scorecardresearch
 

तमिलनाडु: जलता टायर हाथी पर फेंका, कान में फंसने से दम तोड़ा, वीडियो वायरल

किसी शख्स ने जलते टायर को हाथी के ऊपर फेंक दिया था, जो कि उसके कान में फंस गया. इस जलते टायर की वजह से हाथी बुरी तरह घायल हो गया और कुछ दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
घायल हाथी की इलाज के दौरान मौत
घायल हाथी की इलाज के दौरान मौत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हाथी की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया
  • जलता टायर कान में फंसने की वजह से झुलसा था हाथी
  • इलाज के दौरान हाथी ने तोड़ा दम

तमिलनाडु के नीलगिरी में एक हाथी की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया. बताया जा रहा है कि किसी शख्स ने जलते टायर को हाथी के ऊपर फेंक दिया था, जो कि उसके कान में फंस गया. इस जलते टायर की वजह से हाथी बुरी तरह घायल हो गया और कुछ दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

क्या है मामला 

दरअसल, ये पूरा मामला नीलगिरी के मसिनागुड़ी क्षेत्र का है. कथित तौर पर यहां किसी ने टायर में आग लगाकर उसे 40 वर्षीय एक हाथी के ऊपर फेंक दिया. ये जलता हुआ टायर हाथी के कान में जाकर फंस गया. जिसके चलते हाथी दर्द से इधर-उधर भागने लगा. इस दौरान उसके कान के आसपास का हिस्सा बुरी तरह झुलस गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. 

इलाज के दौरान तोड़ा दम 

घायल हालत में इस हाथी को देखकर वन रेंजर्स उपचार के लिए उसे मुदुमलाई टाइगर रिजर्व ले गए. हालांकि, वन विभाग के स्टाफ द्वारा किए जा रहे तमाम प्रयासों के बावजूद भी हाथी को बचाया नहीं जा सका. उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके बाद हाथी को क्रेन के जरिए ट्रक पर लादकर अंतिम क्रिया के लिए ले जाया गया. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

हाथी की अंतिम विदाई का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक वन रेंजर ट्रक में पड़े हाथी की सूंड को पकड़कर रो रहा है. वन रेंजर के इस इमोशनल वीडियो ने सोशल मीडिया पर हर किसी को भावुक कर दिया है. माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर हजारों लोगों ने इस वीडियो को देखा है. 

Advertisement
Advertisement