scorecardresearch
 

अजन्मे बच्चे का कराया लिंग परीक्षण, फिर दे दी पार्टी… अब मुसीबत में फंसे यूट्यूबर इरफान 

यू-ट्यूबर इरफान ने दुबई में लिंग परीक्षण कराने के बाद उन्होंने अपने अजन्मे बच्चे के लिंग का खुलासा इस वीडियो में किया था. स्वास्थ्य विभाग ने साइबर अपराध विभाग से इरफान द्वारा YouTube पर पोस्ट किए गए उस वीडियो को तुरंत हटाने के लिए कहा था, जिसमें उनके अजन्मे बच्चे के लिंग का खुलासा किया है.

Advertisement
X
'ब्वॉय ऑर बेबी गर्ल' टाइटल से वीडियो को पोस्ट किया गया था.
'ब्वॉय ऑर बेबी गर्ल' टाइटल से वीडियो को पोस्ट किया गया था.

पॉपुलर यूट्यूबर इरफान इन दिनों मुश्किल में फंस गए हैं. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन्हें कथित तौर पर मंगलवार को उनके चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो पर स्पष्टीकरण मांगने के लिए नोटिस भेजा है. उन्होंने जन्म से पहले अपने बच्चे के लिंग की जांच का वीडियो पोस्ट किया था. 

दुबई में लिंग परीक्षण कराने के बाद उन्होंने अपने अजन्मे बच्चे के लिंग का खुलासा इस वीडियो में किया था. पीसी-पीएनडीटी अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने के लिए राज्य प्रवर्तन अधिकारी (पीसीपीएनडीटी अधिनियम) और चिकित्सा और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक द्वारा उन्हें नोटिस जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें- यूट्यूबर और BJP नेता मनीष कश्यप फर्जी वीडियो मामले में बरी, सबूत न मिलने की वजह से मिली राहत

विवाद के बाद हटाया गया वीडियो 

स्वास्थ्य विभाग ने साइबर अपराध विभाग से इरफान द्वारा YouTube पर पोस्ट किए गए उस वीडियो को तुरंत हटाने के लिए कहा था, जिसमें उनके अजन्मे बच्चे के लिंग का खुलासा किया है. विवाद के बाद अब वीडियो को इरफान के पेज से हटा दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के बयान में कहा गया है कि देश में अजन्मे बच्चे का लिंग जानना और इसकी घोषणा करना प्रतिबंधित है.

Advertisement

बताते चलें कि इरफान हाल ही में अपनी प्रेग्नेंट पत्नी के साथ दुबई गए थे. इस यात्रा के दौरान उन्होंने अपने अजन्मे बच्चे का लिंग पता करने के लिए जांच कराई थी. दुबई में परीक्षण कराने के बाद इरफान ने चेन्नई में अपने दोस्तों और परिवार को आमंत्रित करते हुए एक आयोजित की, जिसमें उन्होंने अपने होने वाले बच्चे के लिंग का खुलासा किया.

इरफान के हैं 42.8 लाख सब्सक्राइबर्स 

इरफान ने अपनी दुबई यात्रा, बच्चे के लिंग का खुलासा कार्यक्रम आदि के वीडियो अपने यूट्यूब पेज 'इरफान व्यू' पर व्लॉग के रूप में पोस्ट किए थे. उनके पेज पर 42.8 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. अजन्में बच्चे के लिंग के खुलासा करने वाली पार्टी के वीडियो को 20 लाख से अधिक बार देखा गया और लिंग की जांच के लिए उनकी दुबई यात्रा के वीडियो को करीब 11 लाख बार देखा गया.

जब से इरफान ने अपनी पत्नी की गर्भावस्था की घोषणा की है, वह होने वाले बच्चे के लिंग को जानने के लिए बहुत उत्साहित थे. इरफान ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनके घर में एक लड़की का जन्म हो. वह अपने होने वाले बच्चे का लिंग जानने के लिए बहुत उत्साहित थे. लिंग परीक्षण के बाद जब उन्हें पता चला कि उनके घर बेटी होने वाली है, तो इरफान खुशी से फूले नहीं समा रहे थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement