scorecardresearch
 

तमिलनाडुः जयललिता की करीबी शशिकला की 2 हजार करोड़ की संपत्ति फ्रीज

जयललिता की करीबी सहयोगी वीके शशिकला की स्वामित्व वाली करीब 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को बेनामी निषेध अधिनियम के तहत फ्रीज कर दिया है. फ्रीज की गई संपत्तियों में 300 करोड़ रुपये की दो संपत्ति भी शामिल है.

Advertisement
X
वीके शशिकला इन दिनों जेल में सजा काट रही हैं (फाइल)
वीके शशिकला इन दिनों जेल में सजा काट रही हैं (फाइल)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की सहयोगी रही हैं शशिकला
  • बेनामी निषेध अधिनियम के तहत फ्रीज हुई यह संपत्ति
  • आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल में हैं शशिकला

आयकर विभाग ने आज बुधवार को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जे जयललिता की करीबी सहयोगी वीके शशिकला की स्वामित्व वाली करीब 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को बेनामी निषेध अधिनियम के तहत फ्रीज कर दिया है. फ्रीज की गई संपत्तियों में 300 करोड़ रुपये की दो संपत्ति भी शामिल है.

सिरुथवूर और कोडानाडु में स्थित ये संपत्तियां जयललिता की सहयोगी शशिकला, इलावरासी और सुधाकरण के नाम पर हैं. आयकर विभाग की बेनामी निषेध शाखा ने इन संपत्तियों के बाहर नोटिस चिपका दिया है.

आयकर विभाग ने बुधवार को एक बयान में कहा, 'आयकर विभाग ने आज पूर्व सीएम जे. जयललिता की सहयोगी शशिकला की तमिलनाडु के कोडानाडु और सिरुथवूर स्थित इलाकों में संपत्ति अटैच की है. और यह करीब 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति है.'

वीके शशिकला और उनके दो रिश्तेदार - इलावरसी और सुधाकरन वर्तमान में अनुचित तरीके से बनाए गए संपत्ति के मामले में चार साल की सजा काट रहे हैं.

वीके शशिकला इस समय जेल में हैं और वह अगले साल जनवरी में आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल से बाहर आ सकती हैं.

Advertisement
Advertisement