कांग्रेस नेता उदित राज ने शनिवार को शिकायत दर्ज कराई कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) के कार्यकर्ता उन्हें पार्टी सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर दी और अपनी शिकायत की तस्वीर भी साझा की. उन्होंने कहा कि मेरा गला काटने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम देने की बात कही जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
उदित राज ने 17 फरवरी को BSP प्रमुख मायावती पर हमला बोलते हुए कहा था कि 'उन्होंने सामाजिक आंदोलन का गला घोंट दिया है और अब वक्त आ गया है कि उनका राजनीतिक रूप से विरोध किया जाए.' इस बयान के बाद 18 फरवरी से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं. बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनका मतलब सिर्फ इतना था कि लोग मायावती के काम करने के तरीके को पहचानें और उन्हें छोड़ दें.
धमकियों की ऑडियो रिकॉर्डिंग सौंपी
उदित राज ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और धमकी देने वालों ने उनकी बातचीत को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया है.
उनका कहना है कि ‘बहुजन दस्तक’ नाम के यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू चल रहा है, जिसमें लोगों को मेरी हत्या के लिए उकसाया जा रहा है.
घर के बाहर संदिग्ध गतिविधियां
उदित राज ने यह भी दावा किया कि उनके घर के बाहर कुछ अज्ञात लोग घूमते नजर आए हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को खतरा है. उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से तुरंत कड़ी कानूनी कार्रवाई करने और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.