तमिलनाडु में अगले विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. सूत्रों के मुताबिक DMK के सहयोगी दल जैसे CPI(M) और VCK आने वाले विधानसभा चुनाव में ज़्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. बताया जा रहा है कि ये दल जल्द ही सीटों की संख्या बढ़ाने की औपचारिक मांग कर सकते हैं.
इस बीच BJP की ओर से संकेत दिए गए हैं कि DMK का एक मौजूदा सहयोगी दल भाजपा के साथ बातचीत कर रहा है. हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इससे राजनीतिक समीकरणों में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और DMK प्रमुख एम.के. स्टालिन पहले ही दावा कर चुके हैं कि उनकी पार्टी 2026 के विधानसभा चुनावों में 200 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है. ऐसे में सहयोगी दलों की बढ़ती मांग पार्टी नेतृत्व के सामने एक चुनौती हो सकती है.
2021 में ऐसे हुआ था सींटों का बंटवारा
- DMK: 188 सीटों पर चुनाव लड़ी
- कांग्रेस: 25 सीटें
- VCK: 6 सीटें
-CPI: 6 सीटें
- CPI(M): 6 सीटें
- IUML: 3 सीटें
अब जबकि CPI(M) और VCK जैसे दल अपने प्रभाव क्षेत्रों में और ज़्यादा सीटें चाह रहे हैं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि DMK इन दलों की मांगों को कैसे संतुलित करती है और क्या मौजूदा गठबंधन कायम रह पाएगा या कोई नई राजनीतिक हलचल देखने को मिलेगी.