scorecardresearch
 

सड़कें जलमग्न, ट्रेनें रद्द, उफान पर नदियां...वीडियो में देखें तमिलनाडु में भारी बारिश का कहर

तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. वहीं, रेलवे को ट्रेनें भी कैंसिल करने पड़ी हैं. यहां देखें तमिलनाडु में कैसा है मंजर.

Advertisement
X
Tamil Nadu Rains (Pic Credit: PTI)
Tamil Nadu Rains (Pic Credit: PTI)

दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु में पिछले दो दिनों से हो रही भारी से बहुत भारी बारिश के चलते आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तमिलनाडु के कई जिलों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं, लेकिन सबसे ज्यादा हालात तिरुनेलवेली और तूतुकुड़ी में खराब हैं. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, मंगलवार तक इन दो जिलों में 10 लोगों की मौत दर्ज की गई है. 

स्कूलों में छुट्टी घोषित
भारी बारिश की गतिविधियों को देखते हुए तिरुनेलवेली जिले में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. वहीं, तूतुकुड़ी में सामान्य अवकाश घोषित कर दिया गया है. साथ ही, तेनकासी में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. बता दें, लगातार हो रही बारिश से तमिलनाडु के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं, सड़कों पर पानी का कब्जा नजर आ रहा है. 

रेलवे भी प्रभावित
तमिलनाडु में हो रही भारी बारिश का असर रेलवे पर भी पड़ रहा है. भारी बारिश के चलते दक्षिण रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ट्रेन नंबर 06643 नागरकोइल - तिरुनेलवेली एक्सप्रेस स्पेशल और ट्रेन नंबर 06643 नागरकोइल - तिरुनेलवेली एक्सप्रेस स्पेशल को पूरी तरह रद्द कर दिया है. वहीं, गाड़ी संख्या 06640 कन्याकुमारी - पुनालुर एक्सप्रेस कन्याकुमारी और नागरकोइल के बीच आंशिक रूप से रद्द है और नागरकोइल से 15.32 बजे के निर्धारित प्रस्थान समय पर रवाना होगी. ट्रेन नंबर 16731 ​​पालघाट - तिरुचेंदुर एक्सप्रेस आज 20 दिसंबर को पालघाट से 06.00 बजे प्रस्थान करेगी और केवल तिरुनेलवेली तक चलेगी. इस ट्रेन को तिरुनेलवेली और तिरुचेंदूर के बीच आंशिक रूप से रद्द किया गया है. 

Advertisement

बाढ़ की चपेट में कई इलाके
भारी बारिश के चलते तमिलनाडु के कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. इन सभी इलाकों में राहत बचाव का कार्य जारी है. लगातार हो रही बारिश के चलते तिरुनेलवेली जिले में मणिमुथर झरना उफान पर है. वहीं,  ओट्टापिडारम के पास मदुरै की एक लिंक रोड पूरी तरह से कट गई है.

साथ ही, पजाहायरू नदी के उफान पर होने से धान के खेत डूब गए हैं. वहीं, नागरकोइल में मीनाक्षी गार्डन और रेलवे कॉलोनी जैसी आवासीय कॉलोनियां जलमग्न हो गईं. श्रीवैकुंटम क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. 

थामिराबरानी नदी का बढ़ा जलस्तर
भारी बारिश के कारण थामिराबरानी नदी में जल स्तर बढ़ गया है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. भारी बारिश के कारण थूथुकुडी जिले में थूथुकुडी-मदुरै राजमार्ग पर एंथोनी पुरम के पास एक पुल ढह गया. कुल मिलाकर भारी बारिश के चलते तमिलनाडु के कई जिलों में तबाही का मंजर है. 

17 दिसंबर को तिरूचेंदुर से चेन्नई की ओर निकली ट्रेन श्रीवईकुंतम  में फंस गई. इस ट्रेन में 800 यात्री सवार थे. हालांकि, सभी 800 यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित बहार निकाल लिया गया था. 

Advertisement

सीएम ने की पीएम से मुलाकात
तमिलनाडु में कुदरत के कहर को देखते हुए राज्य के सीएम एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और मिचौंग तूफान और दक्षिणी जिलों में भारी बारिश से हुए नुकसान को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और आपदा राहत कोष प्रदान करने की अनुरोध याचिका दी.उन्होंने कहा कि दक्षिणी जिलों में भारी बारिश से जो नुकसान हुआ, वह 100 साल के इतिहास में नहीं देखा गया.

एमके स्टालिन ने पीएम मोदी से राज्य के दक्षिणी जिलों में हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित सार्वजनिक बुनियादी ढांचे की मरम्मत और आजीविका सहायता के प्रयासों को बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement