scorecardresearch
 

लहरिया लूट गाने, गुटखा थूकक चोर और बलि लेने वाला बकरा... Video में देखें 'तीन ताल' का 100वां एपिसोड

हिंदी पॉडकास्ट की दुनिया का सबसे पसंदीदा शो – तीन ताल के 100 एपिसोड पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर पुणे में एक भव्य आयोजन किया गया. इस खास मौके पर बड़ी तादाद में आए तीन तालीयों (दर्शकों) के साथ मंच पर कमलेश ताऊ, आसिफ़ खां चा और कुलदीप सरदार मौजूद रहे.

Advertisement
X
तीन ताल का 100वां एपिसोड
तीन ताल का 100वां एपिसोड

हिंदी पॉडकास्ट की दुनिया का सबसे पसंदीदा शो – तीन ताल के 100 एपिसोड पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर पुणे में एक भव्य आयोजन किया गया. इस खास मौके पर बड़ी तादाद में आए तीन तालीयों (दर्शकों) के साथ मंच पर कमलेश ताऊ, आसिफ़ खां चा और कुलदीप सरदार मौजूद रहे.  बातचीत की शुरुआत हुई खां चा के मासूम सवालों से. इसके बाद बात हुई दुकानदारों पर. दुकानदारी के नाटक और थान वाले परदों की बैंड पार्टी पर बतकही के साथ  एयरलाइंस के बवाली बिन्नेस और दुकानदारी के अभिनय पर. 

परदे ही परदे और थान वाले कपड़ों की बैंड पार्टी की बात आगे बढ़ी और दुकान में चोरी की मासूमियत ट्रांसफार्मर के तेल से छनी पूड़ीयों के जुमले पर आ गई. अदर ऑप्शन उपलब्ध कराने वाले दुकानदार के साथ नाई की दुकान पर मौजूद बॉलीवुड और लहरिया लूट गाने पर भी बात हुई. इस क्रम में अतरंगी पान वाले और दुकानें बेचने वाले दुकानदार का जिक्र हुआ.

 ताऊ ने 'अच्छे दिन' और 'मोहब्बत की दुकानदारी' पर पंचलाईन दी. इसके बाद स्टेशन की अतरंगी दुकानें और 'पीर बाबा के दम किए हुए पानी की दुकान' पर बात हुई. पहली बिज़ार खबर आई जबलपुर से. जहां कुछ लोग बकरे की बलि देने जा रहे थे इसी बीच उनकी कार हादसे का शिकार हो गई औऱ नदी में जा गिरी. हादसे में कार में सवार 4 लोग डूबकर मर गए हालांकि बकरा सही सलामत जिंदा बच गया. इसपर बलि का बकरा और खैर मनाती बकरे की अम्मा पर मजेदार बतकही हुई.

Advertisement

इसके बाद आई गर्मी में कंबल वितरण की अनोखी कहानी. उसके बाद बात हुई उस अधूरी चोरी पर जहां चोरों ने कंगन-झुमके की चुराई अधूरी जोड़ी फिर पूरे घर में गुटखा थूक गए. उसके बाद बात हुई उस घटना की जहां एक लड़के को अपनी गर्लफ्रेंड को हॉस्टल में लाना था तो उसने ट्रॉली बैग में छिपा लिया. अंत में तीन तालियों के साथ बतकही हुई.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement