India Weather Forecast Today 29 September 2021: बारिश और मौसम की जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव की वजह से दक्षिणी पश्चिम बंगाल में भारी बारिश (Heavy Rain) का अनुमान है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मध्य महाराष्ट्र, कोंकण में तेज बारिश हो सकती है. IMD ने 29 सितंबर को मुंबई, ठाणे और पालघर में तेज हवाएं चलने के साथ भारी बारिश (Heavy Rainfall) का अनुमान जताया है.
आईएमडी ने अगले दो दिनों के दौरान गुजरात, उत्तरी कोंकण, उत्तर-मध्य महाराष्ट्र एवं मराठवाड़ा में भारी वर्षा का अनुमान लगाया है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक आज (बुधवार) यानी 29 सितंबर को महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात, तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों, केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तटीय ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. जबकि बिहार, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पूर्वोत्तर भारत, में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
राजधानी कोलकाता में सुबह 5 बजे तक 72 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसकी वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने दिनों में भी राज्य में बारिश की संभावनाएं बनी रहेगी.
भारी बारिश के कारण कोलकाता के अहिरटोला में मकान का एक हिस्सा ढह जाने की खबर है. इसमें दो की मौत हो गई और सात लोगों के घायल होने की सूचना है.
भारतीय मौसम विभाग( IMD) ने आज गुजरात के साथ-साथ पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, कोंकण और मराठावाड़ा में भारी बारिश का अंदेशा जताया है. फिलहाल बंगाल के कई इलाकों में सुबह से बारिश देखने को मिल रही है.
भारी बारिश के बाद कोलकाता के कई हिस्सों में जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. एकबलपुर और लेक गार्डन के पास घूटने तक सड़कों पर पानी भरा नजर आया.
#WATCH | West Bengal: Waterlogging in several parts of Kolkata, following heavy rainfall. Visuals from near Ekbalpur and Lake Gardens.
— ANI (@ANI) September 29, 2021
IMD Kolkata had predicted intense spell of rains accompanied by gusty winds in the city, this morning pic.twitter.com/y7Dr2sw9cF
उधर कोलकाता के कई इलाकों में मंगलवार की रात से ही बारिश देखने को मिल रही है. IMD ने बुधवार को भी शहर के कई स्थानों पर भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.
School Bus Stuck in waterlogging: गुजरात में भारी बारिश से कई इलाकों में जलजमाव है. बोटाद के सांरगपुर रेलवे अंडरपास में आज (बुधवार) सुबह स्कूल की बस पानी के बीच फंस गई. जिसमें 40 बच्चे सवार थे. ट्रैक्टर की मदद से बस को खींच कर पानी से बाहर निकाला गया.

अभी तक की बारिश से मुंबई में कहीं भी कोई जलभराव देखने को नहीं मिला. फिलहाल समुंदर में लो टाइड की स्थिति है, वहीं मौसम विभाग के अनुसार शाम के वक्त, कुछ समय के लिए हाई टाइड की संभावनाएं हैं.
BMC के अनुसार मुंबई में अगले कुछ घंटों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा के रफ्तार के साथ कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. नगर निगम ने भी इस स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है.
#WATCH | Maharashtra: Mumbai receives rainfall this morning, visuals from Eastern Express Highway.
— ANI (@ANI) September 29, 2021
As per IMD's weather forecast, Mumbai will experience a 'generally cloudy sky with heavy rain' today. pic.twitter.com/lhVrsl8m1z
कोलकाता मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर और दक्षिण 24 परगना, झारग्राम, हावड़ा, हुगली, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, पूर्व, पश्चिम बर्धमान, बीरभूम जिल में तेज हवा के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है
Intense spell of rain accompanied with gusty wind likely to continue over Kolkata, North & South 24 Pargans, East & West Midnapur, Jhargram, Howrah, Hooghly, East & West Midnapur, East, West Bardhaman, Birbhum districts of West Bengal during next 3-4 hours: IMD Kolkata
— ANI (@ANI) September 29, 2021