scorecardresearch
 

छठ पर ट्रेनों में भारी भीड़, फ्लाइट टिकट आसमान पर... बसों समेत ये ऑप्शन अभी भी हैं आपके पास

बिहार,उत्तर प्रदेश में छठ का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. स्टेशनों पर भारी भीड़ जूट रही है. ट्रेनें खचाखच भरी हुई हैं. यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे क स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. यात्री अन्य विकल्पों की तलाश कर रहे हैं. छठ पूजा पर घर जाने के लिए आप फ्लाइट और बस का भी सहारा ले सकते हैं.

Advertisement
X
Bus and flight Services
Bus and flight Services

छठ पूजा पर घर जाना चाह रहे लोगों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. हालांकि, तमाम कोशिशों के बावजूद ये इंतजाम नाकाफी से नजर आ रहे हैं. जल्द से जल्द घर पहुंचना चाह रहे लोगों के लिए एक राहत की खबर है. यूपी परिवहन द्वारा पूर्वांचल के जिलों के लिए कई बसें चलाई जा रही हैं. वहीं, फ्लाइट़्स का भी विकल्प उपलब्ध है, लेकिन वो काफी महंगा है. अगर आप ट्रेन से ये यात्रा करने की सोच रहे हैं तो स्पेशल स्पेशल ट्रेनों का लिस्ट यहां देख सकते हैं..

पूर्वांचल, बिहार के लिए कई बसें 

यूपी परिवहन दिल्ली से पूर्वांचल की ओर बसें चला रहा है. दिल्ली से गोरखपुर तक का किराया करीब 1500 रुपये है. यात्री www.onlineupsrtc.co.in पर जाकर बसों के लिए बुकिंग करवा सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ के चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग आदि बस स्टेशनों से सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक हर घंटे बस चलाई जा रही है. वहीं, एसी बसों में भी ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग की जा सकती है. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार 80 साधारण बसें और 20 एसी बसों का परिचालन लखनऊ से किया जा रहा है. इसके अलावा, दिल्ली से बिहार के शहरों मसलन, पटना, गया, दरभंगा आदि के लिए भी प्राइवेट बसें उपलब्ध हैं. 28 अक्टूबर को दिल्ली से पटना के लिए बसों का किराया 3 हजार से 10 हजार रुपये के बीच है. 

Advertisement

फ्लाइट्स का क्या है हाल 

फ्लाइट के जरिए राजधानी दिल्ली से बिहार जाना चाह रहे यात्रियों को फिलहाल काफी मोटी रकम खर्च करनी पड़ सकती है. फ्लाइट का किराया अंदाजन तीन गुने से भी ज्यादा बढ़ चुका है. 28 अक्टूबर को दिल्ली से पटना का किराया 15 हजार रुपये के आसपास बताया जा रहा है. गया और दरभंगा के लिए भी हवाई किराए का यही हाल है. 

दिल्ली से पटना जाने के लिए प्लाइट का किराया 14 हजार से 18 हजार में मिल रहा है. मुंबई से पटना का किराया 10 हजार के पार कर गया है. दिल्ली से गोरखपुर का हवाई टिकट भी 9 हजार रुपये से 16 हजार रुपये में मिल रहा है. मुंबई से पटना जाने का किराया 20 हजार रुपये तक पहुंच रहा है. दिल्ली से गया का किराया 15 हजार के पार कर गया है. मुंबई से गया के लिए 29 अक्टूबर का किराया 16 हजार के पार है. नई दिल्ली से दरभंगा का किराया भी 22 हजार के ऊपर पहुंच चुका है. मुंबई से दरभंगा का किराया 12 हजार रुपये चार्ज किए जा रहे हैं.

प्राइवेट बसों का भी बढ़ा किराया

छठ पर घर जाने के लिए प्राइवेट बस भी एक ऑप्शन हैं, लेकिन इनका किराया भी आसमान छू रहा है. इसके अलावा इनकी यात्रा काफी वक्त भी लग सकता है. दिल्ली से पटना पहुंचने में 20 घंटे तक का वक्त लग जाता है. बता दें कि दिल्ली से पटना जाने वाली प्राइवेट बसों का किराया 10 हजार रुपये तक पहुंच रहा है. वहीं दिल्ली से गोरखपुर का किराया भी 7 से 10 हजार रुपये तक वसूला जा रहा है. प्राइवेट बसों में स्लीपर और एसी बसों का लखनऊ से दरभंगा तक का किराया 5 हजार से ऊपर चार्ज किए जा रहे हैं.

Advertisement

बस के अलावा घर जाने के लिए प्राइवेट कैब भी एक ऑप्शन है. लेकिन इन कैब का किराया ट्रेन, फ्लाइट और बस के टिकट से कई गुना महंगा है. दिल्ली से पटना तक के लिए प्राइवेट कैब का किराया 30 हजार के पार पहुंच रहा है.

अगर 29 अक्टूबर को आप दिल्ली से पटना के लिए कैब लेते हैं, तो उस दिन कैब का सबसे कम किराया 22,338 रुपये और सबसे महंगा किराया 34,183 रुपये है.
अगर 29 अक्टूबर को आप दिल्ली से गया के लिए कैब लेते हैं, तो उस दिन कैब का सबसे कम किराया  20,788 रुपये और सबसे महंगा किराया 34,593 रुपये है.
अगर 29 अक्टूबर को आप दिल्ली से मुजफ्फरपुर के लिए कैब लेते हैं, तो उस दिन कैब का सबसे कम किराया  23,140 रुपये और सबसे महंगा किराया 32,286 रुपये है.

Cab Booking
Cab Booking

वहीं, एक और प्राइवेट कंपनी की कैब आप दिल्ली से पटना के लिए राउंड ट्रिप पर बुक कर सकते हैं. इसका किराया आपको 9.26 रुपये प्रति किलो मीटर पड़ेगा. 

 

Advertisement
Advertisement