scorecardresearch
 

Weather Today: उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट, यूपी-बिहार में भी बरसेंगे बादल, जानें आज का मौसम

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 23 और 24 अगस्त को बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 204.4 मिमी से अधिक बारिश होने की आशंका है. बारिश के चलते पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की संभावनाएं हैं. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में भी कई जगहों पर बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.

Advertisement
X
IMD rainfall alert
IMD rainfall alert

देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है. कोंकण और गोवा, बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तटीय ओडिशा के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई. दिल्ली-एनसीआर के भी कई इलाकों में दिनभर बारिश की गतिविधियां दर्ज की जाएंगी.

इन राज्यों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने 24 अगस्त तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में भारी से बहुत भारी (115.6 से 204.4 मिमी) तक बारिश होने की आशंका है. IMD ने इन राज्यों के लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा है.

उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 23 और 24 अगस्त को बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 204.4 मिमी से अधिक बारिश होने की आशंका है. बारिश की के चलते कई इलाकों में भूस्खलन की संभावना है. प्रशासन ने लोगों को जलभराव वाले इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी है.

Advertisement

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

नई दिल्ली के मौसम का हाल

मौसम विभाग की मानें तो आज यानी बुधवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे. इसी के साथ, नई दिल्ली में हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को भी नई दिल्ली में हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 

दिल्ली में कब होगी बारिश?

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज लखनऊ में गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.

अगले 24 घंटे में यहां होगी बारिश

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश और कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी वर्षा होने की उम्मीद है. ओडिशा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण भारत, शेष उत्तर भारत और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश की उम्मीद है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement