scorecardresearch
 
Advertisement

Tripura Civic Poll Counting Updates: त्रिपुरा निकाय चुनाव में बीजेपी का जलवा, अगरतला की सभी 51 सीटों पर किया कब्जा

aajtak.in | नई दिल्ली | 28 नवंबर 2021, 11:57 PM IST

Tripura Civic Poll Counting Live Updates: त्रिपुरा में आज नगर निकाय चुनावों के नतीजे घोषित किए गए हैं जिसमें बीजेपी सब पर भारी पड़ती नजर आई है. 222 सीटों पर हुई वोटों की गिनती के बाद बीजेपी ने 217 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि CPIM को 3 सीट, टीएमसी को 1 सीट और टिपरा मोथा को महज एक सीट से संतोष करना पड़ा है.

त्रिपुरा में आज 222 सीटों पर वोटों की गिनती हो रही है. (फाइल फोटो-PTI) त्रिपुरा में आज 222 सीटों पर वोटों की गिनती हो रही है. (फाइल फोटो-PTI)

त्रिपुरा में आज नगर निकाय चुनावों के नतीजे घोषित किए गए हैं जिसमें बीजेपी सब पर भारी पड़ती नजर आई है. 222 सीटों पर हुई वोटों की गिनती के बाद बीजेपी ने 217 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि CPIM को 3 सीट, टीएमसी को 1 सीट और टिपरा मोथा को महज एक सीट से संतोष करना पड़ा है. काउंटिंग के दौरान कानून व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. 

7:43 PM (4 वर्ष पहले)

गुड गवर्नेंस की राजनीति पसंद करती है त्रिपुरा की जनता-पीएम मोदी

Posted by :- Kunal kaushal

त्रिपुरा निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि त्रिपुरा की जनता ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वे गुड गवर्नेंस की राजनीति को पसंद करते हैं. लोगों के आशीर्वाद से हमें और भी मजबूती से लोगों के कल्याण के लिए काम करने की शक्ति मिलती है. 

पीएम मोदी ने कहा, 'वे त्रिपुरा बीजेपी के कार्यकर्ताओं की सराहना करते हैं जिन्होंने जमीन पर अथक परिश्रम किया और लोगों की सेवा की. बिप्लब देब जी के नेतृत्व में राज्य सरकार कई पहल में सबसे आगे रही है, जिसका जनता ने आशीर्वाद दिया है.'

6:26 PM (4 वर्ष पहले)

त्रिपुरा में जीत से गदगद सीएम बिप्लब देब, पीएम मोदी को दिया क्रेडिट

Posted by :- Kunal kaushal

त्रिपुरा में नगर निकाय चुनावों में बीजेपी की जीत से गदगद मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा, 334 में से 329 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की. माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अपार विश्वास दिखाने के लिए राज्य के सभी लोगों का बहुत-बहुत आभार. मोदी जी के मार्गदर्शन में हम राज्य के 37 लाख लोगों की बेहतरी के लिए लगातार काम कर रहे हैं.

 

4:20 PM (4 वर्ष पहले)

त्रिपुरा नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने लहराया परचम

Posted by :- Kunal kaushal

त्रिपुरा के नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर अपनी जीत का परचम लहराया है. 222 सीटों में से 217 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है जबकि  CPIM को 3 सीट, टीएमसी को 1 सीट और टिपरा मोथा को महज एक सीट मिली है.

3:09 PM (4 वर्ष पहले)

अगरतला की 51 में से 49 पर बीजेपी की जीत

Posted by :- Priyank Dwivedi

त्रिपुरा निकाय चुनावों में बीजेपी का जलवा कायम रहा है. अगरतला की 51 में से 49 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की जीत हो गई है. वहीं, 2 सीटों पर भी बीजेपी उम्मीदवार ही आगे चल रहे हैं. वहीं, राज्य की 334 सीटों में से 329 पर बीजेपी जीत चुकी है. टीएमसी और माकपा 1-1 पर जीती है.

(इनपुटः अनुपम मिश्रा)

Advertisement
1:43 PM (4 वर्ष पहले)

टीएमसी बोली- ये तो अभी शुरुआत है

Posted by :- Priyank Dwivedi
11:11 AM (4 वर्ष पहले)

आमबासा नगर निकाय की 15 में से 12 सीटों पर बीजेपी का कब्जा

Posted by :- Priyank Dwivedi

त्रिपुरा नगर निकाय चुनावों में बीजेपी की बढ़त जारी है. आमबासा नगर निकाय की 15 में से 12 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है. वहीं, 1-1 सीट पर टीएमसी और माकपा ने जीत हासिल की है. इसी के साथ निकाय चुनावों में टीएमसी का खाता भी खुल गया है.

(इनपुटः अनुपम मिश्रा)

10:12 AM (4 वर्ष पहले)

त्रिपुरा की 13 लोकल बॉडी में बीजेपी आगे

Posted by :- Priyank Dwivedi

त्रिपुरा की 13 लोकल बॉडी में बीजेपी आगे चल रही है. त्रिपुरा में कुल 20 लोकल बॉडी है, जिसमें से 7 पर बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है. इसके अलावा अगरतला नगर निगम में भी बीजेपी सभी 51 सीटों पर आगे चल रही है. 

(इनपुटः अनुपम मिश्रा)

8:59 AM (4 वर्ष पहले)

वोटों की गिनती शुरू

Posted by :- Priyank Dwivedi
8:59 AM (4 वर्ष पहले)

222 सीटों पर हो रही वोटों की गिनती

Posted by :- Priyank Dwivedi

त्रिपुरा के नगर निकाय चुनावों में बीजेपी ने सभी 334 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. इनमें से 112 सीटों और 19 नगर निकायों चुनावों में बीजेपी ने पहले ही निर्विरोध जीत हासिल कर ली है. आज 222 सीटों पर वोटों की गिनती हो रही है. 222 सीटों पर 785 कैंडिडेट्स मैदान में हैं.

Advertisement
8:59 AM (4 वर्ष पहले)

तीन लेयर की सुरक्षा तैनात

Posted by :- Priyank Dwivedi

काउंटिंग के दौरान किसी भी तरह की हिंसा रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन लेयर की सुरक्षा तैनात की गई है. न्यूज एजेंसी ने पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि काउंटिंग सेंटर पर पुलिस के अलावा त्रिपुरा स्टेट राइफल्स और CAPF के जवानों को तैनात किया गया है. असिस्टेंट आईजी (लॉ एंड ऑर्डर) सुब्रता चक्रवर्ती ने एक बयान जारी कर लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की है.

8:58 AM (4 वर्ष पहले)

81 फीसदी से ज्यादा हुआ था मतदान

Posted by :- Priyank Dwivedi

त्रिपुरा में 25 नवंबर को नगर निकाय चुनावों के लिए वोटिंग हुई थी. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 4.93 लाख वोटर्स में से 81.54% ने वोट डाला था. हालांकि, विपक्षी दलों ने चुनावों में धांधली का आरोप भी लगाया था.

8:58 AM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी, टीएमसी और माकपा के बीच लड़ाई

Posted by :- Priyank Dwivedi

इन चुनावों में बीजेपी, टीएमसी और माकपा के बीच लड़ाई हो रही है. टीएमसी ने इन चुनावों पर रोक लगाने की मांग की थी. माकपा ने भी अगरतला म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के 5 वार्ड में चुनाव न कराने को कहा था. दोनों ही पार्टियों ने पुलिस और राज्य चुनाव आयोग पर सत्तारूढ़ बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाया था. 

Advertisement
Advertisement