अमेरिकी रक्षा मंत्री हेगसेथ ने गुरुवार को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात की और पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की. और भारत के साथ एकजुटता से खड़े रहने की बात कही. इस बारे में रक्षा मंत्री कार्यालय (RMO) ने एक्स पर जानकारी दी है.
रक्षा मंत्री कार्यालय के अनुसार, अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की और पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के नागरिकों की मौत पर दुख जताया.
RMO ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'सेक्रेटरी हेगसेथ ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ एकजुटता से खड़ा है और भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है. उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में अमेरिकी सरकार के मजबूत समर्थन के वादे को दोहराया.'
'आंख नहीं मंदू सकती दुनिया'
बातचीत के दौरान रक्षा मंत्री ने अमेरिकी रक्षा सचिव को बताया कि पाकिस्तान का इतिहास आतंकवादी संगठनों को समर्थन, प्रशिक्षण और धन मुहैया कराने का रहा है. पाकिस्तान आतंक को समर्थन देने वाले देश के रूप में सामने आया है जो दुनिया भर में आतंकवाद को बढ़ावा देता है और क्षेत्र को अस्थिर करता है. दुनिया अब आतंकवाद को लेकर आंखें नहीं मूंद सकती.
उन्होंने आगे कहा कि वैश्विक समुदाय के लिए ये महत्वपूर्ण है कि वह आतंकवाद के ऐसे जघन्य कृत्यों की स्पष्ट और एक स्वर में निंदा करे. अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में अमेरिकी सरकार के पूर्ण समर्थन की बात दोहराई. उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत के साथ एकजुटता से खड़ा है और भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है.
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाते हुए हमला किया था. आतंकियों ने घाटी में मौजूद पर्यटकों को उनका धर्म पूछ कर गोली मार दी. इस हमले में 26 सैलानियों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. इसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिए हैं.