scorecardresearch
 

Newswrap: पढ़ें गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें

गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई और दाढ़ी काटे जाने के मामले में सियासत तेज होने के बाद बुलंदशहर पुलिस भी हरकत में आ गई. इस मामले में अब स्थानीय सपा नेता उम्मेद पहलवान और अन्य लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी हो रही है. पढ़ें गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-PTI)

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर का भारत सरकार से टकराव उसके लिए काफी भारी पड़ रहा है. पिछले चार महीने में इस अमेरिकी कंपनी के शेयर करीब 25 फीसदी टूट गए हैं. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत के बाद स्थानीय लोग नाराज हो गए. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने शव को रोड पर रखकर सड़क जाम कर दी. बिहार के समस्तीपुर से सांसद और एलजेपी नेता प्रिंस राज पर एक युवती ने रेप का आरोप लगाया है. पढ़ें गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें.
 
1. Twitter को भारी पड़ा मोदी सरकार से टकराव, 4 महीने में 25 फीसदी टूट गए शेयर 
 
सोशल नेटवर्किंग साइट Twitter का भारत सरकार से टकराव उसके लिए काफी भारी पड़ रहा है. पिछले चार महीने में इस अमेरिकी कंपनी के शेयर करीब 25 फीसदी टूट गए हैं. गौरतलब है कि भारत सरकार ने आईटी नियमों में बदलाव किया है जिसके मुताबिक अब ट्विटर को भारत में कानूनी सुरक्षा खत्म हो गई है. गत 16 जून को Twitter ने भारत में मिला कानूनी संरक्षण खो दिया है और अब इसपर किसी भी थर्ड पार्टी कंटेंट (किसी भी यूजर द्वारा पोस्ट किया गया कंटेंट) के लिए IPC के तहत एक्शन लिया जा सकता है. फेक न्यूज पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. 

2. उन्नाव: सिर पर प्लास्टिक स्टूल और बांस की टोकरी! पथराव का मुकाबला करने पहुंचे पुलिसवालों पर एक्शन
 
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत के बाद स्थानीय लोग नाराज हो गए. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने शव को रोड पर रखकर सड़क जाम कर दी. इस बीच बवाल को शांत कराने मौके पर पुलिस पहुंची तो उस पर भीड़ ने पथराव कर दिया. बचाव के लिए पुलिसकर्मी प्लास्टिक की स्टूल और टोकरी सिर पर रखे नजर आए. इस घटना की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विपक्ष ने सवाल उठाए तो सरकार की किरकिरी होने लगी. जिसके बाद अब पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया गया है. 


3. डैमेज कंट्रोल में जुटी योगी सरकार, 2022 की चुनावी जंग फतह करने का बनाया प्लान
 
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. योगी सरकार और बीजेपी संगठन 2022 की चुनावी कवायद में जुट गए हैं, जिसके लिए एक के बाद एक कदम उठाए जा रहे हैं. कार्यकर्ताओं का उत्साह और मनोबल बढ़ाने के लिए बीजेपी नेतृत्व ने कई मोर्चों पर कार्य तेज कर दिया है. योगी सरकार ने निगम, आयोग, बोर्ड व निकायों के रिक्त पदों पर राजनीतिक तैनाती का काम शुरू कर दिया. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कोरोना पीड़ित कार्यकर्ताओं के घरों तक पहुंचकर उनके दर्द को कम करने के लिए संवेदनाएं जताने में जुटे हैं. 

4. बुजुर्ग की पिटाई का मामला, अब बुलंदशहर में सपा नेता के खिलाफ FIR दर्ज करने की तैयारी

Advertisement

गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई और दाढ़ी काटे जाने के मामले में सियासत तेज होने के बाद बुलंदशहर पुलिस भी हरकत में आ गई. इस मामले में अब स्थानीय सपा नेता उम्मेद पहलवान और अन्य लोगों के खिलाफ महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी हो रही है. उधर, बुजुर्ग से मारपीट करने के दो आरोपियों को अदालत ने जमानत दे दी.

5. LJP में वर्चस्व की जंग के बीच LJP सांसद प्रिंस राज के खिलाफ युवती ने लगाया रेप का आरोप
 
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) में बीते कई दिनों से जारी वर्चस्व की जंग के बीच एक नया मामला सामने आया है. बिहार के समस्तीपुर से सांसद और एलजेपी नेता प्रिंस राज पर एक युवती ने रेप का आरोप लगाया है. युवती ने दिल्ली स्थित कनॉट प्लेस पुलिस थाने में तीन पेज की लिखित शिकायत भी दी है. हालांकि, अभी तक पुलिस ने कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की है. 
 

 

Advertisement
Advertisement