सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. आरोपी रिया चक्रवर्ती की कुछ वॉट्सऐप चैट सामने आई हैं, जिनमें ड्रग्स की बातें की जा रही हैं. इस पूरे केस में ड्रग्स की एंट्री होने पर हर कोई हैरान है. वहीं, बॉलीवुड को लेकर भी बयानबाजी शुरू हो गई है. अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने बॉलीवुड स्टार्स के ड्रग्स कनेक्शन की जांच की मांग की है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने पीएम मोदी से मामले की जांच ड्रग कंट्रोल ब्यूरो से कराने की मांग की है. सिरसा ने ये भी दावा किया है कि उन्होंने पिछले साल महाराष्ट्र सरकार को खत लिखा था. उन्होंने फिल्म स्टार्स के ड्रग कनेक्शन में जांच की मांग की थी. मनजिंदर सिंह सिरसा ने अब बॉलीवुड सितारों के ड्रग कनेक्शन में जांच शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखा है.
ये भी पढ़ें- सुशांत का परिवार कभी भी ले सकता है अंकिता के आधे फ्लैट पर कब्जा! जानिए कानूनी एंगल
चैट से हुआ ड्रग्स का खुलासा
दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और एक्स मैनेजर श्रुति मोदी के बीच की एक चैट सामने आई है, जिसमें कई बातों का खुलासा हुआ है. 19 जनवरी, 2020 को हुई इस बातचीत में कहा गया कि आज सुबह वो रो रहा था और सिद्धु को वापस जाने को कहा. वो मदद मांग रहा है और इलाज करवाएगा. चैट में आगे कहा गया कि अगर उसे DID, तो डॉक्टर्स से सही दवाई लेंगे. वो कह रहा है कि तुम मेरा इतना ख्याल रख रहे हो, फिर भी वो ठीक नहीं हो रहा. उसे वीड लेना बिल्कुल बंद करना होगा, वो बोल रहा था कि उसने कल से छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें- सुशांत केस में वॉट्सऐप चैट ने खोले कई राज, कल से अबतक ड्रग्स को लेकर हुए ये खुलासे