Election Exit Poll Haryana, J&K Results Live Streaming: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Polls) और हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद अब वोटरों को रिजल्ट का इंतजार है. जम्मू कश्मीर में इस बार तीन चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ है. 1 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों पर आखिरी चरण को वोटिंग पूरी हुई. इससे पहले 18 सितंबर को पहले और 25 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान हुआ था. आपको बता दें कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद यहां पहली बार चुनाव हुए हैं. जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ, इसलिए वोटर्स की निगाहें रिजल्ट पर बेसब्री से टिकी हैं.
जबकि हरियाणा में एक ही फेज में सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को वोट डाले जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे, लेकिन उससे पहले आज (शनिवार) यानी 5 अक्टूबर को एग्जिट पोल के नतीजे आएंगे. एग्जिट पोल में जीत और हार का अनुमान लगाया जाएगा. चुनाव आयोग के अनुसार, एग्जिट पोल के नतीजे हरियाणा में मतदान समाप्त होने पर शाम 6 बजे से लाइव हो जाएंगे. इसके लिए सभी सर्वे एजेंसियों ने अपनी-अपनी तैयारी कर रखी है.
Where to Watch Exit Poll: कहां देखें एग्जिट पोल?
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे आप आजतक के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. इसके अलावा, आजतक के Live TV पर भी कवरेज देख सकते हैं. वहीं, आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर चुनाव से संबंधित अलग-अलग खबरें पढ़ी जा सकती हैं.
लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए नीचे क्लिक करें...
कैसे कराए जाते हैं एग्जिट पोल?
एग्जिट पोल में एक सर्वे किया जाता है, जिसमें वोटरों से कई सवाल किए जाते हैं. उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने किसे वोट दिया. ये सर्वे वोटिंग वाले दिन ही होता है. सर्वे करने वाली एजेंसियों की टीम पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों से सवाल करती है. इसका एनालिसिस किया जाता है और इसके आधार पर चुनावी नतीजों का अनुमान लगाया जाता है. भारत में कई सारी एजेंसियां एग्जिट पोल करवाती हैं.