तपोवन में रात में भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है (फोटो- आजतक) तपोवन में आज रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा. NDRF, SDRF, ITBP की टीम लगातार सुंरग से कीचड़ निकाले की कोशिश कर रही है. सुरंग में 100 मीटर तक का रास्ता साफ हो चुका है. लेकिन इसके बाद कचरे और गाद की वजह से सुरंग का रास्ता बंद हो चुका है. इस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत हो रही है.
उत्तराखंड की आपदा में लापता हुए उत्तर प्रदेश के लोगों की मदद के लिए राज्य सरकार ने अपने इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर एक्टिव कर दिया है. सरकारी मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर-1070 और व्हॉट्सएप नंबर 9454441036 पर संपर्क किया जा सकता है.
केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने ग्लेशियर टूटने से आई आपदा से रैणी एवं तपोवन में हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया है. उन्होंने कहा कि इस आपदा में कार्यरत एक विद्युत परियोजना पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है, जबकि NTPC के प्लांट को भी काफी क्षति पंहुची है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में हुए नुकसान के कारणों की इसरो की इमेजेज के आधार पर एनटीसीपी, टीएचडीसी एवं एसजेवीएनएल के पदाधिकारी भी अध्ययन करेंगे, इनकी एक टीम पैदल भी क्षेत्र का जायजा लेने के लिए जाएगी.
उत्तराखंड में आपदा के पश्चात लापता हुए लोग अब वापस आकर अपनी उपस्थिति की सूचना दे रहे हैं. सोमवार को 202 लापता लोगों में से 05 लोगों ने स्वयं अपनी मौजूदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इस प्रकार अब कुल लापता लोगों की संख्या हुई 197 हो गयी है. इनमें से 26 लोगों के शव मिल चुके हैं, इस तरह से अब 171 लोग लापता हैं.
इस बीच सोमवार शाम को तपोवन में ITBP, NDRF, SDRF, उत्तराखंड पुलिस की मीटिंग हुई. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र रावत मौजूद रहे.
तपोवन पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आजतक से कहा है कि लगभग 50 मीटर सुरंग की सफाई बाकी रह गई है. उन्होंने कहा कि 150 मीटर से ज्यादा दूर मलबा नहीं गया होगा. इस मलबे की सफाई में 2 से 3 घंटे लग सकते हैं. इसके बाद कुछ अच्छी खबर आ सकती है. उन्होंने कहा कि इस त्रासदी में अबतक 24 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 180 लोग अब भी लापता हैं.
#WATCH | Uttarakhand: A joint team of ITBP, Army, SDRF, and NDRF inside the Tapovan tunnel in Chamoli for rescue operation. pic.twitter.com/VZ3SfCchK3
— ANI (@ANI) February 8, 2021
उत्तराखंड के तपोवन में टनल से मलबा निकालने का काम जारी है. NDRF की टीम मलबे में तलाशी भी कर रही है. मलबे में फंसे लोगों का सुराग ढूंढ़ने के लिए NDRF की टीम सभी मशीनों और यंत्रों का सहारा ले रही है.


तपोवन में ITBP के पश्चिमी कमान के एडीजी एमएस रावत ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को तपोवन सुरंग पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी दी. सीएम आज जोशीमठ में रात गुजारेंगे.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तपोवन पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया.
#WATCH Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat at Tapovan, Joshimath, reviews relief efforts
— ANI (@ANI) February 8, 2021
"Our relief and rescue operations are continuing in full swing and we are doing best to save lives," he tweets pic.twitter.com/TvCtoH3EKT
आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से भेंट की। उत्तराखण्ड में आयी आपदा पर त्वरित संज्ञान लेने हेतु राज्य के सांसदों ने प्रधानमंत्री जी का आभार जताया। इस अवसर पर माननीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी एवं भाजपा के आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी भी उपस्थित थे। pic.twitter.com/K9YnYHFNZy
— Anil Baluni (@anil_baluni) February 8, 2021
आर्मी ने संकट की स्थिति के लिए तपोवन में इमरजेंसी के लिए 6 बेड वाला एक अस्थायी अस्पताल बना दिया है. बहुत संभव है कि सुरंग से कुछ लोग बेहोशी की हालत में निकलें, ऐसी स्थिति में उनका यहां पर प्राथमिक उपचार किया जाएगा.
उत्तराखंड के बीजेपी के सांसदों ने राज्य में आई आपदा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश नड्डा भी मौजूद थे. सांसदों ने राज्य के आपदा के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी है.
बीजेपी प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि आपदा के तुरंत बाद सरकार ने कदम उठाए. प्रधानमंत्री, गृह मंत्री की ओर से भी समय पर कदम उठाए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक केंद्र ने राज्य सरकार पूरी मदद देने का भरोसा दिया है. आने वाले समय में जो आपदाएं आती है उसके बारे में कैसे निपटा जाए इस बारे में भी चर्चा की गई.
तपोवन के सुरंग नंबर 2 में भारी गाद और कीचड़ की वजह से अंदर जा रही रेस्क्यू टीम को वापस लौटना पड़ा है. ये टीम विशेष कैमरा, स्निफर डॉग के साथ अंदर जाने की कोशिश कर रही थी, ऑक्सीजन सिलेंडर से लैस ये टीम काफी मशक्कत के बाद 100 मीटर से आगे नहीं बढ़ सकी. इसके बाद इस टीम को वापस लौटना पड़ा. अब मशीनों के जरिए कीचड़ और गाद को साफ किया जा रहा है.


झारखंड सरकार ने चमोली आपदा में फंसे अपने राज्य के निवासियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
चमोली आपदा में फँसे झारखण्ड के निवासी कृपया नीचे दिए गए नंबरों पर अपनी समस्या साझा करें। pic.twitter.com/haVr1xXSuV
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 8, 2021
ग्लेशियर फटने के बाद वह गाँव जो मुख्य धरा से पूरी तरह कट गए, वहां हेलीकाप्टर के ज़रिये राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। देखिये मंजीत नेगी (@manjeetnegilive) की यह रिपोर्ट #Uttarakhand #Chamoli #GlacierBurst #UttarakhandTragedy pic.twitter.com/lFkVgrRTWb
— AajTak (@aajtak) February 8, 2021
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने कहा कि है UN आपदा की इस घड़ी में भारत को हर तरह की सहायता करने को तैयार है. एंटोनियो गुटेरस ने कहा कि अगर भारत को रेस्क्यू ऑपरेशन में किसी तरह की मदद की जरूरत है तो हम अपने संसाधनों के साथ भारत को मदद करने के लिए तैयार है.
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज रात उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में गुजारेंगे. सीएम ने ट्वीट कर कहा है कि मैं देहरादून से प्रभावित क्षेत्रों में जा रहा हूं और रात्रि प्रवास करूंगा. राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं और सरकार इसमें कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है. केंद्र की हमें पूरे मदद मिल रही है. मेरा आप सभी से अनुरोध है कि इस हादसे को विकास के खिलाफ प्रॉपगैंडा का कारण ना बनाएं.
मैं देहरादून से प्रभावित क्षेत्रों में जा रहा हूँ और रात्रि प्रवास करूँगा। राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चल रहे हैं और सरकार इसमें कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है।केंद्र की हमें पूरे मदद मिल रही है। मेरा आप सभी से अनुरोध है कि इस हादसे को विकास के ख़िलाफ़ प्रॉपगैंडा का कारण ना बनाएँ।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) February 8, 2021
चमोली में ग्लेशियर टूटने की बाद के बाद लगभग 30 घंटे हो चुके हैं. लेकिन एनटीपीसी के सुंरग में फंसे लोगों को बचाने की कवायद लगातार जारी है. तपोवन स्थित एनटीपीसी के सुरंग नंबर 2 में फंसे लोगों तक पहुंचने की कोशिश लगातार की जार ही है. इस सुरंग में एक अनुमान के अनुसार 37 लोग फंसे हैं. उन तक पहुंचने के लिए सुरंग से लगातार मलबा हटाया जा रहा है. रेस्क्यू टीम अबतक इस सुरंग में 100 मीटर अंदर तक प्रवेश कर चुकी है.


"मलबा हटा कर अंदर फंसे लोगों से संपर्क बनाने की लगातार कोशिश ज़ारी। victims के साथ साथ rescuers की सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान": रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे ITBP जवान से @MinakshiKandwal की बातचीत #Uttarakhand #Chamoli #Tapovan #GlacierBurst pic.twitter.com/7Zzapan7fP
— AajTak (@aajtak) February 8, 2021
चमोली त्रासदी: तपोवन की तबाही का मंज़र 3 तस्वीरों में
— AajTak (@aajtak) February 8, 2021
आजतक संवाददाता मंजीत नेगी की रेस्क्यू ऑपरेशन पर उत्तराखंड DGP अशोक कुमार से ख़ास बातचीत #Uttarakhand #Chamoli #UttarakhandTragedy #GlacierBurst pic.twitter.com/lgJ2eBmcPP
टनल में रेस्क्यू कार्य तेजी से चल रहा है। pic.twitter.com/jRcCkJp2Tu
— chamoli police (@chamolipolice) February 8, 2021
In pictures: As raini bridge was swept away by the flood, ITBP personnel providing ration packets to the stranded people of about 9 villages through choppers in Uttarakhand. @ITBP_official pic.twitter.com/BoJoKU8VaU
— गृहमंत्री कार्यालय, HMO India (@HMOIndia) February 8, 2021
चमोली: सैलाब में बहने वाले ऋषि गंगा प्रोजेक्ट पर गांववालों को थी अनहोनी की आशंका...और वो सच हो गई
चमोली हादसा नहीं है केवल प्राकृतिक ‘वार’, ऐसे हुई तबाही की वजह तैयार
चमोली हादसे को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने ताजा बयान जारी किया है. पुलिस द्वारा ट्वीट किया गया कि कल के हादसे में अभी तक लगभग 202 लोगों के लापता होने की सूचना है, वहीं 19 के शव अलग अलग स्थानों से बरामद किए गए है.
आपको बता दें कि तपोवन टनल में भी लगातार राहत बचाव कार्य चल रहा है. अभी तक 100 मीटर तक टनल की सफाई हुई है, यहां करीब 37 लोगों के फंसे होने की खबर है. आईटीबीपी के मुताबिक, चार बजे तक जेसीबी द्वारा टनल के रास्ते को कुछ हदतक साफ कर दिया जाएगा. जिसके बाद टीमों और स्निफर डॉग को अंदर भेजा जाएगा.
कल के हादसे में अभी तक लगभग 202 लोगों के लापता होने की सूचना है, वहीं 19 के शव अलग अलग स्थानों से बरामद किए गए है। शोक और दुःख की इस घड़ी में प्रशासन आपके साथ है, कृपया सहयोग बनाए रखें। राहत-बचाव कार्य त्वरित रूप से जारी है। @Ashokkumarips pic.twitter.com/jOVa65M175
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) February 8, 2021
उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक, कल हुए प्राकृतिक आपदा से हम बहुत हद तक निपट चुके हैं. लगभग 202 लापता लोगों में से लगातार लोग रिपोर्ट कर रहे हैं, तपोवन के छोटे टनल से रेस्क्यू कर 12 लोगों को सही सलामत बचाया गया है, दूसरे टनल के मलबे को निकाला जा रहा है.
कल हुए प्राकृतिक आपदा से हम बहुत हद तक निपट चुके हैं।लगभग 202 लापता लोगों में से लगातार लोग रिपोर्ट कर रहे हैं। तपोवन के छोटे टनन से रेस्क्यू कर 12 लोगों को सही सलामत बचाया गया है, दूसरे टनल के मलबे को निकाला जा रहा है। अब स्थिति सामान्य है। पुलिस की टीम राहत बचाव में लगी हुई है। pic.twitter.com/494lPyLtRZ
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) February 8, 2021
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तराखंड को लेकर ट्वीट किया और कहा कि पूरा देश उत्तराखंड के साथ है, इस समय सबसे ज़रूरी है कि आने वाले कुछ दिन राहत कार्य में कोई बाधा ना आए. मैं पूरे दिल से प्रभावितों के साथ हूँ और आपकी सुरक्षा की कामना करता हूं.
तपोवन टनल के पास आईटीबीपी का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, यहां पर अब स्निफर डॉग की मदद ली जा रही है.
सोमवार सुबह से ही उत्तराखंड में वायुसेना रेसक्यू ऑपरेशन में जुटी है. यहां पर MI और चिनूक की ओर से लगातार काम किया जा रहा है. इसके अलावा देहरादून से भी जोशीमठ के लिए जवानों को भेजा जा रहा है.

चमोली ग्लेशियर: धमाके जैसी आवाज के साथ आने लगा पानी का सैलाब...ग्रामीणों की जुबानी तबाही की कहानी
चमोली के पास रैनी गांव में अब रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है. यहां पर ही ऋषि गंगा प्रोजेक्ट तबाह हुआ है, जहां कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है.

पूरी खबर पढ़ें: चमोली त्रासदी: जानिए कहां से लापता हैं 153 लोग, जिनको खोजने में जुटी है रेस्क्यू टीम
उत्तराखंड के हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 15 तक पहुंच गया है. तपोवन में मौजूद टनल में अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आर्मी समेत अन्य एजेंसियां लगातार काम में जुटी हुई हैं. पूरी टनल करीब 2 किमी. लंबी है, लेकिन अभी दो सौ मीटर के आसपास ही रास्ता साफ हुआ है.
#HADROps#Uttarakhand
— Indian Air Force (@IAF_MCC) February 8, 2021
Aerial rescue & relief missions have resumed with Mi-17 & ALH helicopters flying from Dehradun to Joshimath with disaster relief teams on board. pic.twitter.com/64HDOqZCbN
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी ITBP की टीम के मुताबिक, एक सुरंग में करीब 30 लोग फंसे हैं. 300 जवानों को टनल साफ करने में लगाया गया है, स्थानीय प्रशासन का कहना है कि करीब 170 लोग लापता हैं. बीते दिन 12 लोग जो बचाए गए हैं, वो एक दूसरी टनल थी.

सोमवार सुबह एक बार फिर से तपोवन सुरंग के पास रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. यहां बड़ी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि मलबे, पत्थर को हटाया जा सके. ऑपरेशन में सेना के इंजीनियर भी लगे हुए हैं. चमोली पुलिस के अनुसार, अभी तक कुल 14 शवों को अलग-अलग स्थानों से बरामद किया गया है. जबकि सुरंग में कुल 15 लोगों का रेस्क्यू किया गया है.
टनल में फंसे लोगों के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी। जेसीबी की मदद से टनल के अंदर पहुंच कर रास्ता खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
— chamoli police (@chamolipolice) February 8, 2021
अब तक कुल 15 व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया है एवं 14 शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किये गये हैं।#tapovanrescue #Chamoli #Uttarakhand_Disaster pic.twitter.com/szSaxJfEy7
सोमवार सुबह तक पानी का बहाव तो काफी कम हुआ है, लेकिन कुछ स्थानों पर झील जैसी स्थिति बन चुकी है. तपोवन प्रोजेक्ट के पास काफी पानी, मलबा हो गया है. यहां से करीब 16 लोगों को अभी निकाला गया है, लेकिन काफी लोगों को निकाला जाना बाकी है.

ITBP के जवान यहां सुरंग से लोगों को निकालने में जुटे हैं. सुरंग में काफी मलबा और पानी होने के कारण लोगों को निकालने में मुश्किल आ रही है, यही कारण है कि अलग-अलग तरीके से इस मिशन में जुटा गया है. (फोटो क्रेडिट: रितेश मिश्रा)

#WATCH Uttarakhand: SDRF removes the debris and slush at the tunnel near Tapovan dam in Chamoli to carry out the further rescue operation. Latest visuals from the site.
— ANI (@ANI) February 8, 2021
8 bodies have been recovered in the rescue operation so far.
(Source: SDRF) pic.twitter.com/TSkzSgnI2N
चमोली से बीते दिन जैसी तस्वीरें आईं, उन्होंने 2013 के खौफनाक मंजर को फिर से उजागर कर दिया. हालांकि, प्रशासन की ओर से इस बार तुरंत रिएक्ट किया गया. सेना, वायुसेना, नौ सेना, NDRF समेत कई एजेंसियां बचाव कार्यों में जुटी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कई बार सीएम से बात की है और हर संभव मदद का भरोसा जताया है.
रविवार को चमोली में जो हादसा हुआ है, अब राज्य से लेकर केंद्र सरकारों का फोकस रेस्क्यू ऑपरेशन पर है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, करीब 10 लोगों के शव मिल चुके हैं. जबकि 100 से अधिक लोगों को तलाश की जा रही है, जो कि प्लांट में काम करते वक्त बह गए. गनीमत की बात ये है कि करीब 16 लोग जो एक टनल में फंस गए थे, उन्हें निकाल लिया गया है. जबकि कुल 25 लोगों को अबतक निकाला गया है.