scorecardresearch
 

बैद्यनाथ-झांसी ने योग गुरु सोहन सिंह यादव को बनाया ब्रांड एंबेसडर

बैद्यनाथ-झांसी ने जीवन शक्ति, सहनशक्ति और कल्याण को बढ़ाने वाले बैद्यनाथ उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए, प्रसिद्ध योग गुरु सोहन सिंह यादव को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है.

Advertisement
X
योग गुरु सोहन सिंह यादव बने बैद्यनाथ-झांसी के ब्रांड एंबेसडर
योग गुरु सोहन सिंह यादव बने बैद्यनाथ-झांसी के ब्रांड एंबेसडर

आयुर्वेदिक कल्याण में अग्रणी बैद्यनाथ झांसी ने प्रतिष्ठित योग गुरु सोहन सिंह यादव को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. सोहन सिंह यादव झांसी से ताल्लुक रखते हैं. यह अभूतपूर्व साझेदारी बैद्यनाथ की100 साल से ज्यादा पुरानी विरासत को सहेजने के लिए है. जिसमें योग के जरिए शारीरिक सहनशक्ति, मानसिक अनुशासन और समग्र स्वास्थ्य के लिए योग गुरु सोहन सिंह की प्रतिबद्धता शामिल है.

इस मौके पर सोहन सिंह यादव ने कहा कि 'योग और आयुर्वेद मेरे प्रशिक्षण का मूल आधार रहे हैं. इन प्राचीन प्रथाओं का एकीकरण मुझे असाधारण सहनशक्ति प्राप्त करने की अनुमति देता है. बैद्यनाथ के उत्पादों ने उच्च ऊर्जा स्तर और जीवन शक्ति और सहनशक्ति बनाए रखने में मेरी यात्रा का समर्थन किया है. मैं दुनिया भर के लोगों के साथ उनके लाभों को साझा करने के लिए उत्साहित हूं.'

कई मायनों में अहम हैं बैद्यनाथ उत्पाद

सोहन लंबे वक्त से बैद्यनाथ के आयुर्वेदिक उत्पादों के साथ शारीरिक और मानसिक शक्ति में सुधार के लिए योग अनुशासन और आयुर्वेदिक पोषण के समर्थक रहे हैं. ये उत्पाद प्रतिरक्षा प्रणाली का समर्थन करते हैं. बैद्यनाथ आयुर्वेदिक उत्पाद, सहनशक्ति बढ़ाने, श्वसन स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को दूर करने, प्रदूषण की वजह से होने वाली बीमारियों के इलाज में मदद करने और रिकवरी में तेजी लाने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं. ये सभी प्रोडक्ट पर्वतारोहण जैसी चुनौतियों के लिए अहम हैं.

Advertisement

5 सितंबर, 2024 को सोहन सिंह एक असाधारण अभियान पर निकले और 13 सितंबर 2024 को एवरेस्ट बेस कैंप पहुंचे. यहां उन्होंने बिच्छू आसन, मोर आसन, शीर्षासन आसन सहित उन्नत योग पोज करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया. 5,364 मीटर (17,598 फीट) की ऊंचाई पर योग सबसे विषम परिस्थितियों में भी योग की अविश्वसनीय शक्ति और अनुकूलनशीलता का प्रदर्शन करता है. इस उपलब्धि को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स - इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा भी मान्यता प्राप्त हुई.

यह भी पढ़ें: बाबा रामदेव के कान में ऐसा क्या बोले अमिताभ बच्चन? योग गुरु ने जमकर लगाए ठहाके
 
यह साझेदारी स्वास्थ्य और कल्याण को अनुकूलित करने के लिए आयुर्वेद और योग की प्राचीन प्रथाओं को एकीकृत करने के महत्व को रेखांकित करती है. बैद्यनाथ उत्पाद उन व्यक्तियों के लिए आदर्श साथी के रूप में काम करते हैं, जो ऊर्जा, जीवन शक्ति और समग्र शारीरिक प्रदर्शन में सुधार करना चाहते हैं, चाहे वे योग कर रहे हों या पर्वतारोहण जैसी चुनौतीपूर्ण शारीरिक गतिविधियों की तैयारी कर रहे हों या अपने रोजमर्रा के स्वास्थ्य के लिए समग्र दृष्टिकोण की तलाश कर रहे हों.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement