scorecardresearch
 
Advertisement

तपोवन सुरंग में रात में भी जारी है रेस्क्यू, आपदा में अब तक 26 शव बरामद

aajtak.in | तपोवन | 09 फरवरी 2021, 1:06 AM IST

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा ने काफी इलाके तबाह कर दिए हैं. आज प्रशासन का जोर राहत-बचाव कार्यों पर है. तपोवन की दूसरी सुरंग में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिशें हो रही हैं. आपदा के बाद से 202 लोग लापता हैं, जिनमें से 26 शव बरामद कर लिए गए हैं. तपोवन की टनल में करीब सौ मीटर तक रेस्क्यू टीम पहुंच गई हैं, लेकिन अंदर दलदल होने के कारण मिशन में देरी हो रही है. राहत बचाव से जुड़े अपडेट्स के लिए ब्लॉग के साथ बने रहें...

तपोवन में रात में भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है (फोटो- आजतक) तपोवन में रात में भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है (फोटो- आजतक)

हाइलाइट्स

  • उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से तबाही
  • अबतक 26 लोगों के शव बरामद किए गए
  • लगभग 171 लोग अब भी लापता
  • केंद्र-राज्य की कई एजेंसियां, सेना राहत बचाव में जुटी
1:03 AM (4 वर्ष पहले)

रात भर चलेगा रेस्क्यू ऑपरेशन

Posted by :- Panna Lal

तपोवन में आज रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहेगा. NDRF, SDRF, ITBP की टीम लगातार सुंरग से कीचड़ निकाले की कोशिश कर रही है. सुरंग में 100 मीटर तक का रास्ता साफ हो चुका है. लेकिन इसके बाद कचरे और गाद की वजह से सुरंग का रास्ता बंद हो चुका है. इस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत हो रही है. 

10:48 PM (4 वर्ष पहले)

यूपी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Posted by :- Panna Lal

उत्तराखंड की आपदा में लापता हुए उत्तर प्रदेश के लोगों की मदद के लिए राज्य सरकार ने अपने इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर एक्टिव कर दिया है. सरकारी मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर-1070 और व्हॉट्सएप नंबर 9454441036 पर संपर्क किया जा सकता है.

10:45 PM (4 वर्ष पहले)

NTPC की टीम लेगी जायजा

Posted by :- Panna Lal

केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने ग्लेशियर टूटने से आई आपदा से रैणी एवं तपोवन में हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया है. उन्होंने कहा कि इस आपदा में कार्यरत एक विद्युत परियोजना पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है, जबकि NTPC के प्लांट को भी काफी क्षति पंहुची है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में हुए नुकसान के कारणों की इसरो की इमेजेज के आधार पर एनटीसीपी, टीएचडीसी एवं एसजेवीएनएल के पदाधिकारी भी अध्ययन करेंगे, इनकी एक टीम पैदल भी क्षेत्र का जायजा लेने के लिए जाएगी. 

10:41 PM (4 वर्ष पहले)

26 लोगों के शव मिले, 171 लापता

Posted by :- Panna Lal

उत्तराखंड में आपदा के पश्चात लापता हुए लोग अब वापस आकर अपनी उपस्थिति की सूचना दे रहे हैं.  सोमवार को 202 लापता लोगों में से  05 लोगों ने  स्वयं अपनी मौजूदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इस प्रकार अब कुल  लापता लोगों की संख्या हुई 197 हो गयी है. इनमें से 26 लोगों के शव मिल चुके हैं, इस तरह से अब 171 लोग लापता हैं. 

इस बीच सोमवार शाम को तपोवन में ITBP, NDRF, SDRF, उत्तराखंड पुलिस की मीटिंग हुई. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र रावत मौजूद रहे. 
 

Advertisement
8:35 PM (4 वर्ष पहले)

तीन तस्वीरों से समझिए, Uttarakhand में कैसे टूटा कुदरत का कहर

Posted by :- Panna Lal

तीन तस्वीरों से समझिए, उत्तराखंड में कैसे टूटा कुदरत का कहर

7:23 PM (4 वर्ष पहले)

50 मीटर सुरंग की सफाई बाकी

Posted by :- Panna Lal

तपोवन पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आजतक से कहा है कि लगभग 50 मीटर सुरंग की सफाई बाकी रह गई है. उन्होंने कहा कि 150 मीटर से ज्यादा दूर मलबा नहीं गया होगा. इस मलबे की सफाई में 2 से 3 घंटे लग सकते हैं. इसके बाद कुछ अच्छी खबर आ सकती है. उन्होंने कहा कि इस त्रासदी में अबतक 24 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 180 लोग अब भी लापता हैं. 

6:57 PM (4 वर्ष पहले)

NDRF का मिशन जारी

Posted by :- Panna Lal

उत्तराखंड के तपोवन में टनल से मलबा निकालने का काम जारी है. NDRF की टीम मलबे में तलाशी भी कर रही है. मलबे में फंसे लोगों का सुराग ढूंढ़ने के लिए NDRF की टीम सभी मशीनों और यंत्रों का सहारा ले रही है. 

6:29 PM (4 वर्ष पहले)

ITBP ने रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी दी

Posted by :- Panna Lal

तपोवन में ITBP के पश्चिमी कमान के एडीजी एमएस रावत ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को तपोवन सुरंग पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी दी. सीएम आज जोशीमठ में रात गुजारेंगे. 

6:23 PM (4 वर्ष पहले)

तपोवन पहुंचे त्रिवेंद्र सिंह रावत

Posted by :- Panna Lal

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तपोवन पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया. 

Advertisement
6:08 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम से बीेजेपी सांसदों की मुलाकात

Posted by :- Panna Lal
5:12 PM (4 वर्ष पहले)

तपोवन में आर्मी ने बनाया अस्थायी अस्पताल

Posted by :- Panna Lal

आर्मी ने संकट की स्थिति के लिए तपोवन में इमरजेंसी के लिए 6 बेड वाला एक अस्थायी अस्पताल बना दिया है. बहुत संभव है कि सुरंग से कुछ लोग बेहोशी की हालत में निकलें, ऐसी स्थिति में उनका यहां पर प्राथमिक उपचार किया जाएगा.

5:09 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी से मिले उत्तराखंड के बीजेपी सांसद

Posted by :- Panna Lal

उत्तराखंड के बीजेपी के सांसदों ने राज्य में आई आपदा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश नड्डा भी मौजूद थे. सांसदों ने राज्य के आपदा के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी है.

बीजेपी प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि आपदा के तुरंत बाद सरकार ने कदम उठाए. प्रधानमंत्री, गृह मंत्री की ओर से भी समय पर कदम उठाए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक केंद्र ने राज्य सरकार पूरी मदद देने का भरोसा दिया है. आने वाले समय में जो आपदाएं आती है उसके बारे में कैसे निपटा जाए इस बारे में भी चर्चा की गई.
 

4:38 PM (4 वर्ष पहले)

100 मीटर से आगे नहीं जा सकी रेस्क्यू टीम

Posted by :- Panna Lal

तपोवन के सुरंग नंबर 2 में भारी गाद और कीचड़ की वजह से अंदर जा रही रेस्क्यू टीम को वापस लौटना पड़ा है. ये टीम विशेष कैमरा, स्निफर डॉग के साथ अंदर जाने की कोशिश कर रही थी, ऑक्सीजन सिलेंडर से लैस ये टीम काफी मशक्कत के बाद 100 मीटर से आगे नहीं बढ़ सकी.  इसके बाद इस टीम को वापस लौटना पड़ा. अब मशीनों के जरिए कीचड़ और गाद को साफ किया जा रहा है. 

4:34 PM (4 वर्ष पहले)

झारखंड सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Posted by :- Panna Lal


झारखंड सरकार ने चमोली आपदा में फंसे अपने राज्य के निवासियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

Advertisement
4:31 PM (4 वर्ष पहले)

राहत और बचाव कार्य जारी

Posted by :- Panna Lal
3:59 PM (4 वर्ष पहले)

UN ने की मदद की पेशकश

Posted by :- Panna Lal

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने कहा कि है UN आपदा की इस घड़ी में भारत को हर तरह की सहायता करने को तैयार है.  एंटोनियो गुटेरस ने कहा कि अगर भारत को रेस्क्यू ऑपरेशन में किसी तरह की मदद की जरूरत है तो हम अपने संसाधनों के साथ भारत को मदद करने के लिए तैयार है. 

3:55 PM (4 वर्ष पहले)

हादसे को विकास के खिलाफ प्रोपगैंडा न बनाएं- सीएम रावत

Posted by :- Panna Lal

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज रात उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में गुजारेंगे. सीएम ने ट्वीट कर कहा है कि मैं देहरादून से प्रभावित क्षेत्रों में जा रहा हूं और रात्रि प्रवास करूंगा. राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं और सरकार इसमें कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है. केंद्र की हमें पूरे मदद मिल रही है.  मेरा आप सभी से अनुरोध है कि इस हादसे को विकास के खिलाफ प्रॉपगैंडा का कारण ना बनाएं. 

3:51 PM (4 वर्ष पहले)

30 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Posted by :- Panna Lal

चमोली में ग्लेशियर टूटने की बाद के बाद लगभग 30 घंटे हो चुके हैं. लेकिन एनटीपीसी के सुंरग में फंसे लोगों को बचाने की कवायद लगातार जारी है. तपोवन स्थित एनटीपीसी के सुरंग नंबर 2 में फंसे लोगों तक पहुंचने की कोशिश लगातार की जार ही है.  इस सुरंग में एक अनुमान के अनुसार 37 लोग फंसे हैं. उन तक पहुंचने के लिए सुरंग से लगातार मलबा हटाया जा रहा है. रेस्क्यू टीम अबतक इस सुरंग में 100 मीटर अंदर तक प्रवेश कर चुकी है. 

3:21 PM (4 वर्ष पहले)

लापता लोगों की ये है जानकारी...

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
3:20 PM (4 वर्ष पहले)

तपोवन सुरंग के पास ताजा अपडेट...

Posted by :- Mohit Grover
3:16 PM (4 वर्ष पहले)

उत्तराखंड DGP अशोक कुमार से ख़ास बातचीत

Posted by :- Mohit Grover
3:15 PM (4 वर्ष पहले)

टनल में रेस्क्यू कार्य जारी...

Posted by :- Mohit Grover
2:30 PM (4 वर्ष पहले)

तस्वीरों में देखें, राहत बचाव कार्य...

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
1:33 PM (4 वर्ष पहले)
1:27 PM (4 वर्ष पहले)

अबतक 19 लोगों की मौत

Posted by :- Mohit Grover

चमोली हादसे को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने ताजा बयान जारी किया है. पुलिस द्वारा ट्वीट किया गया कि कल के हादसे में अभी तक लगभग 202 लोगों के लापता होने की सूचना है, वहीं 19 के शव अलग अलग स्थानों से बरामद किए गए है.
आपको बता दें कि तपोवन टनल में भी लगातार राहत बचाव कार्य चल रहा है. अभी तक 100 मीटर तक टनल की सफाई हुई है, यहां करीब 37 लोगों के फंसे होने की खबर है. आईटीबीपी के मुताबिक, चार बजे तक जेसीबी द्वारा टनल के रास्ते को कुछ हदतक साफ कर दिया जाएगा. जिसके बाद टीमों और स्निफर डॉग को अंदर भेजा जाएगा.

12:52 PM (4 वर्ष पहले)

कुल 2 सौ लोग हैं लापता

Posted by :- Mohit Grover

उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक, कल हुए प्राकृतिक आपदा से हम बहुत हद तक निपट चुके हैं. लगभग 202 लापता लोगों में से लगातार लोग रिपोर्ट कर रहे हैं, तपोवन के छोटे टनल से रेस्क्यू कर 12 लोगों को सही सलामत बचाया गया है, दूसरे टनल के मलबे को निकाला जा रहा है. 

12:50 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल गांधी ने दिया बयान...

Posted by :- Mohit Grover

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तराखंड को लेकर ट्वीट किया और कहा कि पूरा देश उत्तराखंड के साथ है, इस समय सबसे ज़रूरी है कि आने वाले कुछ दिन राहत कार्य में कोई बाधा ना आए. मैं पूरे दिल से प्रभावितों के साथ हूँ और आपकी सुरक्षा की कामना करता हूं.

12:50 PM (4 वर्ष पहले)

सुबह से ही जारी है राहत अभियान...

Posted by :- Mohit Grover

तपोवन टनल के पास आईटीबीपी का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, यहां पर अब स्निफर डॉग की मदद ली जा रही है.

सोमवार सुबह से ही उत्तराखंड में वायुसेना रेसक्यू ऑपरेशन में जुटी है. यहां पर MI और चिनूक की ओर से लगातार काम किया जा रहा है. इसके अलावा देहरादून से भी जोशीमठ के लिए जवानों को भेजा जा रहा है. 

Advertisement
10:16 AM (4 वर्ष पहले)

टनल में ऐसे चल रहा है काम...

Posted by :- Mohit Grover
10:07 AM (4 वर्ष पहले)

रैनी गांव में भी रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

Posted by :- Mohit Grover

चमोली के पास रैनी गांव में अब रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है. यहां पर ही ऋषि गंगा प्रोजेक्ट तबाह हुआ है, जहां कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है. 

9:43 AM (4 वर्ष पहले)

मरने वालों का आंकड़ा 15 पहुंचा

Posted by :- Mohit Grover

उत्तराखंड के हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 15 तक पहुंच गया है. तपोवन में मौजूद टनल में अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. आर्मी समेत अन्य एजेंसियां लगातार काम में जुटी हुई हैं. पूरी टनल करीब 2 किमी. लंबी है, लेकिन अभी दो सौ मीटर के आसपास ही रास्ता साफ हुआ है.

Advertisement
8:35 AM (4 वर्ष पहले)

वायुसेना भी बचाव कार्य में जुटी

Posted by :- Mohit Grover
8:34 AM (4 वर्ष पहले)

अबतक करीब 170 लोग लापता

Posted by :- Mohit Grover

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी ITBP की टीम के मुताबिक, एक सुरंग में करीब 30 लोग फंसे हैं. 300 जवानों को टनल साफ करने में लगाया गया है, स्थानीय प्रशासन का कहना है कि करीब 170 लोग लापता हैं. बीते दिन 12 लोग जो बचाए गए हैं, वो एक दूसरी टनल थी. 

8:18 AM (4 वर्ष पहले)

तपोवन सुरंग के पास फिर से ऑपरेशन

Posted by :- Mohit Grover

सोमवार सुबह एक बार फिर से तपोवन सुरंग के पास रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. यहां बड़ी मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि मलबे, पत्थर को हटाया जा सके. ऑपरेशन में सेना के इंजीनियर भी लगे हुए हैं. चमोली पुलिस के अनुसार, अभी तक कुल 14 शवों को अलग-अलग स्थानों से बरामद किया गया है. जबकि सुरंग में कुल 15 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. 

8:01 AM (4 वर्ष पहले)

तपोवन की सुरंग से लोगों को निकालने का मिशन

Posted by :- Mohit Grover

सोमवार सुबह तक पानी का बहाव तो काफी कम हुआ है, लेकिन कुछ स्थानों पर झील जैसी स्थिति बन चुकी है. तपोवन प्रोजेक्ट के पास काफी पानी, मलबा हो गया है. यहां से करीब 16 लोगों को अभी निकाला गया है, लेकिन काफी लोगों को निकाला जाना बाकी है. 

ITBP के जवान यहां सुरंग से लोगों को निकालने में जुटे हैं. सुरंग में काफी मलबा और पानी होने के कारण लोगों को निकालने में मुश्किल आ रही है, यही कारण है कि अलग-अलग तरीके से इस मिशन में जुटा गया है. (फोटो क्रेडिट: रितेश मिश्रा) 

7:40 AM (4 वर्ष पहले)

चमोली में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीर

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
7:40 AM (4 वर्ष पहले)

राज्य से लेकर केंद्र तक एक्टिव

Posted by :- Mohit Grover

चमोली से बीते दिन जैसी तस्वीरें आईं, उन्होंने 2013 के खौफनाक मंजर को फिर से उजागर कर दिया. हालांकि, प्रशासन की ओर से इस बार तुरंत रिएक्ट किया गया. सेना, वायुसेना, नौ सेना, NDRF समेत कई एजेंसियां बचाव कार्यों में जुटी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कई बार सीएम से बात की है और हर संभव मदद का भरोसा जताया है.

7:38 AM (4 वर्ष पहले)

रेस्क्यू ऑपरेशन पर अब हर किसी की नजर

Posted by :- Mohit Grover

रविवार को चमोली में जो हादसा हुआ है, अब राज्य से लेकर केंद्र सरकारों का फोकस रेस्क्यू ऑपरेशन पर है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, करीब 10 लोगों के शव मिल चुके हैं. जबकि 100 से अधिक लोगों को तलाश की जा रही है, जो कि प्लांट में काम करते वक्त बह गए. गनीमत की बात ये है कि करीब 16 लोग जो एक टनल में फंस गए थे, उन्हें निकाल लिया गया है. जबकि कुल 25 लोगों को अबतक निकाला गया है.

Advertisement
Advertisement