केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता शांतनु ठाकुर ने सोमवार को दावा किया कि उन्हें आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से धमकी भरी चिट्ठी मिली है. शांतनु ठाकुर का दावा है कि चिट्ठी में धमकी दी गई है कि अगर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) लागू किया गया, तो पूरे देश को जला दिया जाएगा.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बंगाली भाषा में टाइप किए गए कथित चिट्ठी में NRC के लागू होने के बाद मुसलमानों पर अत्याचार होने की स्थिति में मटुआ समुदाय के तीर्थ 'ठाकुरबाड़ी' को ध्वस्त करने की भी धमकी दी गई है.
केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्य मंत्री ठाकुर ने कहा कि यह चिट्ठी पाकर मैं स्तब्ध हूं. मैंने अपने विभाग को सूचित कर दिया है. वहीं, बोंगांव पुलिस जिले के एसपी दिनेश कुमार ने कहा कि उन्हें अभी तक मंत्री से कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. चिट्ठी पर साइन करने वालों का दावा है कि वे पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य हैं.
सांसद लॉकेट चटर्जी पर हमले की निंदा
बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी पर पश्चिम बंगाल में कथित हमले पर केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि इस राज्य का गणतंत्र ध्वस्त हो गया है. चुनाव आयोग को इस पर ध्यान देना चाहिए. पश्चिम बंगाल में अधिक से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाने चाहिए. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक महिला उम्मीदवार पर ऐसा हमला हुआ.