त्रिपुरा में आज 222 सीटों पर वोटों की गिनती हो रही है. (फाइल फोटो-PTI) त्रिपुरा में आज नगर निकाय चुनावों के नतीजे घोषित किए गए हैं जिसमें बीजेपी सब पर भारी पड़ती नजर आई है. 222 सीटों पर हुई वोटों की गिनती के बाद बीजेपी ने 217 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि CPIM को 3 सीट, टीएमसी को 1 सीट और टिपरा मोथा को महज एक सीट से संतोष करना पड़ा है. काउंटिंग के दौरान कानून व्यवस्था न बिगड़े, इसके लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.
त्रिपुरा निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि त्रिपुरा की जनता ने स्पष्ट संदेश दिया है कि वे गुड गवर्नेंस की राजनीति को पसंद करते हैं. लोगों के आशीर्वाद से हमें और भी मजबूती से लोगों के कल्याण के लिए काम करने की शक्ति मिलती है.
पीएम मोदी ने कहा, 'वे त्रिपुरा बीजेपी के कार्यकर्ताओं की सराहना करते हैं जिन्होंने जमीन पर अथक परिश्रम किया और लोगों की सेवा की. बिप्लब देब जी के नेतृत्व में राज्य सरकार कई पहल में सबसे आगे रही है, जिसका जनता ने आशीर्वाद दिया है.'
त्रिपुरा में नगर निकाय चुनावों में बीजेपी की जीत से गदगद मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा, 334 में से 329 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की. माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अपार विश्वास दिखाने के लिए राज्य के सभी लोगों का बहुत-बहुत आभार. मोदी जी के मार्गदर्शन में हम राज्य के 37 लाख लोगों की बेहतरी के लिए लगातार काम कर रहे हैं.
.@BJP4Tripura wins 329 out of 334 seats in #Tripura Urban Local Body Elections.
— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) November 28, 2021
Much gratitude to all people of state for showing immense trust in leadership of Hon. PM Sh @narendramodi Ji, under his guidance we are continuously working for betterment of 37 Lakh people of state.
त्रिपुरा के नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर अपनी जीत का परचम लहराया है. 222 सीटों में से 217 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है जबकि CPIM को 3 सीट, टीएमसी को 1 सीट और टिपरा मोथा को महज एक सीट मिली है.
त्रिपुरा निकाय चुनावों में बीजेपी का जलवा कायम रहा है. अगरतला की 51 में से 49 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की जीत हो गई है. वहीं, 2 सीटों पर भी बीजेपी उम्मीदवार ही आगे चल रहे हैं. वहीं, राज्य की 334 सीटों में से 329 पर बीजेपी जीत चुकी है. टीएमसी और माकपा 1-1 पर जीती है.
(इनपुटः अनुपम मिश्रा)
This is only the beginning!
— AITC Tripura (@AITC4Tripura) November 28, 2021
We thank the people of Tripura and Maa Tripureshwari for blessing us abundantly.
Despite rigging, threats, violence - we stand firmly as the strongest Opposition in the state. Your RUTHLESS ANARCHY will soon come to an end @BjpBiplab!
Keep watching.
त्रिपुरा नगर निकाय चुनावों में बीजेपी की बढ़त जारी है. आमबासा नगर निकाय की 15 में से 12 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है. वहीं, 1-1 सीट पर टीएमसी और माकपा ने जीत हासिल की है. इसी के साथ निकाय चुनावों में टीएमसी का खाता भी खुल गया है.
(इनपुटः अनुपम मिश्रा)
त्रिपुरा की 13 लोकल बॉडी में बीजेपी आगे चल रही है. त्रिपुरा में कुल 20 लोकल बॉडी है, जिसमें से 7 पर बीजेपी पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है. इसके अलावा अगरतला नगर निगम में भी बीजेपी सभी 51 सीटों पर आगे चल रही है.
(इनपुटः अनुपम मिश्रा)
Tripura | Counting of votes underway for Agartala Municipal Corporation, Nagar Panchayats elections
— ANI (@ANI) November 28, 2021
BJP leading in Ambassa, Jirania, Teliamura and Sabroom, as per Tripura State Election Commission
Visuals from a counting centre in Agartala pic.twitter.com/PhIgQYRtOP
त्रिपुरा के नगर निकाय चुनावों में बीजेपी ने सभी 334 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. इनमें से 112 सीटों और 19 नगर निकायों चुनावों में बीजेपी ने पहले ही निर्विरोध जीत हासिल कर ली है. आज 222 सीटों पर वोटों की गिनती हो रही है. 222 सीटों पर 785 कैंडिडेट्स मैदान में हैं.
काउंटिंग के दौरान किसी भी तरह की हिंसा रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन लेयर की सुरक्षा तैनात की गई है. न्यूज एजेंसी ने पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि काउंटिंग सेंटर पर पुलिस के अलावा त्रिपुरा स्टेट राइफल्स और CAPF के जवानों को तैनात किया गया है. असिस्टेंट आईजी (लॉ एंड ऑर्डर) सुब्रता चक्रवर्ती ने एक बयान जारी कर लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की है.
त्रिपुरा में 25 नवंबर को नगर निकाय चुनावों के लिए वोटिंग हुई थी. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 4.93 लाख वोटर्स में से 81.54% ने वोट डाला था. हालांकि, विपक्षी दलों ने चुनावों में धांधली का आरोप भी लगाया था.
इन चुनावों में बीजेपी, टीएमसी और माकपा के बीच लड़ाई हो रही है. टीएमसी ने इन चुनावों पर रोक लगाने की मांग की थी. माकपा ने भी अगरतला म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के 5 वार्ड में चुनाव न कराने को कहा था. दोनों ही पार्टियों ने पुलिस और राज्य चुनाव आयोग पर सत्तारूढ़ बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाया था.