scorecardresearch
 

तमिलनाडु: रसम चावल खाते ही बिगड़ी हालत, चाइल्ड केयर होम में फूड पॉइजनिंग से 3 बच्चों की मौत

तमिलनाडु के तिरुप्पुर में फूड पॉइजनिंग की वजह से तीन बच्चों की मौत हो गई है. इन बच्चों ने एक निजी अनाथालय में रसम चावल खाया था, जिसके बाद तबीयत बिगड़ी और उन्हें पास ही एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इनके अलावा 11 और बच्चों का अस्पताल में इलाज जारी है.

Advertisement
X
फूड पॉइजनिंग से 3 बच्चों की मौत (सांकेतिक)
फूड पॉइजनिंग से 3 बच्चों की मौत (सांकेतिक)

तमिलनाडु के तिरुप्पुर में फूड पॉइजनिंग की वजह से तीन बच्चों की मौत हो गई है. 11 अन्य बच्चों का पास के ही एक निजी अस्पताल मे इलाज जारी है. घटना तिरुप्पुर के एक निजी चाइल्ड केयर होम की है जहां पर बुधवार रात को बच्चों ने रसम चावल खाया था. लेकिन कुछ घंटे बाद ही 14 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई, कई को उलटी भी आई तो कुछ बेहोश भी हो गए. हालात बिगड़ते देख बच्चों को तुरंत ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बाद मे वहां से उन्हें एक सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, तब तक तीन ने दम तोड़ दिया.

तिरुप्पुर के कलेक्टर विनीत ने जारी बयान में कहा है कि Vivekananda Sevalayam एक रेजिस्टर्ड चाइल्ड केयर होम है, अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. तीन बच्चे अभी ICU में एडमिट हैं. चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट और आयकर अधिकारी इस मामले की जांच में जुट चुके हैं. बताया जा रहा है कि 14 बच्चों का अभी भी अस्पताल में इलाज जारी है. किसकी लापरवाही रही, किस वजह से फूड पाइजनिंग हुई, अभी तक प्रशासन या फिर चाइल्ड केयर होम की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. कलेक्टर ने जरूर मामले में जांच के निर्देश दे दिए हैं.

इससे पहले भी फूड पॉइजनिंग की वजह से मासूमों की जान गई है. पहले भी कई बच्चे ऐसे ही बीमार पड़े हैं. इस बार तमिलनाडु के तिरुप्पुर ने भी उसी ट्रेंड को दोहरा दिया है. चाइल्ड केयर होम में तीन बच्चों की मौत ने फिर खाने की गुणवक्ता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement