scorecardresearch
 

UN में पाकिस्तान को भारत की दो टूक- आतंकवाद मुक्त माहौल में बातचीत से हल हों मुद्दे

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के काउंसलर आर मधुसूदन ने कहा है कि हमारी पोजिशन साफ है कि किसी भी मुद्दे को आतंकवाद से मुक्त माहौल में बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिए.

Advertisement
X
भारत की पाकिस्तान को दो टूक (प्रतीकात्मक तस्वीर)
भारत की पाकिस्तान को दो टूक (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूएन के स्थायी मिशन में काउंसलर हैं आर मधुसूदन
  • कहा- पाकिस्तान से चाहते हैं सामान्य पड़ोसी जैसा संबंध

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के काउंसलर आर मधुसूदन ने पाकिस्तान को दो टूक जवाब दिया है. मधुसूदन ने कहा है कि भारत, पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी जैसा संबंध चाहता है. उन्होंने साथ ही आतंकवाद को लेकर एकबार फिर भारत का रुख साफ कर दिया. मधुसूदन ने कहा कि दोनों देशों के बीच यदि कोई मुद्दा हो भी तो उसे शांतिपूर्ण तरीके से बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिए.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मधुसूदन ने कहा है कि हमारी पोजिशन साफ है कि किसी भी मुद्दे पर आतंकवाद से मुक्त माहौल में बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिए. द्विपक्षीय बातचीत के जरिए किसी भी मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जा सकता है. गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के अध्यक्ष वोल्कन बोज्किर ने हाल ही में पाकिस्तान की तरफदारी की थी. हालांकि, जब उनके बयान पर विवाद हुआ तब यूएन की ओर से सफाई आई.

दरअसल, वोल्कन बोज्किर मई महीने के अंत में पाकिस्तान और बांग्लादेश के दौरे पर थे. पाकिस्तान दौरे के दौरान इस्लामाबाद में बोज्किर ने शाह महमूद कुरैशी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि पाकिस्तान को चाहिए कि कश्मीर का मसला यूएन में मजबूती के साथ उठाए. उन्होंने इसे पाकिस्तान का दायित्व भी बताया था.

Advertisement

बोज्किर ने कश्मीर मसले की तुलना फिलिस्तीन से भी की थी. बोज्किर के बयान पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कड़ी आपत्ति जताई थी. भारत ने उनके बयान को पूर्वाग्रह से ग्रस्त और गुमराह करने वाला बताया था. भारत के कड़े रुख के बाद संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख की प्रवक्ता ने इस मसले पर सफाई दी थी.

 

Advertisement
Advertisement