
वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को लेकर आए दिन कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है. कभी मवेशियों से टकराने की ख़बरें तो कभी पथराव की ख़बर. मगर इस बार जो खबर सामने आई है, वो इस विशेष ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों से जुड़ी है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की वंदे भारत ट्रेन में सीट के पीछे लगी सर्विंग ट्रे पर बैठी है.
महिला यात्री की लापरवाही
जानकारी के मुताबिक, जो वीडियो सामने आया है, वो महज 3 सेकेंड का है. जिसमें एक युवती ट्रेन की सीट के पीछे खान-पान और लैप टॉप रखने के लिए लगाई गई सर्विंग ट्रे पर चढ़कर बैठी है. उसने अपने दोनों पैर सीट पर रखे हुए हैं. वो सामने बैठी दूसरी युवती से बात करते हुए मोबाइल में कुछ देख रही है. वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि उस युवती को ज़रा भी इस बात का अहसास नहीं है कि उसकी वजह से वो ट्रे टूट सकती है. उसे चोट भी लग सकती है.
5 मार्च 2023
दरअसल, यह वीडियो एक यात्री ने बनाया है. जिसे देखकर ऐसा लगता है कि इस ट्रेन को बाहर से ही नहीं बल्कि अंदर से भी नुकसान हो सकता है. जिसके लिए खुद ऐसे यात्री जिम्मेदार होंगे. वीडियो 5 मार्च 2023 की शाम 6:11 बजे का है. ये वंदे भारत एक्सप्रेस कटरा से नई दिल्ली की तरफ आ रही थी.

कौन होगा जिम्मेदार?
आपको बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस के हर एक कोच में सीट के पीछे एक सर्विंग ट्रे लगी हुई है. जैसा कि शताब्दी, स्वर्ण शताब्दी जैसी ट्रेन की हर चेयर कार में लगी होती हैं. यह ट्रे किसी के बैठने के लिए तो बिल्कुल नहीं होती है, लेकिन बावजूद इसके युवती उस ट्रे पर चढ़कर बैठी है. ऐसे में अगर वो ट्रे टूट जाए और दूसरा यात्री वहां आकर बैठेगा तो वो इसके लिए रेलवे ही को जिम्मेदार मानेगा. मगर इसके लिए जिम्मेदार यात्रियों का क्या?
वंदे भारत एक्सप्रेस का आगाज़ होने के बाद इस ट्रेन के साथ मवेशियों के टकराने और ट्रेन पर पथराव की घटनाएं भी सामने आई हैं. आइए जान लेते हैं ऐसे कुछ मामलों के बारे में-
10 फरवरी 2023
तेलंगाना के महबूबाबाद में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई. जानकारी के अनुसार, महबूबाबाद के उपनगर में अज्ञात व्यक्तियों ने वंदे भारत ट्रेन पर पथराव कर दिया. ट्रेन सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम की ओर जा रही थी. उसी दौरान यह घटना हुई. पथराव होने से ट्रेन के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक की जांच पड़ताल की.

21 जनवरी 2023
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर फिर पथराव की घटना सामने आई. न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर बिहार के कटिहार जिले में पथराव हुआ. इस घटना में ट्रेन की C6 बोगी की खिड़की का शीशा टूटा. जानकारी के मुताबिक, पथराव से जहां ट्रेन के कोच संख्या 6 की दाहिनी ओर की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ तो वहीं, कोच में बैठे यात्री घायल होने से बाल-बाल बचे.
31 अक्टूबर 2022
इसके अलावा वंदे भारत ट्रेनों के मवेशियों से टकराने के मामले भी सामने आ रहे हैं. मुंबई सेंट्रल से गुजरात की राजधानी गांधीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक बार फिर हादसे का शिकार हुई. जहां एक मवेशी ट्रेन से टकरा गया. इस ट्रेन के साथ एक महीने के अंदर मवेशियों से टकराने का ये तीसरा मामला था.
1 जून 2022
रेल मंत्री की ओर से दिए गए जवाब में कहा गया था कि 1 जून 2022 से पूरे देश में वंदे भारत ट्रेनों में बियरिंग के फेल होने की वजह से एक्सल लॉक होने का 1 मामला सामने आया जबकि जानवर टकराने की 68 घटनाएं हुईं. रिइनफोर्स्ड प्लास्टिक में खामियों को इन दुर्घटनाओं की वजह मानने से खारिज करते हुए रेल मंत्री ने बताया था कि वंदे भारत के सवारी डिब्बे का बाहरी हिस्सा हाई क्वॉलिटी स्टील से बनाया गया है.
हालांकि, गाड़ी के सामने वाले हिस्से में नोज कोन के रूप में लगाया गया कपलर कवर रीइनफोर्स्ड प्लास्टिक का बना है. यह नोज कवर गाड़ी को एयरोडायनामिक प्रोफाइल देता है, बल्कि यह टक्कर के प्रभाव को झेलने में भी सक्षम है.

वंदे भारत एक्सप्रेस के रूट
देश में अभी चुनिंदा रूट पर ही वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं. यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा के बीच भी चल रही है. नई दिल्ली और वाराणसी तथा नई दिल्ली और माता वैष्णो देवी कटरा के बीच वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. यह ट्रेन गांधीनगर से अहमदाबाद होते हुए मुंबई तक जाती है फिर वापस इसी रूट से होकर गांधीनगर वापस आती है. ये ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर और हर कोच में चार आपातकालीन पुश बटन हैं.
पूरे भारत में चलेंगी 400 वंदे भारत ट्रेन
सरकार ने भविष्य में पूरे भारत में 400 वंदे भारत ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. चैंबर ऑफ मराठवाड़ा इंडस्ट्रीज एंड एग्रीकल्चर (CMIA) द्वारा आयोजित 'डेस्टिनेशन मराठवाड़ा' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि मराठवाड़ा रेल कोच फैक्ट्री में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के करीब 1600 डिब्बों का निर्माण किया जाएगा. इनमें से प्रत्येक पर आठ करोड़ से नौ करोड़ रुपये की लागत आएगी. सरकार के मुताबिक नई वंदे भारत ट्रेनें 200 किमी प्रति घंटे (किमी प्रति घंटे) की अधिकतम गति प्राप्त करने में सक्षम होंगी.
पीएम मोदी ने गिनाई थीं खूबियां
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 30 सितंबर को गुजरात में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के साथ-साथ गांधीनगर से लेकर अहमदाबाद तक इसमें यात्रा भी की थी. पीएम मोदी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद अहमदाबाद में लोगों को संबोधित किया था. इस दौरान पीएम मोदी ने वंदे भारत की खूबियां गिनाते हुए कहा था कि वंदे भारत ट्रेन के अंदर प्लेन के मुकाबले 100 गुनी कम आवाज है. जो लोग प्लेन से यात्रा करते हैं वो एक बार इस चीज का अनुभव लेने के बाद इसी ट्रेन से यात्रा करना चाहेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि मैनें गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस के तेज रफ्तार सफर का अनुभव किया है. ये सफर था तो कुछ मिनटों का ही, लेकिन मेरे लिए बहुत गौरव से भरे क्षण थे.