scorecardresearch
 

Weather Update: भारी बारिश और बाढ़ से आंध्र-कर्नाटक बेहाल, रेल-रोड-हाइवे सब डूबे, जानें 10 बड़े अपडेट्स

Andhra Pradesh and Karnataka Rain Updates: भारी बारिश की वजह से आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में तबाही मची है. सड़कें, रेलवे और हाइवे पूरी तरह पानी में डूब गए हैं. मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान लगाया है कि अगले 5 दिनों के दौरान कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Advertisement
X
South India Weather Forecast Today 22 November 2021 Updates (फोटो-PTI)
South India Weather Forecast Today 22 November 2021 Updates (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आंध्र में 33 तो कर्नाटक में अब तक 24 लोगों की मौत
  • नेशनल हाईवे का हिस्सा टूटा, 30 साल बाद ऐसी आपदा

Karnataka and Andhra Pradesh Weather Update: दक्षिण भारत के कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश (Heavy Rain) से तबाही मची हुई है. आंध्र प्रदेश में 33 लोगों की जान जा चुकी है और 12 लोग लापता हैं, जबकि कर्नाटक में अब तक 24 लोगों की मौत हुई है. इस बीच खतरा अभी टलता दिखाई नहीं दे रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने 25 नवंबर तक इन राज्यों के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. ऐसे में दोनों राज्यों के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

भारी बारिश (Heavy Rainfall) की वजह से दोनों राज्यों के कई इलाकों में सड़कें, रेलवे और हाइवे सभी पूरी तरह पानी में डूब गए हैं. वहीं, मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान लगाया है कि अगले 5 दिनों के दौरान कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, 24 और 25 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. जानिए, इससे जुड़े 10 बड़े अपडेट्स...

1- कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश से हुए नुकसान की समीक्षा के लिए अपने कार्यालय में एक बैठक की अध्यक्षता की. सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक रिपोर्ट में 5 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर 24 लोगों की मौत और फसल के नुकसान का अनुमान है.

2- इसके अलावा, 658 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जबकि 8,495 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए. कम-से-कम 191 पशुओं के मरने की जानकारी सामने आई है. कई सड़कें, पुल, स्कूल और जन स्वास्थ्य केंद्र क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

Advertisement
House Damaged Due to Heavy Rain

3- रिपोर्ट में कहा गया है कि बेंगलुरु शहरी, बेंगलुरु ग्रामीण, तुमकुरु, कोलार, चिक्कबल्लापुर, रामनगर, हासन जिलों को भारी बारिश की वजह से काफी नुकसान हुआ है.

4- आंध्र प्रदेश में भी बारिश और बाढ़ ने कहर बरपा रखा है. अब तक 33 लोगों की जान जा चुकी है. पेन्ना नदी में उफान से नेल्लोर के पास चेन्नई से कोलकाता जाने वाले नेशनल हाइवे-16 का एक हिस्सा टूट गया है. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक 30 साल बाद ऐसी आपदा आई है.

5- आंध्र प्रदेश सरकार ने भी चित्तूर, नेल्लोर, कडपा और अनंतपुर जिलों में बाढ़ की स्थिति पर समीक्षा बैठक के बाद चावल, दाल आदि जैसी जरूरी वस्तुओं को वितरित करने का फैसला लिया गया है.

6- कर्नाटक में एनडीआरएफ फंड के तहत 689 करोड़ रुपये की राशि जिला कलेक्टरों के पास उपलब्ध है और जरूरत पड़ने पर और धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी. अगस्त और सितंबर में लगातार बारिश के कारण कर्नाटक में 3.43 लाख हेक्टेयर में खेती की गई फसल प्रभावित हुई है, जिससे 1.5 लाख किसान प्रभावित हुए. उनके लिए अनुग्रह राशि के रूप में 130 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.

7- कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई ने 79,000 किसानों को मुआवजे के रूप में 79 करोड़ रुपये जारी करने के निर्देश दिए. सभी स्तरों पर कृषि विभागों के अधिकारियों को फसल नुकसान का सर्वेक्षण करने में स्वयं को शामिल करने का निर्देश दिया गया है. सड़क मरम्मत का काम तुरंत शुरू करने तथा सिंचाई टंकियों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर करने के आदेश जारी किए गए हैं.

Advertisement

8- आंध्र प्रदेश के चित्तूर, कडपा, नेल्लोर और अनंतपुर जिलों में भारी बारिश के कहर के बाद 20,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया और राहत शिविरों में शिफ्ट कर दिया गया है. सौ से अधिक गांव, जिनमें से अधिकांश कडपा में हैं, वर्तमान में जलमग्न हैं. 

Flood Situation Due to Heavy Rainfall

9- सरकार ने बयान में बताया है कि भारतीय वायु सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और अग्निशमन सेवा के कर्मियों ने अनंतपुरमू, कडपा और चित्तूर जिलों में भीषण बाढ़ से एक पुलिस निरीक्षक सहित कम-से-कम 64 लोगों को बचाया है.

10- चेन्नई को कोलकाता से जोड़ने वाले एनएच-16 पर पन्ना नदी में पानी का ऐसा उफान आया कि हाई-वे दो हिस्सों में बंट गया. स्थानीय प्रशासन की मानें तो नेल्लोर में तीस साल में ऐसी तबाही पहले नहीं देखी गई. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं. प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया गया. उनके लिए नेल्लोर में राहत कैंपों का इंतजाम किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement