scorecardresearch
 

कट्टक में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने पर 2 लोग गिरफ्तार

ओडिशा के कट्टक में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, इनका इरादा साम्प्रदायिक तनाव फैलाना और सार्वजनिक शांति भंग करना था. मोबाइल फोन से वीडियो बनाकर उसे व्हाट्सएप ग्रुप्स में फैलाया गया. दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

ओडिशा पुलिस ने शनिवार को कट्टक शहर में दो युवकों को 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान 27 वर्षीय सौरव कुमार साहू और 28 वर्षीय गौतम लेंका के रूप में हुई है. दोनों युवक कट्टक के चौलियागंज इलाके के निवासी हैं.

पुलिस के अनुसार, 15 मई को दोनों आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ गांधीपल्ली गढ़ा स्थित महानदी के किनारे मौजूद थे. वहां सौरव कुमार साहू ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए, जबकि गौतम लेंका ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया.

व्हाट्सएप ग्रुप्स में शेयर किया
इस वीडियो को बाद में गौतम लेंका ने विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप्स में शेयर किया. पुलिस ने कहा कि इनका मकसद समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाना और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ना था. कट्टक शहर को साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील माना जाता है और ऐसे वीडियो की वजह से वहां कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती थी.

पुलिस के अनुसार, इस हरकत से यह साफ होता है कि आरोपियों का इरादा धार्मिक भावनाएं भड़काने और जनता में उथल-पुथल मचाने का था. वीडियो के जरिए वे लोगों को उकसाने और राज्य तथा देशभर में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं, जिनका फॉरेंसिक विश्लेषण किया जाएगा. दोनों आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट, भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

पुलिस अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि किसी भी तरह के भड़काऊ वीडियो या संदेशों को सोशल मीडिया पर साझा करने से बचें, क्योंकि इससे गंभीर कानूनी कार्रवाई हो सकती है. मामले की विस्तृत जांच जारी है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement