मध्य प्रदेश और राजस्थान में इसी साल के अंत में चुनाव होने हैं. मंगलवार को बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी. जिसमें केन्द्रीय मंत्रियों और सांसद तक को उतारा गया है. इन मंत्रियों और सांसदो में से कईयों ने तो यहाँ तक कहा कि ये फैसला उनके लिए सरप्राइजिंग है. अब ऐसी सुगबुगाहटें हैं कि बीजेपी राजस्थान में भी यही दांव आजमा सकती है. हालांकि केन्द्रीय नेताओं को राज्य में उतारने पर बीजेपी के राज्य लीडरशिप का क्या होगा– ऐसे सवाल उठ रहे हैं. जैसे मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान और उनकी टीम के लिए क्या ये मुश्किल का वक्त है? या केन्द्रीय मंत्रियों को टिकट देकर जिन स्थानीय नेताओं का टिकट काटा गया, क्या वो नाराज नहीं होंगे? ये सारे सवाल जो मध्यप्रदेश में गूंज रहे हैं, अगर राजस्थान में भी बीजेपी ने यही रणनीति अपनाई तो वहाँ पर भी सवाल यही होंगे. राजस्थान में ऐसा क्यों करेगी बीजेपी, पार्टी कई राज्यों में ऐसा प्रयोग कर चुकी है, कितना सफल रहा है ये और इस बार इन राज्यों में ऐसे प्रयोग सफलता की कितनी बड़ी गारंटी हैं? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.
----------------------------------------
खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर इस वक्त भारत और कनाडा सबसे बुरी स्थिति में है. भारत इन आरोपों से इनकार कर चुका है कि निज्जर की हत्या में किसी तौर पर उसका हाथ है लेकिन साथ ही भारत ये भी कह रहा है कि वो भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त था. कनाडा सरकार और मीडिया लगातार उसे प्लम्बर और ऐक्टिविस्ट कह रही है. वेस्टर्न मीडिया का एक तबका उसे सिख लीडर बता रहा है.
कुछ तस्वीरों में ये सामने आया कि निज्जर के कनेक्शन पाकिस्तान से भी जुड़े थे, हालांकि इन तस्वीरों को फेक बताने वालों की भी अपनी जमात है. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों में से एक में निज्जर एक कमरे के अंदर औटोमेटिक राइफल के साथ पोज देते हुए खड़ा है, जिसने सबका ध्यान खींचा. इसके अलावा, भारत की अलग अलग मीडिया रिपोर्ट्स ये भी दावा कर रही हैं कि निज़्जर की ये तस्वीरें साल 2013 और 2014 के बीच पाकिस्तान में ननकाना साहिब की यात्रा के दौरान की हैं. इन तस्वीरों की पड़ताल के बाद उन्होंने क्या पाया और इन तस्वीरों की सच्चाई क्या इस्टेब्लिश करती है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.
----------------------------------------------
वर्ल्ड कप से ठीक पहले लग रहा था कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों के वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी, लेकिन आखिरी मैच में मामला पलट गया. कल सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से हरा दिया, हालांकि भारत ने सीरीज 2-1 से जीत ली है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कल टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 352 रन बनाए थे. लेकिन इसके जवाब में भारतीय टीम 286 रन पर ऑलआउट हो गई. इसका सबसे बड़ा कारण था मिडल ऑर्डर का फ्लॉप होना. रोहित और कोहली के अर्धशतकों के बाद मिडिल और लोअर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज ज्यादा कुछ कर नहीं सके. नंबर-4 पर अय्यर ने 48 रन जरूर बनाए लेकिन बाकी तीन बल्लेबाजों ने निराश किया. जिसमें केएल राहुल 26, सूर्या 8 रन पर आउट हुए. क्या मेजर कारण रहे इस हार के और वर्ल्ड कप के लिये क्या कुछ सबक और चिंताऐं है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.