तेलंगाना में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ विवादित बयान देने का मामला सामने आया है. यहां राष्ट्रीय दलित सेना के फाउंडर ने डॉ. अंबेडकर को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. पुलिस ने आरोपी दलित नेता हमारा प्रसाद (Hamara Prasad) को गिरफ्तार कर लिया है. उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अंबेडकर के खिलाफ भड़काऊ बातें कहते नजर आ रहा है.
वीडियो में हमारा प्रसाद हाथ में अंबेडकर की किताब 'रीड्ल्स इन हिंदुइज्म' लिए है. इस किताब को लेकर वह अंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करता है और कहता है कि अगर अंबेडकर आज के दौर में जिंदा होते तो वह ठीक उसी तरह उनकी हत्या करता, जैसे गोडसे ने गांधी को मारा था.
ఒక వైపు ఓట్ల కోసం రోజూ అంబేద్కర్ జపం చేస్తున్న @BRSparty ఈ హమారాప్రసాద్ లాంటి మూర్ఖులు ‘బాబాసాహెబ్ బతికుంటే కాల్చి చంపేవాడిని’ అని కోట్లాది మంది మనోభావాలు దెబ్బతీసినా మీరు ఎందుకు వీడిని IPC153A,PD Act కింద జైలులో పెట్టడం లేదు?రాష్ట్రం అగ్నిగుండం అయ్యే దాకా ఆగుతరా? pic.twitter.com/DfRZpEHi7O
— Dr.RS Praveen Kumar (@RSPraveenSwaero) February 9, 2023
उसने अंबेडकर पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है.
इस वीडियो के वायरल होने पर विवाद भी शुरू हो गया है. बहुजन समाज पार्टी की तेलंगाना इकाई के प्रमुख आरएस प्रवीण कुमार ने हमारा प्रसाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. हैदराबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 153ए और 505(2) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.