scorecardresearch
 

फैक्ट्री में घुसे भालू ने खूब खाईं चॉकलेट, कैंपस में करता रहा चहलकदमी, Video

नीलगिरि जिले के कुन्नूर इलाके में इस समय जंगली जानवर भालू, जंगली गाय और तेंदुए को भोजन और पानी की तलाश में घूमते देखा जा रहा है. एक दिन पहले जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक भालू आधी रात को कुन्नूर के पास हाईफील्ड चॉकलेट फैक्ट्री में घुस जाता है.

Advertisement
X
भालू ने फैक्ट्री में घुसकर चॉकलेट खाईं.
भालू ने फैक्ट्री में घुसकर चॉकलेट खाईं.

तमिलनाडु के कुन्नूर की एक चॉकलेट फैक्ट्री में देर रात भालू के घुसने का वीडियो सामने आया है. इस भालू को फैक्ट्री के अंदर चॉकलेट खाते और घूमते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर भालू के मूवमेंट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से रिहायशी इलाके से जंगली जानवरों को दूर करने की मांग की है.

बता दें कि नीलगिरि जिले के कुन्नूर इलाके में इस समय जंगली जानवर भालू, जंगली गाय और तेंदुए को भोजन और पानी की तलाश में घूमते देखा जा रहा है. एक दिन पहले जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक भालू आधी रात को कुन्नूर के पास हाईफील्ड चॉकलेट फैक्ट्री में घुस जाता है.

सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई घटना

भालू को फैक्ट्री के अंदर घूमते और चॉकलेट खाते हुए देखा जा रहा है. इसके साथ ही वह फैक्ट्री में हमला भी करते कैद हुआ है. भालू के फैक्ट्री में मूवमेंट का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है. बाद में सुबह कैंपस में रहने वाले कर्मचारियों ने देखा तो वे डर गए.

वन विभाग से जंगली जानवरों को दूर करने की मांग

हाईफील्ड क्षेत्र के लोगों ने कुन्नूर वन विभाग को घटना से अवगत कराया है. लोगों का कहना था कि रिहायशी इलाकों से जंगली जानवरों को दूर रखने के लिए कदम उठाए जाएं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement