scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament Live: 'एससी-एसटी के पैसे का घपला कर्नाटक में हो रहा, लेक्चर हमें...', संसद में बोलीं वित्त मंत्री

aajtak.in | नई दिल्ली | 30 जुलाई 2024, 6:45 PM IST

संसद के चालू मॉनसून सत्र का आज सातवां दिन है. संसद के दोनों सदनों, राज्यसभा और लोकसभा में आज आम बजट और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के बजट पर चर्चा हो रही. लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पर चर्चा का जवाब दे रही हैं. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

Nirmala Sitharaman Nirmala Sitharaman

संसद के चालू मॉनसून सत्र के सातवें दिन आज दोनों सदनों में आम बजट और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के बजट पर चर्चा हो रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में बजट पर चर्चा का जवाब दे रही हैं. केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड, चीन के साथ सीमा विवाद और 2021 की जनगणना में देरी जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने राज्यसभा और लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव के नोटिस भी दिए थे.

6:45 PM (एक वर्ष पहले)

जम्मू कश्मीर का बजट पारित

Posted by :- Bikesh Tiwari

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का बजट लोकसभा से पारित हो गया है.

 

6:30 PM (एक वर्ष पहले)

बजट पर 27 घंटे हुई चर्चा- स्पीकर

Posted by :- Bikesh Tiwari

स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि बजट पर चर्चा के लिए 20 घंटे आवंटित किए गए थे लेकिन 27 घंटे चर्चा हुई.

6:26 PM (एक वर्ष पहले)

हलवा बांटने की आदत किसी की हो तो वो जमाना गया- वित्त मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री ने कहा कि लास्ट मैटर हलवा है. इससे मुझे दुख हुआ. यदि हम जानते कि हलवा सेरेमनी क्यों होती है बजट से पहले. इस देश में हलवा सेरेमनी बहुत पहले से हो रही है. मिंटो रोड में जब प्रिंटिंग प्रेस था, बजट उधर प्रिंट होता था, तब से लेकर जब कर्मचारी बजट पेश होने तक बाहर नहीं आते थे, तब उनके लिए हलवा बनता था. भारत में एक ट्रेडिशन है कोई भी अच्छा काम शुरू करने से पहले मुंह मीठा कराया जाता है. एक अधिकारी को बाहर आने-जाने और संदेश देने का पावर होता था. बजट की प्राइवेसी बनाए रखने के लिए अभी भी ये कल्चर है. नॉर्थ ब्लॉक में हलवा सेरेमनी को लेकर छपी एक खबर का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि ये स्टाफ खुद हलवा बनाते हैं. 2013-14 में ये फोटो इवेंट बना. मंत्री के नीचे जाकर हलवा बंटवारे करने का शुरुआत 2013-14 में हुआ. क्यों उस समय के वित्त मंत्री से क्यों नहीं बोला गया कि क्यों जा रहे हो नीचे. उस समय उनसे पूछा नहीं गया कि आप हलवा बांटने जा रहे हो, कितने एससी-एसटी, ओबीसी हैं. भारत का हलवा बांटा जा रहा है, ये आदत किसी का हो तो वो जमाना गया. इस मौके पर दो लोगों का सम्मान करना चाहती हूं जो प्रिंटिंग के स्टाफ हैं. रिटायर्ड अफसर कुलदीप शर्मा प्रेस के डिप्टी मैनेजर थे. उनके अंदर जाने के बाद पिताजी के देहांत की खबर मिली लेकिन वे बाहर नहीं निकले. दूसरा सुभाष, अभी भी है. अंदर जाने के समय पुत्र के देहांत का मैसेज आया. लेकिन उन्होंने कहा कि नहीं मेरी जिम्मेदारी है. ये हलवा बनाना, अंदर जाना, कर्तव्य निभाना और बाहर आना. इसे नीचे दिखाना सही नहीं है.

6:25 PM (एक वर्ष पहले)

ये इन्वेस्टर्स को दे रहे गलत संदेश- वित्त मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री ने अग्निवीर योजना से लेकर तमाम मुद्दों पर गलत प्रचार का आरोप लगाते हुए विपक्ष को कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि ये वेल्थ क्रिएटर्स का अपमान कर दुनिया के निवेशकों को गलत संदेश दे रहे हैं. यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि भारत में निवेश सेफ नहीं है. 

Advertisement
6:25 PM (एक वर्ष पहले)

दादा-परदादा के बयान एक जैसे हों और काम न हुआ हो तो कैसे भरोसा करें- वित्त मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

एससी को लेकर नेहरूजी का कोट वित्त मंत्री ने पढ़ा जिसमें उन्होंने रिजर्वेशन का विरोध करने की बात कही थी. काका कालेलकर कमीशन की रिपोर्ट कांग्रेस की हर सरकार दरकार कर दी. 1980 में मंडल कमीशन की रिपोर्ट इंदिरा गांधी की सरकार के समय आई थी, किनारे कर दी गई. तब नारा था- न जात पर न पात पर, मुहर लगेगी हाथ पर. तब जात नहीं थी लेकिन आज फोटो में एससी-एसटी ओबीसी पूछा जा रहा है. तब लागू करते तो आज ये नहीं होता. राजीव गांधी ने आलोक मेहता को 1985 में एक इंटरव्यू दिया था. इसमें उन्होंने कहा था कि नो प्रमोशन टू इडियट्स ऑन द नेम ऑफ रिजर्वेशन. ये किसे लेक्चर दे रहे हैं सर. उन्होंने बाबासाहब आंबेडकर के सरकार से इस्तीफा देने के बाद का बयान भी कोट किया. आज ये रिजर्वेशन और एससी-एसटी पर बात कर रहे हैं. आप जो दूसरे को बोल रहे हो, वह पहले कर दिखाओ. मैं पूछ रही हूं, राजीव गांधी फाउंडेशन में कितने एससी हैं. नौ लोग हैं, कोई एससी नहीं है. राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी में पांच लोग हैं, एक भी एससी नहीं दिख रहा. एससी-एसटी के लिए कुछ अच्छा करने का इरादा हम कर सकते हैं. लेकिन जब दादा-परदादा, सबके बयान एक जैसे ही हैं और काम कुछ नहीं हुआ तो कैसे भरोसा होगा. सिर पर हाथ रखा तो ट्रोल आर्मी पूछ रही है कि विपक्ष के नेता ने सवाल पूछा तो ऐसे हाथ रखती हो.

6:06 PM (एक वर्ष पहले)

रात आठ बजे तक बढ़ाई गई लोकसभा की कार्यवाही

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही रात आठ बजे तक के लिए बढ़ा दी गई है. वित्त मंत्री की स्पीच के बीच ओम बिरला ने कार्यवाही का समय बढ़ाने की बात कही.

6:05 PM (एक वर्ष पहले)

वित्त मंत्री ने सुप्रिया सुले को भी दिया जवाब 

Posted by :- Bikesh Tiwari

सुप्रिया सुले की ओर फिस्कल डेफिसिट को लेकर सवाल का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने पुराने आंकड़े गिनाए और कहा कि हमने 2024-25 के लिए 4.9 टार्गेट सेट किया है. हम 4.5-4.6 फीसदी अचीव करेंगे. 

6:04 PM (एक वर्ष पहले)

सौगत रॉय पर क्यों भड़कीं वित्त मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री ने कहा कि प्रोफेसर सौगत रॉय ने कई मुद्दे उठाए. बंगाल ने हमें वंदे मातरम दिया जिसे 10 बार कहने में भी हमें खुशी होती है. उन्होंने मनमोहन सिंह, पी चिदंबरम से तुलना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बंगाल की वित्त मंत्री छह बार हमारे साथ जीएसटी काउंसिल में बैठीं, वह कलकत्ता यूनिवर्सिटी में पढ़ी हैं. क्या उनके पास भी नए आइडिया नहीं हैं. मुख्यमंत्री भी कलकत्ता के एक कॉलेज से पढ़ी हैं, क्या उनके पास भी आइडिया नहीं है. ये भी खुद इंडियन कॉलेजेज में ही हैं, ये हार्वर्ड या ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में नहीं पढ़ाते. उन्होंने कहा कि 1920 में जो असमानता थी, आज भी वैसी है. अब बंगाल की अर्थव्यवस्था पर आती हूं. पश्चिम बंगाल का शेयर टोटल औद्योगिक उत्पादन में 24 परसेंट था आजादी के समय. आज ये नंबर 3.5 है. पश्चिम बंगाल में गिरावट का ट्रेंड रहा है. कैपिटल फॉर्मेशन में गिरावट को लेकर भी वित्त मंत्री ने पश्चिम बंगाल सरकार को घेरा और कहा कि व्हाइट पेपर के लिए भी तैयार हूं.

6:04 PM (एक वर्ष पहले)

सरकार दे रही पीएम जीवन ज्योति और सुरक्षा योजना के बीमा क्लेम

Posted by :- Bikesh Tiwari

हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी को लेकर सवाल पर निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमने पीएम जीवन ज्योति योजना और पीएम सुरक्षा योजना के तहत क्लेम दिए जा रहे हैं. उन्होंने इसके आंकड़े भी गिनाए और कहा कि सर्टिफिकेट्स के लिए कोई क्लेम पेंडिंग नहीं है.

Advertisement
6:03 PM (एक वर्ष पहले)

यूपीए सरकार में नहीं थी बजट में ट्रांसपैरेंसी- वित्त मंत्री 

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में ट्रांसपैरेंसी का मुद्दा एनके प्रेमचंद्रन ने उठाया. ये आरोप इन्होंने यूपीए बजट के लिए लगाया है. बॉरोविंद अंतरिम बजट के मुकाबले फिस्कल डेफिसिट घटा है. यूपीए सरकार में किस तरह से डेफिसिट्स को छिपाया जाता था. 2020-21 में हमारी सरकार ने फूड सब्सिडी के लिए सभी एनएससी लोन चुकाए. लैक ऑफ ट्रांसपैरेंसी अगर है तो वह यूपीए की सरकार में हुआ था. ट्रांसपैरेंसी की ओर हम हर स्टेप ले रहे हैं. माइनॉरिटी बजट में कटौती को लेकर सवाल का जिक्र करते हुए कहा कि शफीकुर्रहमान बर्क वरिष्ठ सदस्य थे. उनके ग्रैंड सन ने ये सवाल उठाया है. इसमें कटौती नहीं की गई है. पिछले साल के मुकाबले 85 करोड़ अधिक दिए गए हैं. 

5:44 PM (एक वर्ष पहले)

निर्मला ने ग्लोबल हंगर इंडेक्स की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री ने कहा कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स जैसे फ्रॉड इंडिकेटर भारत में काम नहीं करते. इसकी विश्वसनीयता पर कुछ बात रखना चाहती हूं. पाकिस्तान, सूडान जैसे देशों को भारत से आगे रैंकिंग कैसे मिल रहा है सर. अफ्रीकन देशों में पर कैपिटा इनकम आज भी कम है. पाकिस्तान में भी आटा की किल्लत है. भारत जैसे देश में हम 80 करोड़ लोगों के लिए मुफ्त अनाज दे रहे हैं. फिर कैसे ये विश्वसनीयता साबित करेंगे. उन्होंने हाउसहोल्ड सेविंग्स को लेकर सवाल का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि आज मकान निर्माण बढ़ा है. ये साफ बताता है कि सेविंग्स अब असेट्स की ओर शिफ्ट हो रहा है.

5:39 PM (एक वर्ष पहले)

कर्नाटक में घपले हो रहे, लेक्चर हमें दे रहे हैं- वित्त मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री ने कहा कि आरोप लगाए गए कि एससी-एसटी का आवंटन कम हो गया है. आंकड़े गिनाते हुए उन्होंने कहा कि एससी और एसटी का बजट लगातार बढ़ा है. महिलाओं का बजट भी पिछले साल के मुकाबले इस बार बढ़ा है. वित्त मंत्री ने कर्नाटक में एससी-एसटी सबफंड से पैसे निकाले जाने की बात कही और कहा कि उसका पता नहीं चल रहा कहां गया. चन्नी जी आप अपने लीडर से प्रश्न पूछिए कर्नाटक में एससी की हालत पर. इधर पूछने की जरूरत नहीं है. एससी की बात करने वाले हर नेता आज ही कर्नाटक जाएं और पूछें कि क्या हो रहा है. कर्नाटका महर्षि वाल्मीकि शेड्यूल कास्ट सोसाइटी स्कैम बड़ा स्कैम है. मुख्यमंत्री जी खुद ही खड़े होकर कह रहे हैं कि अरे भैया 189 नहीं, सिर्फ 89 करोड़ है. क्या कॉन्फिडेंस है. उधर घपले हो रहे हैं और लेक्चर हमें दे रहे हैं.

5:34 PM (एक वर्ष पहले)

महंगाई पर वित्त मंत्री ने कांग्रेस को घेरा

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री ने महंगाई पर कहा कि इस पर सात सदस्यों ने बोला. यूपीए सरकार के समय महंगाई चरम पर थी. डोमेस्टिक इंफ्लेशन यूपीए के समय हाईएस्ट थी. 2008 में ग्लोबल फाइनेंस क्राइसिस के समय यूपीए सरकार ने हार्वर्ड और ऑक्सफोर्ड एजुकेटेड सरकार के रिकॉर्ड, रिकॉर्ड ही हैं. अटलजी के समय 3 परसेंट के आसपास था. यूपीए में बढ़ा. इनके काल में 8.1 परसेंट पहुंच गई. कांग्रेस आई, महंगाई लाई. ये है इनका रिकॉर्ड. आरबीआई गवर्नर ने एक किताब लिखी है जिसमें उन्होंने लिखा है कि वित्त मंत्रालय आरबीआई पर दबाव बनाता था कि ठीक से मैनेजमेंट करो नहीं तो सेंटीमेंट बिगड़ जाएगा. ये हमसे पूछते हैं कि इकोनॉमी कैसे मैनेज कर रहे हो. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकारें मैनेज कर रही हैं लेकिन इनकी सरकारें कदम नहीं उठा रहीं. हम भारत आटा खरीदकर सब्सिडी के साथ पब्लिक तक पहुंचा रहे हैं, भारत चावल बिक रहा है, भारत चना दाल, मूंग दाल, साबूत मूंग दाल का भी सेल हो रहा है. आम आदमी तक हमारा भारत ब्रांड आटा पहुंच रहा है इसलिए इंफ्लेशन फेस कर पा रहे हैं.

5:26 PM (एक वर्ष पहले)

बेरोजगारी पर क्या बोलीं वित्त मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

बेरोजगारी पर 15 सदस्यों ने बात की. इनमें कुमारी शैलजा से लेकर अभिषेक बनर्जी, सौगत राय, पप्पू यादव. इस बजट में यूथ के लिए पांच ऐसी स्कीम का युवा पैकेज ले आए हैं जिसमें स्किल ट्रेनिंग और रोजगार सब है. 29 करोड़ मुद्रा लोन का अब तक डिस्बर्सल हुआ है, जिसकी वजह से हमने इसका अमाउंड बढ़ाया है. उन्होंने आरबीआई के डेटा का हवाला देते हुए कहा कि यूपीए सरकार के समय में टोटल एम्प्लॉयमेंट घटा, उसकी चर्चा नहीं करते. वित्त मंत्री ने यूपीए के 10 साल में एम्प्लॉयमेंट का आंकड़ा गिनाते हुए कहा कि गलत प्रचार करना छोड़ दें. डेटा उसके खिलाफ है.

Advertisement
5:24 PM (एक वर्ष पहले)

यूपीए सरकार ने दरकिनार की स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश- वित्त मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री ने कहा कि कृषि और एमएसपी की लीगल गारंटी को लेकर कम से कम 20 वक्ताओं ने बात की. कृषि और किसान कल्याण के लिए 2013-14 में 24 हजार 900 करोड़ ही था. आज ये बढ़कर एक लाख करोड़ से अधिक हो गया है. तीन लाख 24 हजार करोड़ किसानों को अब तक किसान सम्मान निधि के तहत दिया जा चुका है. उन्होंने किसानों को इंट्रेस्ट सब्सिडी से लेकर तमाम आंकड़े भी गिनाए और कहा कि 2014 में किसान 14 परसेंट किसान लोन ले रहे थे, अभी 76 परसेंट किसान सब्सिडी के साथ लोन ले रहे हैं. ये नंबर अभी और बढ़ेगा. किसान को जो सुविधा मिलनी चाहिए, उसे लेकर एक कमेटी काम कर रही है. आज कांग्रेस और विपक्ष के सदस्यों ने किसानों को लेकर खूब राजनीति की. 2006 में स्वामीनाथन कमेटी ने जो सिफारिश की थी, उसे यूपीए सरकार ने एक्सेप्ट नहीं किया था. कैबिनेट नोट का जिक्र कर भी निर्मला सीतारमण ने यूपीए सरकार को घेरा और कहा कि इतना कहकर स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश दरकिनार कर दी गई. उन्होंने पीएम फसल बीमा योजना से लेकर किसान सम्मान निधि का जिक्र कर कांग्रेस को घेरा और कहा कि कांग्रेस ने कुछ नहीं किया. 2008 में किसान के लिए लोन माफी पर इतनी बातें की गईं. कैग ने इसमें अनियमितता की बात कही और ये भी कहा कि लैप्स और खामियां पाई गईं. कोई मापदंड फॉलो नहीं किया गया. ये एक बेरहम स्टेप है. बैंक अगर सर्टिफिकेट नहीं देता तो वो किसान दोबारा लोन नहीं ले सकता. आज किसान के ऊपर रो रहे हैं.

5:13 PM (एक वर्ष पहले)

निर्मला ने संसद में बताया- किस राज्य को दिया गया कितना बजट

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री ने तेलंगाना से लेकर पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, केरल की जिन परियोजनाओं के लिए बजट में प्रावधान किया गया है, उनके नाम भी गिनाए और ये भी बताया कि किस प्रोजेक्ट के लिए कितना धन आवंटित किया गया है. उन्होंने कहा कि त्रिशूर जिले में हाईवे प्रोजेक्ट के लिए 9700 करोड़, दिल्ली-अमृतसर-कटरा रोड प्रोजेक्ट के लिए 18 हजार 274 करोड़ दिए गए हैं. उन्होंने विंझगम पोर्ट के लिए 818 करोड़ दिए गए हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि एवन या ए टू को हमने नहीं दिया है, ये कांग्रेस की सरकार ने ही दिया है. 

5:08 PM (एक वर्ष पहले)

UPA सरकार में कब कितने राज्यों का नहीं लिया गया नाम, वित्त मंत्री ने संसद में गिनाया

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री ने कहा कि बजट को लेकर विपक्ष की ओर से दुष्प्रचार किया गया है जो मेरे लिए बहुत दुखद है. उन्होंने कहा कि 2004-05 के बजट में 17 राज्यों का नाम नहीं लिया गया था. क्या उन 17 राज्यों को पैसा नहीं दिया गया था. 2005-06 में 18 राज्यों के नाम नहीं लिए गए थे. उन्होंने हर साल के बजट में जिन राज्यों के नाम नहीं लिए गए थे, उनका जिक्र कर विपक्ष को घेरा. निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2009-10 के बजट में यूपी और बिहार को छोड़कर किसी राज्य का नाम नहीं लिया गया था. क्या उन राज्यों को पैसा नहीं गया?

5:03 PM (एक वर्ष पहले)

सामाजिक क्षेत्र का बजट बढ़ा- वित्त मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों में सरकार का खर्च बढ़ रहा है. सामाजिक क्षेत्र के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. सामाजिक क्षेत्र का बजट बढ़ा है. भारत सबसे तेज गति से बढ़ रही अर्थव्यवस्था है. उन्होंने कहा कि दो शतक के बाद, इंतजार के बाद पांच हजार से ज्यादा ट्राइबल्स को अधिकार पत्र दिया गया है. हक का पेपर दिया गया है.

4:53 PM (एक वर्ष पहले)

ये बजट विकसित भारत के लिए- वित्त मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री ने कहा कि ये बजट विकसित भारत के लिए है. विकसित भारत सरकार का विजन है. 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का ये रोडमैप है. भौगोलिक आधार पर विकास के लिए बजट बना है. ये स्थिरता के निर्माण के लिए है. उन्होंने ग्रामीण विकास से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक के लिए पिछले साल के मुकाबले इस बार आवंटित बजट की चर्चा की और कहा कि समाज कल्याण के लिए भी पिछले साल के मुकाबले तीन लाख करोड़ रुपये अधिक आवंटित किए गए हैं. निवेदन है कि पहले पूरा डॉक्यूमेंट पढ़ लें, किसी भी विभाग के बजट में कटौती नहीं की गई है.

Advertisement
4:46 PM (एक वर्ष पहले)

लोकसभा में चर्चा का जवाब दे रही हैं वित्त मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पर चर्चा का जवाब दे रही हैं. उन्होंने चर्चा में भाग लेने वाले सदस्यों का धन्यवाद किया और कहा कि कुछ बजटरी फीचर्स को हाईलाइट करना चाहूंगी. ये बजट कॉन्टिन्यूटी का है. 

4:42 PM (एक वर्ष पहले)

शशि थरूर ने रेज किया पॉइंट ऑफ ऑर्डर

Posted by :- Bikesh Tiwari

शशि थरूर ने नियम 353 के तहत पॉइंट ऑफ ऑर्डर रेज करते हुए कहा कि ये मेरा नाम बगैर प्रायर नोटिस के नहीं ले सकते. इन्होंने लगातार मेरा नाम लिया. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि नियम 352 और 353 को पढ़ ही लो आज. क्या नियम है, बताओ. शशि थरूर ने कहा कि ये कार्यवाही का सही तरीका नहीं है. इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि सर अगली बार नए नॉवेल का इस्तेमाल कर लेंगे. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आप लोग रोज इस किताब के दो नियमों का जिक्र करते हो. बाइबल है ये. आज मैं पढ़कर सुना देता हूं.

4:36 PM (एक वर्ष पहले)

'आपने जाति कैसे पूछ ली', अनुराग ठाकुर पर भड़के अखिलेश

Posted by :- Bikesh Tiwari

अखिलेश यादव ने कहा कि माननीय मंत्री रहे हैं, बड़े दल के नेता हैं. दुर्योधन तक यहां ले आए. इनसे पूछना चाहता हूं, आपने जाति कैसे पूछ ली ये बताएं बस. कैसे पूछोगे जाति. आप जाति नहीं पूछ सकते. इस पर आसन पर मौजूद जगदंबिका पाल ने कहा कि इसे एक्सपंज कर दिया. कोई किसी की जाति नहीं पूछ सकता. अनुराग ठाकुर ने कहा कि उस समय के प्रधानमंत्री आरजी वन ने कहा था कि हम आरक्षण का विरोध करते हैं. ये तय करें कि वे सही थे या ये सही हैं. उसको लागू कर दिया होता तो आज ओबीसी के अधिकारी भी ज्यादा होते. इन्होंने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा तक नहीं दिया. मोदीजी ने दिया. उन्होंने जवाहरलाल नेहरू का बयान याद दिलाया और कहा कि आप माफी मांगोगे कि नहीं इसके लिए. मैंने किसी का नाम नहीं लिया था लेकिन कोई क्यों खड़ा हुआ. अल्पसंख्यक के रूप में किसी को राष्ट्रपति बनाया गया तो कलाम जी को वाजपेयी जी के नेतृत्व में बनाया गया. रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाया गया तो मोदीजी की सरकार में, एसटी महिला को बनाया गया तो मुर्मू जी को बनाया गया. एमएसपी की बात करते हैं, कर्नाटक में 1200 किसानों ने आत्महत्या की. गए क्या आप उनसे मिलने के लिए. ओबीसी के लिए ओबीसी का कोटा खत्म करके मुस्लिम आरक्षण की कोई बात करता है तो आपकी आंध्र कर्नाटक की सरकारें करती हैं. अग्निवीर को लेकर अखिलेश यादव ने मेरा नाम लेकर कहा है. चार परमवीर चक्र विजेता हुए जिनमें दो हमारे हिमाचल से हुए. अग्निवीर योजना में सौ फीसदी गारंटी है नौकरी की.

4:29 PM (एक वर्ष पहले)

अनुराग ठाकुर के बयान पर हंगामा

Posted by :- Bikesh Tiwari

अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिनकी अपनी जाति का पता नहीं, वो आज जाति जनगणना की बात करते हैं. उनके इस बयान पर हंगामा हो गया. विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए. राहुल गांधी नेकहा कि जो भी दलित-पिछड़ों की बात करता है, उसे गाली खानी ही पड़ती है. आपको जितनी  गाली देनी है, दीजिए. हम खुशी से लेंगे. जिस तरह से महाभारत में अर्जुन को केवल मछली की आंख दिख रही थी, उसी तरह मुझे केवल जाति जनगणना दिख रही है. अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है, मुझे इनसल्ट किया है. लड़ाई लड़ रहा हूं, मुझे माफी नहीं चाहिए.

4:04 PM (एक वर्ष पहले)

केरल की हर संभव मदद के लिए केंद्र प्रतिबद्ध

Posted by :- Bikesh Tiwari

गृह राज्यमंत्री ने कहा कि तीन बेली पुल के निर्माण के लिए सेना के मद्रास कोर ग्रुप के कॉलम तैयार किए गए हैं जो 4 बजे तक साइट से रवाना हो जाएंगे. एनडीआरएफ, सेना, अग्निशमन सेवाओं, नागरिक सुरक्षा, पुलिस टीम के 300 से अधिक सदस्यों को राहत-बचाव कार्य के लिए तैनात किया गया है. तलाशी और बचाव उपकरणों के साथ एनडीआरएफ की तीन अतिरिक्त टीमें रास्ते में हैं. डॉग स्क्वॉड को भी तैनात किया गया है. कन्नूर से सेना की दो टुकड़ियां रवाना हो गई हैं और त्रिवेंद्रम में दो टुकड़ियां स्टैंडबाई में हैं. दो हेलिकॉप्टर तैनात किए गए हैं. आईएएनएस जमूरी को क्षतिग्रस्त पुल के दूसरी तरफ मदद के लिए तैनात किया गया है. सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि केंद्र राज्य सरकार की हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है.
 

Advertisement
4:04 PM (एक वर्ष पहले)

वायनाड में भूस्खलन पर गृह राज्यमंत्री ने राज्यसभा में दिया वक्तव्य

Posted by :- Bikesh Tiwari

वायनाड में भूस्खलन की घटना को लेकर राज्यसभा में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने वक्तव्य दिया. उन्होंने कहा कि दुखद घटना घटी है. गृह राज्यमंत्री ने कहा कि हमने लोकसभा में जो जानकारी दी है, उसमें थोड़ा संशोधन है. वहां हमने मृतकों को लेकर जो आंकड़़ा दिया था, उसमें थोड़ा अंतर है. वहां हमने 49 मृतकों का आंकड़ा बताया था, अभी की रिपोर्ट में थोड़ा अंतर है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अब तक राहत कर्मियों की ओर से 70 शवों को निकाल लिया गया है. कई लोग घायल हैं. दो लोगों को जीवित बचाया गया है. लगभग 250 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. प्रधानमंत्री जी स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं. उन्होंने राज्यमंत्री जॉर्ज कूरियन को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया है. गृह मंत्री ने केरल के मुख्यमंत्री से बात की है और उन्हें आश्वासन दिया है कि हर संभव सहायता दी जाएगी. भारतीय सेना के दो कॉलम, भारतीय वायु सेना के दो हेलिकॉप्टर्स को खोज और बचाव कार्य में लगा दिया गया है.

3:21 PM (एक वर्ष पहले)

ये बजट कॉन्टिन्यूटी के लिए- जेपी नड्डा

Posted by :- Bikesh Tiwari

एक बजट हम पांच महीने का पेश कर चुके थे. ये बजट बाकी समय के लिए है. मैं बजट पर बोलने के लिए खड़ा हुआ हूं और जब हम केवल 23 जुलाई के बजट भाषण की बात करेंगे तो निर्मला सीतारमणजी के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे. हमें पिछले 10 साल के बजट पर भी नजर डाल लेना होगा. ये बजट कॉन्टिन्यूटी के लिए है. ये बजट जी-वाई-ए-एन के लिए है.

3:07 PM (एक वर्ष पहले)

ये बजट सबकी चिंता करने वाला- जेपी नड्डा

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि ये बजट वर्तमान की चुनौतियों के स्वीकार करने, फॉरवर्ड लूकिंग बजट है. ये जॉब क्रिएट करने वाला बजट है. ये भारत को ग्लोबल स्टार्टअप हब बनाने की दिशा में एक्सिलरेट करने वाला बजट है. सबकी चिंता करने वाला बजट है. उन्होंने कहा कि जब हम बजट पर चर्चा करते हैं तब हम विद्वानों की तरह ये ऊपर चला गया, ये दाएं-बाएं चला गया. साधारण भाषा में बजट को बताना चाहता हूं. बजट चाहे देश का हो या किसी प्रदेश या कॉर्पोरेशन या किसी संस्था का या किसी परिवार का हो. बजट तीन बातों पर निर्भर करता है. आमदनी की ताकत खर्च तय करती है. कहीं लीकेज तो नहीं है. उसी भाषा में देश का बजट भी समझना होता हूं. साइज इनकम क्या है. क्वालिटी ऑफ लाइफ इसी बात से तय होती है. खर्च जो है, उसकी प्राथमिकता होती है. खर्च उस पर करते हैं जो सबसे कमजोर होता है. प्राथमिकता तय करना भी बहुत बड़ी शर्त है. लीकेज प्रूफ और लास्ट माइल डिलीवरी अश्योरेंस जरूरी है. जो लंबे समय तक राज करते रहे, उन्होंने इस पर ठोस कदम नहीं उठाया. आमदनी और लीकेज का बहुत गहरा रिश्ता है. एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि एक रुपया भेजता हूं, 15 पैसे ही पहुंच पाते हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में डीबीटी को डिजिटल जरिया बनाने का काम किया गया. लीकेज पर रोक रखने के कारण पांच करोड़ फेक राशन कार्ड समाप्त हुए. 

2:37 PM (एक वर्ष पहले)

'प्रधानमंत्री-गृह मंत्री मणिपुर क्यों नहीं आना चाहते', संसद में आउटर मणिपुर के सांसद का सवाल

Posted by :- Bikesh Tiwari

मणिपुर की आउटर मणिपुर से सांसद अल्फ्रेड कनंगम एस अर्थर ने कहा कि कोई ऐसा सप्ताह नहीं होता था जब कोई केंद्रीय मंत्री मणिपुर नहीं जाता था. 3 मई 2023 के बाद से कहां हैं ये केंद्रीय मंत्री. उन्होंने कहा कि मेरा हक बनता है कि नीति-नीयत साफ कीजिए. गृह मंत्री और प्रधानमंत्रीजी, मणिपुर आइए. क्यों नहीं आना चाहते हमारे पास. हमलोग भी आपके देश के नागरिक हैं. छोटा राज्य है, 30 लाख की आबादी है. 15 महीने से मेरे राज्य तकलीफ में है. मैं नगा कम्युनिटी से हूं जो न्यूट्रल है. मणिपुर को लेकर देश की जनता को इस सदन से बताइए.हमने मणिपुर में शांति के लिए दो सुझाव दिए थे. राज्यपाल से नगा नेताओं की मदद लेने का आग्रह राज्यपाल से किया था जो न्यूट्रल है. दूसरा सुझाव था कि आप मुख्यमंत्री को तत्काल रिप्लेस कर दें जो मैतेई हैं. आपके पास उनके अलावा भी 49 सदस्य हैं. लेकिन आपने नहीं किया. आप इतना छोटा प्रदेश में जब न्याय नहीं दिला पा रहे, इतना बड़ा देश में क्या देंगे. उन्होंने बजट पर कहा कि नॉर्थ ईस्ट को टूरिज्म मैप पर ऐ़ड कीजिए.

2:12 PM (एक वर्ष पहले)

यूपी का बिजली कोटा नहीं बढ़ा- अखिलेश 

Posted by :- Bikesh Tiwari

अखिलेश यादव ने कहा कि आठ साल पहले प्रधानमंत्रीजी के संसदीय क्षेत्र के एक बुजुर्ग विधायक धरने पर बैठ गए थे इनकी पार्टी के. इस मांग को लेकर कि प्रधानमंत्री के क्षेत्र में 24 घंटे बिजली होनी चाहिए. अधिकारियों ने धरने से हटा दिया कि बुजुर्ग हैं, इनका स्वास्थ्य खराब हो जाएगा. हमने अधिकारियों को बुलाया और आदेश दिया कि प्रधानमंत्री के क्षेत्र में 24 घंटे बिजली रहनी चाहिए. हमने प्रधानमंत्री को तो दे दिया लेकिन आठ साल हो गए, यूपी का कोटा नहीं बढ़ा.

Advertisement
2:11 PM (एक वर्ष पहले)

अग्निवीर योजना इतनी अच्छी तो राज्यों से कोटा देने के लिए क्यों कह रहे- अखिलेश

Posted by :- Bikesh Tiwari

अखिलेश यादव ने कहा कि अग्निवीर योजना इतनी ही अच्छी है तो आपको अपनी सरकार वाले राज्यों से क्यों कहना पड़ रहा है कि जो लौटकर आ रहे हैं उनको कोटा दीजिए. इतनी ही अच्छी है तो आप खड़े होकर कह दीजिए कि अग्निवीर योजना अच्छी है. इसके बाद अनुराग ठाकुर ने खड़े होकर हिमाचल के परमवीर चक्र विजेताओं के नाम गिनाए और कहा कि अग्निवीर में एम्प्लॉयमेंट की सौ फीसदी गारंटी है. इसके बाद अखिलेश ने कहा कि जब इतनी ही एम्प्लॉयमेंट की गारंटी है इस योजना में तो आप उत्तर प्रदेश और बाकी राज्यों से कोटा देने के लिए क्यों कह रहे हो. मैं चयल के मिलिट्री स्कूल से पढ़ा हूं, आप बस नाम गिना रहे हो. इसके बाद अनुराग ठाकुर ने सेना में बतौर कैप्टन सेवारत होने का जिक्र किया. फिर अखिलेश ने कहा कि तकलीफ ये है कि अब मंत्री नहीं रहे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से जबसे हारे हैं, कोई नमस्कार नहीं कर रहा इनको तकलीफ इसकी है. मैंने वो वीडियो देखा है बहुत ताकतवर कहते थे अपने आपको, जिसने हराया, उसको नहीं हटा पा रहे हैं. बात नहीं समझ आई न.

1:54 PM (एक वर्ष पहले)

महंगाई और मुनाफा पार्लेजी से सीखा- अखिलेश

Posted by :- Bikesh Tiwari

अखिलेश ने कहा कि महंगाई और मुनाफा आपने पार्ले जी से सीखा है. डीएपी की बोरी छोटी हो गई. अब इससे छोटी मत करना. उन्होंने इन्वेस्टर्स समिट का जिक्र किया और कहा कि हमारे यहां बड़े-बड़े समिट हुए और पांच लाख करोड़ के एमओयू साइन हो गए. क्या हुआ उस एमओयू का. 

1:54 PM (एक वर्ष पहले)

यूपी में एक भी मंडी नहीं बनी- अखिलेश 

Posted by :- Bikesh Tiwari

अखिलेश ने कहा कि लिपुलेख से ग्वालियर तक सड़क निर्माण पर सबसे राय मांगी गई थी. सपा ने 6 लेन रोड बनाने की सलाह दी थी. बाद में हमने देखा कि टेंडर हुआ चार लेन का. उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने पर भी सवाल उठाए और कहा कि जो सरकार संसद में किसानों की आय दोगुनी करने की बात कहती थी, हो गई आय दोगुनी. आप किसानों को एमएसपी की लीगल गारंटी भी नहीं दे रहे. अखिलेश ने कहा कि एक लाख करोड़ के एग्रो इंफ्रा फंड की बात पिछले बजट में सरकार ने कही थी. कुछ तो यूपी को मिला होगा. एक भी मंडी नहीं बनी.

1:49 PM (एक वर्ष पहले)

यूपी को एक भी एक्सप्रेसवे नहीं मिला- अखिलेश

Posted by :- Bikesh Tiwari

आपने भागलपुर एक्सप्रेस-वे दिया, अच्छी बात है. आपने यूपी को एक्सप्रेसवे क्यों नहीं दिया. बुंदेलखंड का एक एक्सप्रेसवे यूपी सरकार ने बनाया, प्रधानमंत्रीजी ने उद्घाटन किया था. 15 हजार करोड़ रुपये से बना. रिपेयर का पैसा कौन देगा. ये एक्सप्रेसवे का भी मुनाफा नहीं हो रहा. इसको अगर आप सतना तक कर दें और इधर हरिद्वार तक तो लाभ होगा. इंडियन रोड कांग्रेस का सुझाव है कि मीन 12 मीटर होना चाहिए. जाकर देखिए कितना है. आप सेफ्टी से खिलवाड़ कर रहे हो. ये भी चार लेन है.

1:43 PM (एक वर्ष पहले)

ये प्रधानमंत्रीजी जो पांच लाख से जीतते थे, 10 लाख का टार्गेट था... अखिलेश का तंज

Posted by :- Bikesh Tiwari

अखिलेश ने कहा कि यूपी के जो परिणाम हैं, हारे हैं ये. प्रधानमंत्रीजी जो पांच लाख वोट से जीतते थे, 10 लाख का टार्गेट था, कितने से जीते हैं? इतना काम किया होता तो क्या ऐसे नतीजे आते. पीडीए आज कहां खड़ा है. उन्होंने जनकपुर से अयोध्या बस से आने के दावे का भी जिक्र किया और मोबाइल बनने के दावे पर भी सरकार को घेरा. अखिलेश ने कहा कि सपा सरकार की इंडस्ट्रीज को लेकर जो पॉलिसी थी, हमने नोएडा में जमीन दी और मोबाइल बन नहीं रहा. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि बिना जमीन के हवा में बना दो तो अलग बात है. अखिलेश ने कहा कि डबल इंजन की सरकार है. लखनऊ में भी आपकी सरकार है, दिल्ली में भी आपकी सरकार है. ऐसा क्यों हो रहा है. उन्होंने कहा कि रेल एक्सीडेंट की खबर मिली. ऐसा लग रहा है कि रेल एक्सीडेंट और पेपर लीक में कॉम्पिटिशन चल रहा है कि कौन आगे निकल रहा है.

Advertisement
1:37 PM (एक वर्ष पहले)

'यूपी को कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिला, प्रधानमंत्रीजी मिले', संसद में अखिलेश का तंज

Posted by :- Bikesh Tiwari

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार का ये लगातार 11वां बजट है. 11वें बजट के बाद भी केवल नाउम्मीदगी दिखाई दे रही है. जो चेहरों पर खुशी होनी चाहिए थी सरकार बनने के बाद, उतनी खुशी नहीं दिखाई दी. 11वें बजट में गांव, गरीब के लिए जो तकलीफ के मुद्दे हैं, वो नौ दो ग्यारह दिखाई दे रहा है मुझे. महंगाई में घर चलाना परिवार वाले बखूबी जानते हैं. सत्ता पक्ष के लोगों के जब आंकड़े देखता हूं, अगर इतना सबकुछ अच्छा हुआ है तो आप हंगर इंडेक्स में कहां खड़े हैं. आपने बड़ा सपना दिखाया मेक इन इंडिया. उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा सांसद आते हैं, हमें कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिला. प्रधानमंत्रीजी मिले हैं हमें. कोई आईआईएम मिला हो, कोई आईआईटी मिली हो. मेडिकल के क्षेत्र में कोई बड़ी संस्था आई हो. जो दो एम्स आए हैं, सपा की सरकार ने रायबरेली और गोरखपुर में जमीन दी तब आए. जो आ भी गए हैं, क्या उनमें इलाज हो पा रहा है. सपना तो ये भी दिखाया गया कि प्राइवेटाइजेशन हो जाएगा तो नौकरियां मिलेंगी.

1:31 PM (एक वर्ष पहले)

राज्यसभा में आज बजट पर बोलेंगे जेपी नड्डा

Posted by :- Bikesh Tiwari

केंद्रीय मंत्री, बीजेपी अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा दोपहर 2.30 बजे उच्च सदन में बजट पर बोलेंगे.

 

1:26 PM (एक वर्ष पहले)

'ये देश बचाओ बजट', संसद में बोले बीजेपी सांसद

Posted by :- Bikesh Tiwari

कर्नाटक के चिकबलपुर से बीजेपी सांसद डॉक्टर के सुधाकर ने कहा कि ये बजट किसान बचाओ, गरीब बचाओ, युवा शक्ति बचाओ, नारी शक्ति बचाओ, देश बचाओ बजट है. उन्होंने यूपीए वन के संख्याबल की याद दिलाई और 34 दलों के गठबंधन की सरकार की याद दिलाई और 2009, 2014 और 2019 के चुनाव नतीजों का भी जिक्र किया. बीजेपी सांसद ने कहा कि इस बार हमारी सीटें कुछ कम हुई हैं लेकिन ये प्री-पोल अलायंस की सरकार है.

1:21 PM (एक वर्ष पहले)

लोकसभा में बजट पर चर्चा शुरू

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में प्रश्नकाल और शून्यकाल के बाद अब आम बजट और जम्मू कश्मीर के बजट पर चर्चा की शुरुआत हो गई है. 

 

1:15 PM (एक वर्ष पहले)

'चक्रव्यूह में तो वे फंस गए हैं', बजट पर चर्चा के दौरान बोले प्रफुल्ल पटेल

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में बजट पर चर्चा हो रही है. एनसीपी (अजित पवार) के सांसद प्रफुल्ल पटेल ने आज बजट पर चर्चा की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि कोई चक्रव्यूह में नहीं फंसा है. सरकार की नीतियों की वजह से चक्रव्यूह में तो वे फंस गए हैं. ये प्रधानमंत्रीजी का बड़प्पन है कि वो कई बार कह चुके हैं कि आज हम जहां खड़े हैं, वहां तक पहुंचने में सभी सरकारों का योगदान है.

 

Advertisement
1:09 PM (एक वर्ष पहले)

संसद में जब सदस्य ने कहा- मेरा क्वेश्चन नंबर ये नहीं

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने प्रश्न संख्या 83 पर सप्लीमेंट्री के लिए मणिपुर से बीजेपी के सांसद महाराज संजाओबा लेशंबा का नाम पुकारा. इस पर लेशंबा ने कहा कि मेरा क्वेश्चन नंबर 83 नहीं  है सर. 82 में क्वेश्चन किया है सर. इस पर सभापति ने अपने हाथ में लिखी पर्चा दिखाई जिस पर क्वेश्चन नंबर 83 था. सभापति ने कहा कि कोई बात नहीं, नेक्स्ट टाइम.

1:03 PM (एक वर्ष पहले)

रंजीत रंजन ने फ्री बिजली के दावे पर उठाए सवाल

Posted by :- Bikesh Tiwari

कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने संसद में फ्री बिजली के लिए योजना के दावे पर सवाल उठाया. इसके जवाब में मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि तीन किलोवाट लगाने के लिए लगभग डेढ़ लाख खर्च है. इसमें 78 हजार हम सब्सिडी दे रहे हैं. बाकी पैसा 7 परसेंट ब्याज पर बैंक से फाइनेंस करा रहे हैं. जो 300 यूनिट से कम खर्च करते हैं, वो बेच सकते हैं और उससे पैसा वापस आ जाता है. रिन्यूबल एनर्जी खरीदी भी जा सकती है और इस तरह से ये फ्री है.

12:57 PM (एक वर्ष पहले)

पीएम ने किसानों के हित में उठाया बहुत बड़ा कदम- शिवराज

Posted by :- Bikesh Tiwari

शिवराज सिंह चौहान ने कृषि से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने किसानों के हित में बहुत बड़ा कदम उठाया. पीएम मोदी एक लाख करोड़ रुपये का एग्रो इंफ्रा फंड लेकर आए. इस योजना के तहत अब तक पूरे देश में जिसमें 31 राज्य सम्मिलित है, 76 हजार 305 संरचनाओं का निर्माण कराया गया. चारो तरफ भंडारण की उचित व्यवस्था की गई है. किसान कोल्ड स्टोरेज में रखता है और जब दाम उचित मिलता है तब बेचता है. ये किसानों के लिए बहुत फायदे का सौदा है. इस पर पुरुषोत्तम रुपाला ने किसानों की समस्या को लेकर विस्तार से जानकारी देने के लिए आभार. स्पीकर ओम बिरला ने इस पर रुपाला को टोकते हुए कहा कि आप प्रश्न विस्तार से मत पूछिए. कृषि मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी बहुत विजनरी लीडर हैं. उन्होंने अन्नदाता को ऊर्जा दाता बनाने का संकल्प लिया है. इसमें तीन कम्पोनेंट हैं- कुसुम ए, कुसुम बी और कुसुम सी. कुसुम ए के तहत बंजर जमीन में सोलर पैनल लगाया जा सकता है. कुसूम बी में अपनी सिंचाई की व्यवस्था भी कर सकता है. झारखंड के हजारीबाग से बीजेपी के सांसद हजारीबाग से सांसद मनीष जायसवाल ने टमाटर की खेती को लेकर सवाल किया. इस पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों का समूह चाहे तो कोल्ड स्टोरेज लगा सकता है. किसी एक किसान के लिए ये फायदे का सौदा साबित नहीं होगा.

12:52 PM (एक वर्ष पहले)

'कटाक्ष समझ गया हूं, मर्यादित आचरण करिए', जब खड़गे पर भड़के जगदीप धनखड़

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: 'कटाक्ष समझ गया हूं, मर्यादित आचरण करिए', जब विपक्ष के नेता खड़गे पर भड़के जगदीप धनखड़

12:33 PM (एक वर्ष पहले)

राहुल गांधी ने संसद में उठाया वायनाड आपदा का मुद्दा

Posted by :- Bikesh Tiwari

राहुल गांधी ने लोकसभा में वायनाड में लैंडस्लाइड का मुद्दा उठाया और कहा कि इस दुखद घटना में 70 लोगों की मौत हुई है. इसे लेकर रक्षा मंत्री और केरल के मुख्यमंत्री से बात की है और हर संभव सहायता का निवेदन किया है. उन्होंने मुआवजा बढ़ाने के साथ ही  पुनर्वास के लिए भी जल्द रोडमैप बनाने की भी मांग की. पिछले कुछ साल में लैंडस्लाइड की बढ़ती घटनाओं का जिक्र करते हुएराष्ट्रीय कार्य योजना बनाए जाने को भी जरूरी बताया. राहुल गांधी के यह मुद्दा उठाने के बाद स्पीकर ओम बिरला ने हरसिमरत कौर बादल से बोलने के लिए कहा. विपक्ष के सदस्य इस पर हंगामा करने लगे. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि हर घटना दुखद घटना है. भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए कदम उठाने पर चर्चा हो रही है. आप हर घटना पर राजनीति करने लग जाओ, ये ठीक बात नहीं है. स्पीकर ने फिर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू से बोला. संसदीय कार्य मंत्री ने सरकार की ओर से अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी दी और ये भी कहा कि सुबह-सुबह ही राज्यमंत्री को केरल भेजा गया है. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि कहा कि हम जल्दी ही डिटेल रिपोर्ट लेकर सदन को अवगत कराएंगे.

Advertisement
12:07 PM (एक वर्ष पहले)

सरकार इस पर डिटेल रिपोर्ट के साथ आने को तैयार- रिजिजू

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि अगर सदन सहमत हो और चेयर अनुमति दे तो सरकार इस हादसे को लेकर एक डिटेल रिपोर्ट के साथ आने को तैयार है. इस पर विपक्ष के किसी सदस्य ने कुछ कहा कि क्या आप बाहर जाने वाले हैं, मैं इसके लिए तैयार हूं. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि दो सदस्यों ने फंड रिलीज करने की बात उठाई. पी चिदंबरम जी गृह मंत्री रहे हैं. सरकार वित्तीय वर्ष की शुरुआत में ही फंड रिलीज कर देती है. मंत्री जोसेफ कूरियन को सुबह-सुबह ही केरल भेज दिया गया है. एयर फोर्स, सेना, एनडीआरएफ को पहले ही मौके पर भेज दिया गया और वो वहां ग्राउंड पर काम कर रहे हैं. ये रेस्क्यू और रिलीफ का टाइम है. सरकार हर संभव कदम उठा रही है.

12:07 PM (एक वर्ष पहले)

जो भी जरूरत होगी, पूरी की जाएगी- नड्डा

Posted by :- Bikesh Tiwari

सभापति ने कहा कि जब मैं यहां आया तो पूरी जानकारी ली थी. प्रधानमंत्री एक्टिव हैं. एजेंसियां कोऑर्डिनेशन में हैं. राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि सभी ने यहां वायनाड की घटना पर कंसर्न व्यक्त किया है. ये केवल केरल का नहीं, देश का हादसा है और सभी द्रवित हैं. जो भी जरूरत होगी, वो पूरी की जाएगी. हमारा उद्धेलित होना स्वाभाविक है लेकिन इस तरह की घटना को एड्रेस करने का एक प्रॉसीजर है. पीएम ने सीएम से बात की है. जो सहायता पहुंचाई जानी चाहिए, वह पहुंचाई जा रही है. केंद्र और राज्य संपर्क में हैं. अभी प्राथमिक जरूरत है कि मलबे से बॉडी को निकाला जाए. जिनको बचाया जा सकता है, उनको बचाया जाए. मोदीजी की सरकार प्रो एक्टिव, प्रो रिस्पांसिबल है. सरकार की ओर से हाउस और देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि वहां कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी. उसे पूरा किया जाएगा. जी किशन रेड्डी ने कहा कि सेना पहुंच गई है. अभी पिछले ही हफ्ते नेशनल लैंडस्लाइड इंस्टीट्यूट का गठन किया गया है.

12:06 PM (एक वर्ष पहले)

राष्ट्रीय आपदा घोषित करने, रिलीफ पैकेज की मांग

Posted by :- Bikesh Tiwari

सभापति ने बाद में उन सदस्यों को ये मुद्दा उठाने की अनुमति दी जिन्होंने चैंबर में मुलाकात कर ये विषय उठाने के लिए निवेदन किया था. सीपीआईएम के सांसद जॉन ब्रिटास ने सहायता के लिए तत्काल सेना को भेजने की मांग की. सीपीआई के सांसद संतोष कुमार ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की.आईयूएमएल सांसद अब्दुल वहाब ने केरल को तत्काल सहायता की मांग उठाई. केसी (एम) के जोस के मणि ने कहा कि बॉडी को 45 किलोमीटर दूर ले जाना पड़ रहा है. केरल को कृपया हर सहायता दी जाए. जेबी मथेर ने कहा कि बच्चों और बड़ों समेत 43 मौतें दुखद हैं. इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के साथ ही पांच लाख करोड़ का सहायता पैकेज दिया जाए. राहत कार्य के लिए हेलिकॉप्टर दिया जाए. सीपीआई (एम) सांसद एए रहीम ने प्रॉपर राहत कार्य सुनिश्चित किया जाए और पूरी सहायता दी जाए. डॉक्टर वी शिवदासान ने भी हर सहायता उपलब्ध कराने की मांग की. 

11:29 AM (एक वर्ष पहले)

खड़गे बोले- सरकार दे जानकारी, धनखड़ बोले- कटाक्ष समझ गया हूं

Posted by :- Bikesh Tiwari

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आपका जो मन वो कहिए. उन्होंने कहा कि क्यों हंस रहे हैं, मैं कुछ भी कहता हूं तो साहब भी हंस रहे हैं और आप भी. इस पर जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं नहीं हंस रहा हूं. मन दुखी है. सरकार एक्टिव है, गृह मंत्रालय सक्रिय है, मुख्यमंत्री एक्टिव हैं. इस पर विपक्ष के नेता ने कहा कि आपने जो कहा, वही सरकार बताए कि वहां क्या मिलिट्री गई है, क्या हो रहा है. इस पर जगदीप धनखड़ ने कहा कि आपका कटाक्ष मैं समझ गया हूं. विपक्ष के नेता ने कहा कि जो इंफॉर्मेशन आपके पास है, वही इंफॉर्मेशन सरकार यहां सदन को दे. सभापति ने उन्हें बैठने के लिए कहते हुए कहा कि आप यही कहना चाहते हैं न कि आपके सदस्यों को बोलने दूं.

11:26 AM (एक वर्ष पहले)

राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा

Posted by :- Bikesh Tiwari

विपक्षी सदस्यों ने राज्यसभा में केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा किया. विपक्ष ने इस पर नियम 267 के तहत चर्चा का नोटिस दिया था जिसे सभापति ने अस्वीकार कर दिया. सभापति ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर इस दुखद घटना के पीड़ितों की मदद कर रही हैं. पीएम ने भी सीएम से बात की है. केंद्र, राज्य को पूरा सहयोग कर रहा है.

Advertisement
11:19 AM (एक वर्ष पहले)

अपने नाम में अमिताभ के जिक्र पर जया बच्चन ने की थी आपत्ति, सभापति ने दिया ये जवाब 

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने एक दिन पहले सदन में जया बच्चन की ओर से अपना पूरा नाम जया अमिताभ बच्चन लिए जाने पर आपत्ति जताने का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सदस्य के निर्वाचन सर्टिफिकेट से लेकर गजट तक, उनका पूरा नाम जया अमिताभ बच्चन ही दर्ज है. नाम और स्टाइल में परिवर्तन की एक प्रक्रिया होती है.

11:06 AM (एक वर्ष पहले)

स्पीकर बोले- शून्यकाल में देंगे अनुमति

Posted by :- Bikesh Tiwari

स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष के सदस्यों से कहा कि मैंने पहले ही आग्रह कर दिया है कि प्रश्नकाल महत्वपूर्ण होता है. प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल में अनुमति दे देंगे. विपक्ष के सदस्यों ने वायनाड लैंडस्लाइड, रेल दुर्घटना, चीन मुद्दे को लेकर हंगामा किया. स्पीकर ने कहा कि सारी घटना को लेकर मंत्रीजी ने मुझे जानकारी दे दी है. विषय उनके ध्यान में है.

11:02 AM (एक वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने वायनाड में लैंडस्लाइड, रेल दुर्घटना और चीन के साथ सीमा पर हालात को लेकर चर्चा की मांग करते हुए हंगामा किया. हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही जारी है.

11:00 AM (एक वर्ष पहले)

वायनाड लैंडस्लाइड पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस

Posted by :- Bikesh Tiwari

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सांसद पीवी अब्दुल वहाब ने केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड को लेकर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत चर्चा का नोटिस दिया है.


 

10:59 AM (एक वर्ष पहले)

संसद में आज बजट पर चर्चा का जवाब देंगी वित्त मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पर हुई चर्चा का जवाब देंगी. वित्त मंत्री शाम 4 बजे लोकसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देंगी. संसद के दोनों सदनों में आज भी यूनियन बजट और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के बजट पर चर्चा होगी. 


 

Advertisement
10:57 AM (एक वर्ष पहले)

मॉनसून सत्र का आज सातवां दिन

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद के चालू मॉनसून सत्र का आज सातवां दिन है. मॉनसून सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया था.

 

Advertisement
Advertisement