महिलाओं से छेड़खानी और परेशान करने वाले शोहदों पर नकेल कसने वाली वूमेन पावर लाइन ने भदोही से एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने 13 जिलों में फोन पर महिलाओं को परेशान कर रखा था और जिसके खिलाफ 33 शिकायतें मिल चुकी थीं.
लखनऊ से 8, हरदोई से 7 कुशीनगर से 5, वाराणसी से 4, प्रयागराज, कानपुर, प्रतापगढ़, गाजीपुर, रायबरेली, लखीमपुर, बाराबंकी, जौनपुर और मऊ से 1-1 शिकायतें. कुल 13 जिले और 33 शिकायतें. यह सभी शिकायतें एक ही शख्स के खिलाफ वूमेन पावर लाइन को कई महीनों से मिल रही थीं.
महिलाओं को परेशान करने वाला गिरफ्तार
आरोप था कि ये शख्स महिलाओं से फोन पर अश्लील बातें करता था. आरोपी महिलाओं से पहले बातचीत और फिर अश्लील बातचीत की शुरुआत करता था. महिला अगर किसी से शिकायत करती तो उसे जान से मारने की धमकी भी दे देता. 1090 को कई महीनों से दो नंबरों की ऐसे ही शिकायतें मिल रही थीं.
वूमेन पावर लाइन की सर्विलांस टीम ने नंबर खंगाले तो सिम फर्जी नाम पते का निकला. सर्विलांस टीम ने मोबाइल फोन की आईएमइआई चेक की तो पता चला फोन करने वाला भदोही का रहने वाला है. वूमेन पावर लाइन की टीम ने भदोही पुलिस की मदद से फोन पर महिलाओं का जीना दुश्वार करने वाले दिनेश कुमार राय को गिरफ्तार किया है. दिनेश कुमार राय भदोही के शहर कोतवाली के रेवड़ा परसपुर गांव का रहने वाला है. पेशे से मजदूर है. फर्जी नाम पते पर सिम लेकर दिनेश कुमार राय अचानक से नंबर डायल करता, दूसरी तरफ से महिला की आवाज आती तो उसे अश्लील बातें करने लगता.
वूमेन पावर लाइन का शानदार रिकॉर्ड
फिलहाल 1090 की टीम ने भदोही पुलिस की मदद से 13 जिलों में 33 शिकायतों के इस आरोपी दिनेश कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि जून 2020 से अब तक वूमेन पावर लाइन ऐसे ही महिलाओं से फोन पर छेड़खानी करने की 530 शिकायतों के 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.