :- Sana Zaidi

उत्तर प्रदेश में भी गर्मी पड़ रही गर्मी के बीच लखनऊ में मौसम विभाग ने 6 जुलाई को पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर और राज्य के पश्चिमी हिस्से में छिटपुट बारिश होने का अनुमान जताया है.

1:20 PM (4 वर्ष पहले)

Mausam Updates: हरियाण-पंजाब में गर्मी से राहत नहीं

Posted by :- Sana Zaidi

हरियाणा और पंजाब में गर्मी का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार हरियाणा नारनौल और भिवानी में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) सामान्य से दो डिग्री अधिक 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

10:51 AM (4 वर्ष पहले)

Monsoon Updates: मॉनसून के लिए अभी अनुकूल नहीं स्थिति

Posted by :- Sana Zaidi

दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब और पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में मॉनसून का आना अभी बाकी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि मौसमी हालात के चलते मॉनसून की प्रगति के लिए अनुकूल स्थिति नहीं हैं.

10:50 AM (4 वर्ष पहले)

Bihar Flood: बिहार में कई जगह बाढ़ की स्थिति

Posted by :- Sana Zaidi

बिहार के सुपौल में कोसी तटबंध के अंदर आने वाले सैकड़ों गावों पर खतरा मंडराने लगा है. बाढ़ ने रोद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. कोसी नदी उफान पर है. इसका असर किनारे बसे इलाकों में दिखने लगा है. घरों में पानी भर गया है. बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है.

10:41 AM (4 वर्ष पहले)

Bihar Weather: बारिश के उफान पर नदियां

Posted by :- Sana Zaidi

बिहार के मोतिहारी में पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश के कारण सिकरहना नदी उफान पर है. नदी का जलस्तर बढ़ने से किनारे पर मिट्टी का कटाव हो रहा है. वहीं, लगातार बारिश के बाद बिहार के रक्सौल में भी हालात बदतर होते जा रहे हैं. घरों में पानी भरा है. पूरे गांव का हाल तालाब जैसा हो गया है. ऐसे में लोगों को दूसरी जगह से आने जाने के लिए नावों का सहारा लेना पड़ रहा है. 

Advertisement
10:17 AM (4 वर्ष पहले)
10:05 AM (4 वर्ष पहले)

Delhi Weather: दिल्ली में 40 डिग्री पहुंचेगा तापमान

Posted by :- Sana Zaidi

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (सोमवार) को अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हालांकि, आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले दिनों में दिल्ली का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 

Delhi Weather Forecast Today 05 July 2021, IMD Updates
10:02 AM (4 वर्ष पहले)

Heat wave: 3-4 दिन नहीं चलेगी लू

Posted by :- Sana Zaidi

उत्‍तर-पश्चिम भारत से लू का प्रकोप कम हो गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3-4 दिन लू से राहत मिली रहेगी.

9:40 AM (4 वर्ष पहले)

Monsoon Updates: 8 जुलाई के बाद गति पकड़ने की उम्मीद

Posted by :- Sana Zaidi

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून कुछ विराम के बाद एक बार फिर सक्रिय होने के लिए तैयार है. पूर्वानुमान मॉडल के अनुसार आठ जुलाई के बाद मॉनसून की गति बढ़ने की उम्मीद है, जिससे बारिश संबंधी गतिविधियां तेज होंगी. 

9:38 AM (4 वर्ष पहले)

इन इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र

Posted by :- Sana Zaidi

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी पंजाब पर बना हुआ है. जबकि एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आस-पास के क्षेत्र में है. उत्तर पश्चिमी राजस्थान से दक्षिण हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और असम होते हुए नगालैंड तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है.

Advertisement
Advertisement