scorecardresearch
 

'पछताने से ज्यादा बेहतर है सावधानी बरतना...', तुर्की की कंपनी Celebi के मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट की टिप्पणी

दिल्ली हाई कोर्ट ने तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी Çelebi Airport Services India का लाइसेंस रद्द करने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर फिलहाल कोई आदेश जारी नहीं किया है. केंद्र ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंताएं जताईं हैं. इस मामले की अगली सुनवाई 21 मई को होगी.

Advertisement
X
तुर्की की कंपनी सेलेबी के मामले पर अब 21 मई को सुनवाई
तुर्की की कंपनी सेलेबी के मामले पर अब 21 मई को सुनवाई

दिल्ली हाई कोर्ट ने 19 मई को तुर्की की ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो सेवा कंपनी Çelebi Airport Services India का परमिट लाइसेंस रद्द करने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर कोई तत्काल आदेश जारी नहीं किया है. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा, "पछताने से ज्यादा बेहतर है सावधानी बरतना." इस मामले की अब अगली सुनवाई 21 मई को होगी.

केंद्र सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताएं बताईं और कहा, "दुश्मन दस बार कोशिश कर सकता है और एक बार सफल हो सकता है; देश को हर बार सफल होना है." उन्होंने यह भी कहा, "सिविल एविएशन और नेशनल सिक्योरिटी के मामलों में रेशियो का कोई सिद्धांत लागू नहीं होता."

यह भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट पर अब यह कंपनी संभालेगी ग्राउंड हैंडलिंग का काम, Celebi के सभी कर्मचारी होंगे शिफ्ट

कंपनी पिछले 17 साल से भारत में कर रही काम

तुर्की की कंपनी Çelebi की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने तर्क दिया कि कंपनी पिछले 17 वर्षों से भारत में बिना किसी परेशानी के काम कर रही है और परमिट की मंजूरी रद्द करने से पहले कोई सूचना नहीं दी गई थी.

Advertisement

एयरपोर्ट और विमानों के हर हिस्से तक पहुंच रखते हैं कर्मी!

सॉलिसिटर जनरल मेहता ने कहा कि कंपनी के कर्मचारी, जो एयरपोर्ट पर तैनात हैं, एयरपोर्ट और विमानों के हर हिस्से तक पहुंच रखते हैं. उन्होंने कहा, "सरकार के पास सूचना थी कि इस स्थिति में इस कंपनी को ये काम सौंपना जोखिम भरा होगा."

तुषार मेहता ने स्पष्ट किया कि परमिट की मंजूरी रद्द करना राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी चिंताओं पर आधारित है, खासतौर से एयरक्राफ्ट सिक्योरिटी नियमों के तहत नियम 12 के अंतर्गत, जो खतरे की स्थिति में लाइसेंस रद्द करने की इजाजत देता है.

यह भी पढ़ें: तुर्की की कंपनी Celebi Aviation ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, भारत ने रद्द किया था सिक्योरिटी क्लीयरेंस

16 मई को Çelebi ने हाईकोर्ट में दायर की थी याचिका

16 मई को Çelebi ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर सरकार के फैसले को पूर्व सूचना के बिना लिए जाने पर चुनौती दी थी. कंपनी ने बताया कि उसके शेयरधारक तो तुर्की में रजिस्टर्ड हैं, लेकिन नियंत्रण विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त कंपनियों के हाथों में है, जो तुर्की में रजिस्टर्ड नहीं हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement