scorecardresearch
 

तीन पत्नी और नौ बच्चे... चोरी के नए-नए तरीके आजमाने वाले बाबाजान की चौंकाने वाली कहानी

पुलिस के अनुसार चोर बाबाजान तीन अलग-अलग स्थानों पर बसे अपने परिवारों की देखभाल करता था. उसकी एक पत्नी शिकरिपाल्या (आनेकल के पास), दूसरी चिक्कबल्लापुर, और तीसरी श्रीरंगपट्टनम में रहती है. वह नौ बच्चों का पिता भी है और तीनों परिवारों से नियमित संपर्क में रहता था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके ऊपर तीन घरों का खर्च चलाने की जिम्मेदारी थी, और उसका कोई रोजगार नहीं था.

Advertisement
X
पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ा जिसकी तीन पत्नियां है. (फोटो Meta AI)
पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ा जिसकी तीन पत्नियां है. (फोटो Meta AI)

बेंगलुरु से एक चौंकाने वाला और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां पुलिस ने एक 36 वर्षीय एक ऐसे चोर बाबाजान को गिरफ्तार किया है, जिसकी एक दो नहीं बल्कि तीन पत्नियां  और नौ बच्चे हैं. सभी भी जिम्मेदारी उसी पर है. उसने पुलिस को जब चोरी की वजह बताईं तो सभी हंस पड़े. 

पुलिस के अनुसार बाबाजान तीन अलग-अलग स्थानों पर बसे अपने परिवारों की देखभाल करता था. उसकी एक पत्नी शिकरिपाल्या (आनेकल के पास), दूसरी चिक्कबल्लापुर, और तीसरी श्रीरंगपट्टनम में रहती है. इतना ही नहीं, वह नौ बच्चों का पिता भी है और तीनों परिवारों से नियमित संपर्क में रहता था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके ऊपर तीन घरों का खर्च चलाने की जिम्मेदारी थी, और उसका कोई रोजगार नहीं था. इसलिए उसने चोरी करना शुरू किया.

गिरफ्तारी और बरामद सामान

बाबाजान को बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 188 ग्राम सोने के आभूषण, 550 ग्राम चांदी, और 1,500 रुपये नकद बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि बाबाजान की गिरफ्तारी से 8 चोरी के मामलों को सुलझा लिया गया है.

कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, हाल के महीनों में बेंगलुरु के अलग-अलग इलाकों से सोने और चांदी के आभूषणों की चोरी की कई शिकायतें मिली थीं. ये चोरी इतनी सफाई से की गई थी कि पुलिस को शुरुआत में कोई सुराग नहीं मिला. लेकिन इलेक्ट्रॉनिक सिटी थाना क्षेत्र में एक घर में हुई चोरी की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय खुफिया सूचना के जरिए पुलिस को बाबाजान पर शक हुआ. जब उसे हिरासत में लिया गया, तो पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूल कर ली और यह चौंकाने वाला पारिवारिक राज भी सामने आया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में बताया कि पहली नजर में ऐसा लगता है कि परिवार चलाने में आ रही आर्थिक कठिनाइयों के चलते उसने चोरी शुरू की. यह कोई गैंग नहीं है, बल्कि वह अकेले ही काम करता था. उसने खुद को इतना माहिर बना लिया था कि उसे पकड़ना भी मुश्किल हो गया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement