
यूं तो साल 2024 ने गर्म रहने के लिए सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है लेकिन साल के आखिरी दिनों में से आज यानी 2 जनवरी तक दिल्ली लगातार चौथे दिन कोल्ड डे की स्थिति से जूझ रही है. ये हाल सिर्फ दिल्ली का ही नहीं बल्कि लगभग पूरे उत्तर भारत का बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे क्षेत्रों के अलग-अलग स्थानों पर ठंड के दिन (कोल्ड डे) देखे गए हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज, 2 जनवरी, 2025 को तापमान में मामूली बढ़त देखी जा सकती है लेकिन कोहरे, शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जो 1 जनवरी के मुकाबले कुछ ज्यादा है. हालांकि कोहरे का कहर बढ़ेगा. बता दें कि वीकेंड पर दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ का असर नजर आएगा और हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में भी बढ़त देखी जाती है.
आईजीआई एयरपोर्ट पर 50 मीटर विजिबिलिटी
आईजीआई हवाईअड्डे पर घना कोहरा छाए रहने से सुबह छह बजे विजिबिलिटी जीरो मीटर तक पहुंच गई. इसका इसर फ्लाइट्स पर भी पड़ सकता है. जो उड़ानें CAT-III के अनुरूप नहीं हैं, उनके प्रभावित होने की संभावना है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों को उड़ान की स्थिति के लिए ऑपरेटरों से संपर्क करने की सलाह दी है. बता दें कि CAT III एक नेविगेशन प्रणाली है जो घने कोहरे और खराब मौसम की स्थिति में दृश्यता कम होने पर विमानों को उतरने की अनुमति देती है.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
तापमान में हो रही गिरावट
राजधानी दिल्ली की बात करें तो 1 जनवरी, 2025 को दिल्ली में लगातार तीसरे दिन भी कोल्ड डे रहा और पूरे क्षेत्र में अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई. शाम 5.30 बजे दर्ज किए गए आंकड़ों के अनुसार, सफदरजंग में अधिकतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दिन से 2.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और सामान्य से -4.3 डिग्री सेल्सियस की उल्लेखनीय गिरावट को दर्शाता है. इस बीच, पालम में अधिकतम तापमान और भी कम 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 24 घंटों में 2.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और सामान्य मूल्यों से -5.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट को दर्शाता है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
सुबह 8.30 बजे दर्ज किए गए न्यूनतम तापमान ने भी राष्ट्रीय राजधानी में ठंड की तीव्रता को दिखाया. सफदरजंग में न्यूनतम तापमान गिरकर 7.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो पिछले 24 घंटों में 2.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्शाता है, फिर भी यह सामान्य से थोड़ा ऊपर रहा और इसमें +0.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई पालम में न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से अलग रहा, दिन भर में इसमें 1.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई. ये आंकड़े उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में शीतलहर के फैलने का संकेत दे रहें हैं. हालांकि पिछले दिन की तुलना में कुल मिलाकर गंभीरता कम हुई है, जिससे सर्द मौसम से कुछ राहत मिली है.