scorecardresearch
 

तीन ताल के सीजन-2 का 100वां एपिसोड पुणे में होगा... ताऊ, खान चा और सरदार से मिलने का मौका!

तीन ताल पॉडकास्ट अपने दूसरे सीजन का 100वां एपिसोड सेलिब्रेट करने पुणे आ रहा है. ताऊ, खान चा और सरदार को लाइव सुनने और इनसे मिलने का ये शानदार मौका है.

Advertisement
X
तीन ताल: सीजन-2 का 100वां एपिसोड पुणे में होगा
तीन ताल: सीजन-2 का 100वां एपिसोड पुणे में होगा

अगर आप तीन ताल सुनते या देखते हैं तो ये ख़बर आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. हिंदी पॉडकास्ट की दुनिया का सबसे पसंदीदा शो – तीन ताल अब अपना 100वां एपिसोड सेलिब्रेट करने आ रहा है पुणे में! और इस खास मौके पर खुद ताऊ, खान चा और सरदार मौजूद रहेंगे. यानी कमलेश किशोर सिंह, आसिफ़ ख़ान और कुलदीप मिश्रा से मिलने और उन्हें लाइव सुनने का शानदार मौका.

तारीख: 12 अप्रैल 2025  
समय: शाम 4:00 से 7:00 बजे तक  
वेन्यू: MIT Art, Design and Technology University, Loni Kalbhor, Pune, Maharashtra  

रजिस्ट्रेशन: बिल्कुल फ्री – लेकिन सीटें लिमिटेड हैं. तो अपनी सीट पक्की करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - https://tinyurl.com/ub2pr923

तीन ताल कोई आम पॉडकास्ट नहीं है. ये वो जगह है जहां बात होती है राजनीति की, समाज की, खाने की, फिल्मों की और उन सोशल मीडिया ट्रेंड्स की जिन पर सबकी नज़र होती है. लेकिन अंदाज़ होता है तीन ताल वाला – मतलब हल्के-फुल्के तंज, ठहाके और गहराई से भरी बातें, लेकिन बोझिल नहीं.

तीन लोगों की ये जुगलबंदी अब एक परिवार जैसी बन गई है – जहां श्रोता सिर्फ सुनते नहीं, महसूस करते हैं. हर एपिसोड जैसे एक नया अनुभव होता है. और जब वही तीन ताल अब आपके शहर आ रहा है, तो इसे मिस करना सही नहीं होगा.

Advertisement

ताऊ, सरदार और खान चा – इन तीनों की केमिस्ट्री ने हज़ारों लोगों के दिल जीत लिए हैं. अब आपके पास मौका है इन्हें लाइव सुनने का, इनसे मिलने का और इस खास 100वें एपिसोड का हिस्सा बनने का.

पुणे में 12 अप्रैल को तैयार रहें तीन ताल की इस यादगार शाम में शामिल होने के लिए. रजिस्ट्रेशन फ्री है, लेकिन सीटें कम हैं – इसलिए देर मत कीजिए, अभी रजिस्टर कीजिए!

यहां करें रजिस्ट्रेशन- https://tinyurl.com/ub2pr923

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement