scorecardresearch
 

भारत के 'टाइगर मैन' वाल्मीक थापर का निधन, 73 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

वाल्मीक थापर, भारत के मशहूर कंजर्वेशनिस्ट और ‘टाइगर मैन’ का 73 वर्ष की उम्र में कैंसर से निधन हो गया. उन्होंने चार दशकों तक बाघ संरक्षण में योगदान दिया और रणथंभौर फाउंडेशन की सह-स्थापना की. उनका अंतिम संस्कार शनिवार को लोधी इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में होगा.

Advertisement
X
वाल्मीक थापर का 73 साल की उम्र में निधन
वाल्मीक थापर का 73 साल की उम्र में निधन

भारत के मशहूर कंजर्वेशनिस्ट और 'टाइगर मैन' के रूप में जाने जाने वाले वाल्मीक थापर का शनिवार को निधन हो गया. उन्होंने 73 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 3:30 बजे लोधी इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में किया जाएगा.

वाल्मीक थापर ने भारत के वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में करीब चार दशकों तक काम किया. उनका विशेष ध्यान बाघों के संरक्षण पर था. 1988 में उन्होंने रणथंभौर फाउंडेशन की सह-स्थापना की, जो कम्युनिटी बेस्ड कंजर्वेटिव कामों के लिए एक गैर-सरकारी संगठन के रूप में मशहूर है.

यह भी पढ़ें: चंद्रपुर टाइगर रिजर्व में बाघ ने किया अचानक हमला, दो की मौत, आठ दिन में 8 लोगों की गई जान

बाघों के कंजर्वेशन की करते रहे वकालत

वाल्मीक थापर सशक्त एंटी-पोचिंग कानूनों और टाइगर लिविंग प्लेसेज के कंजर्वेशन के बड़े समर्थक थे. वे हमेशा चाहते थे कि बाघों के लिए ऐसे क्षेत्र सुरक्षित किए जाएं जहां मानव हस्तक्षेप न हो.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने वाल्मीक थापर के निधन पर शोक जाहिर करते हुए कहा, "वर्मिलक थापर, संरक्षण जगत में पिछले चार दशकों के एक महान हस्ती, विशेष रूप से बाघों के लिए, अब हमारे बीच नहीं रहे. यह एक बड़ी क्षति है. आज का रणथंभौर उनकी समर्पित मेहनत और अथक उत्साह का प्रमाण है."

Advertisement

कौन हैं वाल्मीक थापर?

वाल्मीक थापर के परिवार में उनके पिता रोमेश थापर, एक मशहूर पत्रकार थे, उनकी चाची इतिहासकार रोमिला थापर हैं, और उनके चचेरे भाई पत्रकार करण थापर हैं. उन्होंने थियेटर कलाकार संजना कपूर से शादी की, जो अभिनेता शशि कपूर की बेटी हैं, और उनका एक बेटा है.

यह भी पढ़ें: रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बढ़ा बाघों का कुनबा... बाघिन RBT 2302 बनी मां, तीन नन्हें शावकों की तस्वीरें आईं सामने

वाल्मीक थापर को क्यों जाएगा याद?

वाल्मीक थापर ने 150 से ज्यादा सरकारी समितियों और टास्क फोर्स में सेवा दी, जिनमें प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाला नेशनल बोर्ड फॉर वाइल्डलाइफ भी शामिल था. 2005 में, उन्होंने यूपीए सरकार के टाइगर टास्क फोर्स में भी काम किया, जो सारिस्का टाइगर रिजर्व से बाघों के रहस्यमय गायब होने के बाद बनाई गई थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement