scorecardresearch
 
Advertisement

Weather Forecast Updates: पहाड़ों में जबरदस्त बर्फबारी, 0 से नीचे तापमान, दिल्ली समेत कई राज्यों में बढ़ी ठंड

aajtak.in | नई दिल्ली | 18 नवंबर 2020, 8:56 AM IST

उत्तर भारत के पहाड़ों पर सीजन की पहली बर्फबारी हो रही है. जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल और उत्तराखंड में पहाड़ों पर कुदरत ने बर्फ की मोटी चादर बिछा दी है. साथ ही तापमान शून्य से नीचे चला गया है. बद्रीनाथ धाम में मकानों पर बर्फ, गाड़ियों में बर्फ, मंदिर परिसर के आसपास बर्फ पैदल रास्तों पर बर्फ सड़क पर केवल बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. उत्तराखंड में यमुनोत्री से लेकर गंगोत्री तक बर्फ का कब्जा है. हिमाचल के केलांग में तापमान शून्य से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. इस बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ा है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में तापमान में गिरावट आई है. मौसम से जुड़े हर अपडेट के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

लाहौल स्पीति में बर्फबारी लाहौल स्पीति में बर्फबारी
2:29 PM (5 वर्ष पहले)

कई रास्ते बंद

Posted by :- Ajit Tiwari

उत्तराखंड के केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली और हरसिल सहित ऊपरी हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई है. जवाहर टनल के आसपास बर्फबारी और रामबन जिले में कई स्थानों पर भूस्खलन होने से जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग को सोमवार को यातायात के लिए बंद कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि घाटी को पूरे देश से जोड़ने वाली मुगल रोड भी बर्फबारी के कारण लगातार तीसरे दिन बंद है क्योंकि ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई है. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियों और मशीनों की सहायता से सड़क को साफ करने का काम जारी है.

2:28 PM (5 वर्ष पहले)

हिमस्खलन की चेतावनी जारी

Posted by :- Ajit Tiwari

केंद्रशासित प्रदेश में भारी बर्फबारी और भूस्खलन के बाद रामबन जिले में महत्वपूर्ण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया और कश्मीर में प्रशासन ने चार जिलों-कुपवाड़ा, बांदीपुर, बारामुला और गांदेरबल के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की. उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के बीच केदारनाथ और यमुनोत्री धाम को सर्दी के लिए बंद कर दिया गया. 
 

2:28 PM (5 वर्ष पहले)

बिछी बर्फ की चादर

Posted by :- Ajit Tiwari

जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले विभिन्न क्षेत्रों में बर्फ की चादर बिछ गयी है. पर्यटन स्थल कुफरी, मनाली और औली में मौसम की पहली बर्फबारी हुई. वहीं बारिश के बाद दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में तापमान गिर गया है.

2:07 PM (5 वर्ष पहले)

राजस्थान में बदला मौसम

Posted by :- Ajit Tiwari

पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते राजस्थान में मौसम दीपावली के बाद अचानक बदल गया है और सर्दी अपना असर दिखाने लगी है. इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. राज्य में इस हफ्ते तापमान में और गिरावट का अनुमान है. मौसम विभाग जयपुर के प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव सोमवार से खत्म हो जाएगा और अगले चार- पांच दिनों तक राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. उत्तरी हवाओं के प्रभाव से दिन के अधिकतम तापमान तथा रात के न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री के गिरावट होने की संभावना है. राज्य के उत्तरी भागों में अगले 2 दिन के दौरान सुबह के समय हल्के दर्जे का कोहरा छाए रहने के आसार हैं.

Advertisement
10:34 AM (5 वर्ष पहले)

किश्तवाड़ में बर्फबारी

Posted by :- Ajit Tiwari

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बर्फबारी हुई है.

10:30 AM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में 10 डिग्री से नीचे जा सकता है पारा

Posted by :- Ajit Tiwari

मौसम विभाग ने दिल्ली में तापमान 10 डिग्री से नीचे जाने का अनुमान जताया है. आईएमडी ने बताया कि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आईएमडी ने बताया कि न्यूनतम तापमान शुक्रवार तक 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने की संभावना है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, 'जैसा क्षेत्र से पश्चिमी विक्षोभ लौट रहा है और हवा अब उत्तरपश्चिम की ओर बहने लगेगी. पहाड़ों में ताजा बर्फबारी के बाद अब वहां से ठंडी हवाएं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की तरफ बहना शुरू करेंगी.'

9:50 AM (5 वर्ष पहले)

जम्मू-श्रीनगर हईवे ठप

Posted by :- Ajit Tiwari

जम्मू कश्मीर के रामबन में पटनीटॉप और नत्थाटॉप में बर्फ की बरसात का लुत्फ उठाने के लिए सैलानियों की भारी भीड़ है. उधर, जवाहर सुरंग के आसपास बर्फबारी की वजह से जम्मू-श्रीनगर हईवे ठप हो गया है और लोगों की मुस्किलें बढ गई हैं. नवंबर के महीने में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी कई संकेत देती है. सबसे बड़ा संकेत ये कि उत्तर भारत के मैदानी हिस्से में ठंड बढ़ने वाली है. 

अटल टनल के पास हुई बर्फबारी
9:45 AM (5 वर्ष पहले)

शून्य से नीचे तापमान

Posted by :- Ajit Tiwari

हिमाचल में बर्फबारी की वजह से तापमान लगातार गोते लगा रहा है. कई जगहों पर पारा ने शून्य से नीचे का रुख कर लिया है. शिमला का कुफरी सफेद चादर की आगोश में है. कुल्लू, मनाली और दूसरी ऊंचाई वाली जगहों पर जमकर बर्फ की बरसात हो रही है. उत्तराखंड में यमुनोत्री से लेकर गंगोत्री तक बर्फ का कब्जा है. उत्तरकाशी में दूर दूर तक बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. चोपता में सीजन की बर्फबारी की खबर ने लोगों को खींचना शुरू कर दिया है. चकराता में बर्फबारी की खबर मिलते ही सैलानियों की भीड़ पहुंचने लगी है. लिहाजा कारोबारियों के चेहरे पर खुशी तैर रही है.

मनाली में जमकर लुत्फ उठा रहे सैलानी
9:43 AM (5 वर्ष पहले)

बर्फ से ढके मनाली-शिमला

Posted by :- Ajit Tiwari

इन जगहों पर जबरदस्त हो रही बर्फबारी....
- केदारनाथ 
- यमुनोत्री 
- बदरीनाथ 
- उत्तरकाशी 
- गंगोत्री 
- शिमला 
- कुफरी 
- मनाली 

शिमला में हुई बर्फबारी
Advertisement
9:42 AM (5 वर्ष पहले)

बर्फ की मोटी चादर में  रेंगती रही गाड़ियां

Posted by :- Ajit Tiwari

चमोली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम बदला और जमकर बर्फबारी हुई जिसके साथ ही जिले भर में हाड़ कंपकंपाने  वाली सर्दी का दौर शुरू हो गया है बद्रीनाथ धाम हेमकुंड साहिब औली और गैरसैण मैं जमकर बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई है. 

भारी बर्फबारी के बाद बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग हनुमान चट्टी से लेकर बद्रीनाथ धाम तक बर्फ की सफेद चादर से ढक गया. वाहन बर्फ की मोटी चादर में  रेंगते नजर आए. बड़ी मुश्किल से वाहन स्वामी अपने वाहनों को बद्रीनाथ धाम से जोशीमठ की ओर निकालने की कोशिश कर रहे थे. भारी बर्फबारी के बाद तीर्थ यात्रियों को बद्रीनाथ धाम पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

चमोली में गिरी बर्फ
9:40 AM (5 वर्ष पहले)

बद्रीनाथ धाम में आधा फीट तक बर्फ

Posted by :- Ajit Tiwari

बर्फबारी की वजह से ठंड का जबरदस्त प्रकोप बरपा है. साथ ही बद्रीनाथ धाम हेमकुंड साहिब औली और गैरसैण मैं जमकर बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई है. बद्रीनाथ धाम में लगभग आधा फीट तक बर्फ जम चुकी है. बद्रीनाथ धाम में मकानों पर बर्फ, गाड़ियों में बर्फ, मंदिर परिसर के आसपास बर्फ जमा है, पैदल रास्तों पर भी बर्फ का डेरा है.

9:40 AM (5 वर्ष पहले)

कुफरी में 7 सेंटीमीटर बर्फबारी

Posted by :- Ajit Tiwari

हिमाचल प्रदेश के मुख्य पर्यटन स्थलों कुफरी और मनाली में सोमवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी. शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि पिछले 24 घंटों में शिमला जिले के कुफरी में 7 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई जबकि कुल्लू जिले के मनाली में दो सेमी बर्फबारी हुई. उन्होंने बताया कि सांगला में 25 सेमी बर्फबारी हुई, जबकि गोंदला में 20 सेमी, खदराला में 18 सेमी, कल्पा में 5.6 सेमी और केलांग में 4 सेमी बर्फबारी हुई.

इसके अलावा, राजधानी शिमला सहित राज्य के कई अन्य क्षेत्रों में बारिश हुई. शिमला में 21.6 मिलीमीटर बारिश हुई. मौसम अधिकारी ने बताया कि आदिवासी जिले लाहौल और स्पीति के प्रशासनिक केंद्र केलांग राज्य में सबसे ठंड स्थान रहा, जहां का तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. कुफरी का न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस पर आ गया. सिंह ने बताया कि शिमला का न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement
Advertisement