scorecardresearch
 

PM मोदी से मिले अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन, इन मसलों पर हुई चर्चा

अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन तीन दिवसीय यात्रा पर आज भारत पहुंचे. उनके इस दौरे का मकसद इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन के बढ़ते सैन्य वर्चस्व के मद्देनजर द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा संबंधों को और बढ़ावा देना है.

Advertisement
X
पीएम मोदी से मिले अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन
पीएम मोदी से मिले अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी से मिले अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन
  • अमेरिका का रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने पर जोर
  • चीन के बढ़ते वर्चस्व से निपटने की रणनीति

बाइडेन प्रशासन के एक शीर्ष मंत्री अपनी पहली यात्रा पर शुक्रवार को भारत पहुंचे. अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन तीन दिवसीय यात्रा पर आज भारत पहुंचे. उनके इस दौरे का मकसद इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन के बढ़ते सैन्य वर्चस्व के मद्देनजर द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा संबंधों को और बढ़ावा देना है. 

बहरहाल, अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उन्होंने पीएम मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरफ से भेजे गए अभिवादन से अवगत कराया. वहीं पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच गर्मजोशी से भरे और घनिष्ठ संबंधों का स्वागत किया, जो लोकतंत्र, बहुलतावाद को लेकर प्रतिबद्धता के साझा मूल्यों में निहित है.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से जारी बयान के मुताबिक इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को लेकर अपने दृष्टिकोण के बारे में बताया. साथ ही भारत-अमेरिका संबंधों में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया. पीएम मोदी ने रक्षामंत्री ऑस्टिन से उनकी तरफ से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी शुभकामनाएं देने के लिए कहा.

जारी बयान के अनुसार अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए अमेरिकी सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता को दोहराया. उन्होंने भारत-प्रशांत क्षेत्र और उससे परे शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के लिए अमेरिका की मजबूत इच्छा व्यक्त की. 

Advertisement

अमेरिकी रक्षा मंत्री ने पीएम मोदी से मुलाकात से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NAS) अजित डोभाल से भी मुलाकात की. ऑस्टिन ने भारत पहुंचने पर ट्वीट किया, भारत में आकर रोमांचित हूं. दोनों देशों के बीच सहयोग की गहराई हमारी प्रमुख रक्षा साझेदारी के महत्व को दर्शाती है, क्योंकि हम भारतीय-प्रशांत क्षेत्र के सामने सबसे अधिक दबाव वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए मिलकर काम करते हैं.

 

Advertisement
Advertisement